How to change jio air fiber password:- जब से जिओ एयर फाइबर लॉन्च हुआ है तब से हर कोई जियो का 5G एयर फाइबर कनेक्शन ले रहा है। अगर आपने भी अभी हाल ही में जियो एयर फाइबर लगवाया है तो आपके मन में सबसे पहली चीज यही आ रही होगी कि jio air fiber ke password kaise badle ? वह इसलिए क्योंकि वाई-फाई के पासवर्ड प्राइवेट रखना बहुत जरूरी है। अगर एयर फाइबर से बहुत ज्यादा डिवाइस कनेक्ट हो जाए तो इससे एयर फाइबर की स्पीड स्लो हो जाती हैं और इंटरनेट डाटा भी ज्यादा यूज होगा।
इसलिए अगर आपने शुरू शुरू में अपने जिओ एयर फाइबर के पासवर्ड अपने दोस्तों या आस पड़ोस के लोगों को भी बता दिए हैं या आपके एयर फाइबर के पासवर्ड बहुत आसान है और इसलिए आप अपने एयर फाइबर के पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी बताएंगे कि मोबाइल से जियो एयर फाइबर के पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं ?
मोबाइल से जिओ एयर फाइबर के पासवर्ड कैसे बदले ?
मोबाइल से जियो एयर फाइबर के पासवर्ड बदलने की प्रक्रिया आपको उसी मोबाइल में करनी होगी जो मोबाइल फाइबर कनेक्शन लेते समय इस्तेमाल किया गया था।
> आपको सबसे पहले उस मोबाइल में My Jio ऐप ओपन करना है।
> फिर अपने मोबाइल नंबर के सामने दिख रहे एरो icon पर क्लिक करे।
> उसके बाद Switch Account पर क्लिक करना है।
> फिर आपको आपका एयर फाइबर कनेक्शन दिखाई देगा, इसको सेलेक्ट करें।
> फिर एयर फाइबर की सेटिंग आपके सामने ओपन होगी। थोड़ा नीचे जाने पर आपको WiFi Settings का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दीजिए।
> अभी आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।
> यहां पर आप पासवर्ड के सामने दिख रहे एडिट आईकॉन पर क्लिक करें। इसके बाद आप एक नया पासवर्ड क्रिएट कर सकते हैं। पासवर्ड क्रिएट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दीजिए।
अभी आपके जिओ एयर फाइबर के पासवर्ड बदल चुके हैं। आप चाहे तो एक बार अपने डिवाइस में वाईफाई को रिफ्रेश करके ट्राई कर सकते हैं।
इस प्रकार से आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही अपने जिओ एयर फाइबर के पासवर्ड बदल सकते हैं। अगर आपको इस प्रक्रिया जिओ एयर फाइबर में दूसरे पासवर्ड कैसे लगाए ? में किसी भी प्रकार की समस्या आती है या जियो एयर फाइबर से संबंधित आपका कोई अन्य सवाल हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ