फोनपे में The receiver has reached the limit on the number of payments they can receive in 24 hours एरर का क्या मतलब है ?

Phonepe the receiver has reached the limit on the number of payments they can receive in 24 hours

फोनपे भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले यूपीआई ऐप्स में से एक है, आप भी फोनपे का इस्तेमाल जरूर करते होंगे। फोनपे का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के सामने अक्सर कई प्रकार की एरर्स और प्रॉब्लम्स आती रहती है। ऐसी ही एक एरर है जो कि कई बार हमें फोनपे में देखने को मिलती है जो कि कुछ इस प्रकार है The receiver has reached the limit on the number of payments they can receive in 24 hours

इस लेख में हम यही जानेंगे कि फोनपे में इस एरर का क्या मतलब होता है ? यह एरर कब आती है क्यों आती है ? तथा इसका सॉल्यूशन क्या है ?

The receiver has reached the limit on the number of payments they can receive in 24 hours


फोनपे में The receiver has reached the limit on the number of payments they can receive in 24 hours एरर का क्या मतलब है ?

इस एरर का मतलब है कि आप जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं उसने 24 घंटों में टोटल जितने यूपीआई पेमेंट्स प्राप्त हो सकते हैं उतने प्राप्त कर लिए हैं इसलिए अभी आप इस नंबर पर पैसे नहीं भेज सकते है इसकी लिमिट पूरी हो चुकी है, आप 24 घंटे के बाद कोशिश कर सकते हैं।


फोनपे में यह एरर कब और क्यों आती है ?

फोनपे ने अपने यूजर्स के लिए कई प्रकार की लिमिट सेट कर रखी है जिनमें से एक लिमिट यह भी है कि आप 24 घंटों में कितनी बार upi से पेमेंट प्राप्त कर सकते हैं। जब यूजर इस लिमिट तक यूपीआई से पेमेंट प्राप्त कर लेता है तो उसके बाद यह एरर आने लग जाती है।


फोनपे में इस एरर का सॉल्यूशन क्या है ?

सबसे पहले तो आप यह समझ लीजिए कि फोनपे में यह जो समस्या आ रही है यह आपके फोनपे एकाकांट की वजह से नहीं आ रही है बल्कि जिसको आप पैसे भेज रहे है उसके अकाउंट की वजह से आ रही है। इसलिए आपको ये सोचने की जरूरत नहीं की आपके फोन में कोई समस्या है।

अगर हम बात करें इसके समाधान की तो इसके दो सॉल्यूशन हो सकते हैं। सबसे पहला तो यही है कि आपको 24 घंटे का इंतजार करना है और 24 घंटे के बाद आप उस व्यक्ति को उसी के अकाउंट पर पैसे भेज सकते हैं। 

दूसरा अगर आपको अभी के अभी पैसे भेजने हैं तो जिस व्यक्ति को आप पैसे भेज रहे हैं आप उसे बोले कि वह आपको किसी दूसरे बैंक अकाउंट की यूपीआई आईडी भेजें, फिर आप उस दूसरे व्यक्ति की यूपीई आईडी पर पैसे भेज सकते हैं।


FAQ

Phonepe पर एक दिन में कितने UPI पेमेंट प्राप्त कर सकते है ?

फोनपे पर एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 20 पेमेंट प्राप्त किए जा सकते है।

फोनपे पर 24 घंटों में कितने पैसे प्राप्त किए जा सकते है ?

फोनपे पर एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 1,00,000 रुपए तक का पेमेंट प्राप्त किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ