Whatsapp video call me apna background kaise change kare, blur background during whatsapp video call
Whatsapp में अभी हाल ही में एक बहुत बड़ा अपडेट आया है जिसका इंतजार यूजर्स काफी लंबे समय से कर रहे थे। व्हाट्सएप में अभी हम वीडियो कॉल पर बात करते समय अपना खुद का बैकग्राउंड blur कर सकते हैं, इसके अलावा अगर हमें अपना बैकग्राउंड बदलना हो तो हम वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड बदल भी सकते हैं।
तो अगर आपको भी इस फीचर का इंतजार था तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है। व्हाट्सएप में अभी वीडियो कॉल के समय बैकग्राउंड बदलने वाला फीचर आ चुका है। इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि व्हाट्सएप वीडियो कॉल में अपना बैकग्राउंड कैसे बदले ?
Whatsapp वीडियो कॉल में अपना खुद का बैकग्राउंड कैसे बदले ?
> इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा। क्योंकि यह फीचर व्हाट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में ही मिलेगा। इसलिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट करना है। आप नीचे लिंक पर क्लिक करके अभी व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं।
> इसके बाद आप जिसे वीडियो कॉल करना चाहे उसे वीडियो कॉल करें।
> अभी आपको एक Effect आइकॉन मिलेगा, आपको इस आइकन पर क्लिक करना है।
> फिर आपको नीचे की तरफ तीन ऑप्शन मिलेंगे। आपको Background ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
> अभी नीचे आपको कई प्रकार के अलग-अलग बैकग्राउंड मिल जाएंगे। इनमें से जिस बैकग्राउंड को आप सेलेक्ट करेंगे आपका बैकग्राउंड वही हो जाएगा।
Whatsapp वीडियो कॉल में अपना बैकग्राउंड Blur कैसे करें ?
> अगर आप whatsapp वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड सिर्फ blur करना चाहते हैं तो इसके लिए भी सेम प्रक्रिया है। आपको व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल लगाने के बाद इफेक्ट आइकॉन पर क्लिक करके बैकग्राउंड ऑप्शन पर क्लिक करना है।
> उसके बाद सबसे पहले आपको Blur ऑप्शन ही मिलेगा।
> जब आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेते हैं तो उसके बाद आपका बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है।
इस प्रकार से आप व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान अपना बैकग्राउंड ब्लर या चेंज कर सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित अन्य कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ