Phonepe Protect Activated का मतलब क्या है ? इस एरर को बंद कैसे करे

Phonepe Protect Activated Problem || you're safe with phonepe we're stopping this payment for your security ka matlab kya hai hindi me

Phonepe पर पैसे भेजते समय आज कल एक नई समस्या आ रही है। जब हम किसी को पैसे भेजने की कोशिश करते है तो हमारे सामने Phonepe Protect Activated, you're safe with phonepe we're stopping this payment for your security इस प्रकार की एक एरर आने लगती है। तो इस लेख में इसी के बारे में बात करेंगे कि फोनपे पर Phonepe Protect Activated क्या है ? यह प्रॉब्लम कब और क्यों आती है ? इस एरर को बंद कैसे करे ? 

Phonepe Protect Activated Problem || you're safe with phonepe we're stopping this payment for your security ka matlab kya hai hindi me


Phonepe Protect Activated क्या है ?

Phonepe Protect Activated फोनपे का एक सिक्योरिटी सिस्टम है जो कि कई बार ऑटोमेटिक ही एक्टिव हो जाता है। जब फोनपे के सिक्योरिटी सिस्टम को किसी ट्रांजैक्शन को लेकर किसी भी प्रकार का डाउट होता है कि इस ट्रांजैक्शन से किसी यूज़र के साथ फ्रॉड हो सकता है तो फोनपे उस ट्रांजैक्शन को रोक देता है तथा इस प्रकार का एरर मैसेज शो करता है।


Phonepe Protect Activated का मतलब क्या होता है ?

जब फोनपे को लगता है कि कोई खास ट्रांजैक्शन करने से आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है तो फोनपे का यह सिक्योरिटी सिस्टम एक्टिव हो जाता है और आपकी उस ट्रांजैक्शन को रोक देता है। उस समय आपको यह एरर मैसेज दिखाया जाता है और बताया जाता है कि फोनपे में प्रोटेक्टेड सुरक्षा मोड चालू हो गया है आप फोनपे के साथ एकदम सुरक्षित हैं।


Phonepe Protect Activated एरर कब और क्यों आती है ?

वैसे तो ये एरर फोनपे के सिक्योरिटी सिस्टम के द्वारा ऑटोमेटिक ही जनरेट की जाती है लेकिन फिर भी कुछ मुख्य कारण है जिनकी वजह से यह समस्या आती है जैसे

> जब आपको फोनपे पर कोई पैसे भेजे और आप तुरंत उसको वापस पैसे भेजने की कोशिश करते हैं तभी यह समस्या आ सकती है।

> अगर आप फोनपे पर किसी व्यक्ति से चैट कर रहे हैं और फिर आप उसे पैसे भेजेंगे तो यह एरर आ सकती है।

> अगर किसी नंबर को फोनपे पर बार-बार रिपोर्ट या ब्लॉक किया गया है और आप उस नंबर पर पैसे भेजने की कोशिश करेंगे तब भी यह एरर आ सकती है।

> अगर किसी नंबर पर बहुत ज्यादा फोनपे से पेमेंट प्राप्त हुआ है तब भी एरर आ सकती है।


Phonepe Protect Activated को बंद कैसे करे ?

फोनपे में जब भी इस प्रकार की एरर आती है तो इसको डायरेक्टली बंद करने का कोई भी ऑप्शन मौजूद नहीं है, लेकिन कुछ तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इस समस्या से बच तक सकते हैं या दूसरे शब्दों में कहें तो इस एरर के आने के बाद भी आप पैसे भेज सकते हैं। तो इसके लिए आपके पास मुख्य रूप से दो ही ऑप्शन है।

पहला:- आप जो अमाउंट भेजने की कोशिश कर रहे हैं आप उससे कम अमाउंट भेज कर ट्राय करें, फिर यह समस्या नहीं आएगी। अगर छोटी अमाउंट डालने के बाद भी यह एरर आए तो आप उससे भी छोटी अमाउंट डालकर ट्राई करें।

दूसरा तरीका:- आप फोनपे की जगह किसी दूसरे upi ऐप जैसे कि पेटीएम या गूगल पे का इस्तेमाल करके उस नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ