Whatsapp call failed problem solution || whatsapp call failed problem ko thik kaise kare
Whatsapp कॉल को लेकर आजकल एक नई समस्या सामने आ रही है। जब हम व्हाट्सएप पर अपने किसी कांटेक्ट को कॉल करते हैं तो कॉल कुछ देर के बाद कट हो जाता है और हमें call failed दिखता है जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
तो आज के इस लेख में हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे कि आखिर व्हाट्सएप पर कॉल फेल्ड कब और क्यों हो जाता है ? तथा whatsapp call failed प्रॉब्लम को ठीक कैसे करते हैं ? तो चलिए हम बारी-बारी से इन दोनों सवालों के जवाब जान लेते हैं।
Whatsapp Call Failed क्यों होता है ?
Whatsapp पर एक फीचर है जिसकी मदद से हम अपनी व्हाट्सएप चैट को खोए बिना ही अपने मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं। जब कोई यूजर इस फीचर की मदद से अपने व्हाट्सएप नंबर चेंज करता है तो उसकी सारी व्हाट्सएप चैट वैसी की वैसी रह जाती है और उसके जितने भी कॉन्टैक्ट्स होते हैं उन सभी के पास मैसेज चला जाता है कि इस यूज़र ने अपने व्हाट्सएप नंबर चेंज कर लिए हैं।
अगर आप के किसी कॉन्टैक्ट में call failed आ रहा है तो आप उसकी चैट में सबसे ऊपर यह मैसेज देख सकते हैं। Whatsapp contact changed their phone number to a new number Tap to message or add the new number
Call failed होने का कारण यही होता है कि उस यूज़र ने अपने व्हाट्सएप नंबर चेंज कर लिए हैं और आप अभी भी उसके पुराने व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए कॉल बार-बार फेल हो रहा है। अभी उसको कॉल करने के लिए आपको इस प्रॉब्लम को ठीक करना होगा।
Whatsapp Call Failed प्रॉब्लम को ठीक कैसे करें ?
इस प्रॉब्लम को ठीक करना बहुत ही आसान है। जिस कॉन्टैक्ट को कॉल करने पर call failed हो रहा है आप उसके नए वाले व्हाट्सएप नंबर ऐड कर लीजिए फिर यह दिक्कत नहीं आएगी। उस कांटेक्ट के नए वाले नंबर भी आपको नीचे बताए गए तरीके से ऐड करने है।
> इसके लिए सबसे पहले आपको उस व्यक्ति की चैट ओपन करनी है और उसमें दिखाई दे रहे इस मैसेज पर क्लिक करना है।
> उसके बाद Add to Contacts पर क्लिक करना है।
> फिर आपके फोन की Contact ऐप ओपन हो जाएगी, इसमें New Contact पर क्लिक करे।
> अभी आप उस व्यक्ति का नाम और उसके नए वाले नंबर आ जाएंगे आप इन्हें सेव कर लीजिए।
बस इतना करते ही उसके नए नंबर आपके व्हाट्सएप में ऐड हो। अभी आप कॉल करके ट्राई कर सकते हैं आपका कॉल फेल्ड नहीं होगा।
इस प्रकार से आप व्हाट्सएप पर आने वाली इस प्रॉब्लम call failed प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर व्हाट्सएप से संबंधित आपको अन्य कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।
0 टिप्पणियाँ