How to remove microsoft account from bing app:- Bing माइक्रोसॉफ्ट कंपनी का एक सर्च इंजन है जिसका इस्तेमाल गूगल के बाद सबसे ज्यादा किया जाता है। Bing की मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसको हम अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं। Bing ऐप में जब हम किसी आईडी को एक बार लॉगिन कर लेते हैं और उसके बाद अगर हम उसे वापस लॉगआउट भी कर दे तो भी वह बीइंग ऐप में सेव रहती है। इसलिए जब भी हम Signout बटन पर क्लिक करते हैं तो हमें वह आईडी भी दिखाई देती है जिसको हमने पहले लॉगआउट किया था।
तो ऐसे में जो दोस्त एक से ज्यादा माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बीइंग ऐप में यूज करते हैं उनको समस्या आती है। उनमें से कई दोस्त यह चाहते हैं कि जिस अकाउंट को वह bing ऐप से लॉगआउट कर चुके है वह उस ऐप से पूरी तरह से रिमूव हो जाना चाहिए। अगर आप भी अपने मोबाइल में Bing ऐप से किसी अकाउंट को कंपलीटली रिमूव करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि माइक्रोसॉफ्ट बीइंग ऐप से किसी अकाउंट को लॉगआउट करके रिमूव कैसे करते हैं ?
Bing ऐप से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को रिमूव कैसे करें ?
Bing ऐप से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को लॉगआउट करना तो काफी आसान है। हम Sign Out बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से अकाउंट लॉग आउट कर सकते हैं। लेकिन मुख्य समस्या अकाउंट को रिमूव करने में आती है। Bing ऐप से अकाउंट रिमूव नहीं होता है और वैसे देखा जाए तो ऐसा कोई ऑप्शन भी नहीं है जिससे बीइंग ऐप से किसी अकाउंट को रिमूव किया जा सके।
किंतु हम आपको बताना चाहेंगे कि आप अपने मोबाइल में मौजूद बीइंग ऐप का डाटा क्लियर करके उसमे सेव अकाउंट को कंपलीटली रिमूव कर सकते हैं। किंतु यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप ऐप का डाटा क्लियर करते हैं तो उस ऐप में लॉगिन किए हुए सभी अकाउंट रिमूव हो जाएंगे। तो इस बात का ध्यान रखें और जो अकाउंट आप रेगुलर यूज करते हैं उन्हें आपको दोबारा से लॉगिन करना होगा। तो चलिए अभी हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताते हैं।
> सबसे पहले Bing ऐप के आइकॉन को थोड़ी देर टैप करके रखें।
> फिर आपको App Info या i का बटन मिलेगा इस पर क्लिक कर दे।
> फिर ऐसा पेज ओपन होगा।
> अभी आपको Storage & Cache या Data का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक कर दीजिए।
> इसके बाद Clear Storage या Clear Data ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।
> अभी Bing ऐप का सारा डाटा क्लियर हो जाएगा। अभी आप फिर से इस ऐप को ओपन करें और अपने उस अकाउंट को लॉगिन करें जिसे आप यूज करना चाहते हैं। अब आप देखेंगे की आपके बाकी सभी अकाउंट रिमूव हो चुके हैं और जो अकाउंट आपने अभी लॉगिन किया है सिर्फ वही इसमें दिखाई देगा।
इस प्रकार से आप बीइंग ऐप से माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं। अगर आपको इससे संबंधित अन्य कोई सवाल पूछना हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ