Phonepe unable to proceed error || we are unable to detect a sim card in your device. please insert a sim card or provide device state permissions and try again meaning in hindi,
मोबाइल के माध्यम से बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए वैसे तो कई बैंकिंग ऐप्स है लेकिन कुछ ऐप ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है, जिनमें फोनपे भी शामिल है। अगर आप भी अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के लिए फोनपे का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कई बार फोनपे में कई प्रकार की समस्या आती रहती होगी।
इस ब्लॉग पर हम फोनपे तथा बाकी UPI ऐप्स में आने वाली लगभग सभी समस्याओं के बारे में जानकारी देते हैं। इस लेख में भी हम फोन पर आने वाली we are unable to detect a sim card in your device. please insert a sim card or provide device state permissions and try again इस एरर के बारे में बात करने वाले हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फोनपे पर यह एरर क्यों आती है ? तथा इस एरर को ठीक कैसे करते हैं ?
Phonepe में We Are Unable To Detect A Sim Card in Your Device एरर क्यों आती है ?
फोनपे पर इस एरर के आने के सिर्फ दो ही कारण होते हैं।
पहला:- हमारे बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर लिंक है जब वह सिम कार्ड हमारे फोन में ना हो और हम फोनपे चलाने की कोशिश करें तब यह एरर आती है।
दूसरा:- जब हम फोनपे को पहली बार अपने फोन में इंस्टॉल करते हैं तब हमसे कई प्रकार की परमिशन मांगी जाती है, अगर हम तब किसी परमिशन को allow नहीं करते हैं तब यह समस्या आती है। तो इस एरर के आने के बस यही दो कारण होते है।
फोनपे में Please Insert A Sim Card Or Provide Device State Permissions And Try Again एरर को ठीक कैसे करें ?
इस एरर के कारण हम आपको ऊपर बता चुके हैं। अगर आप इन दोनों कमियों को पूरी कर देते हैं तो आपके सामने यह एरर नहीं आएगी। इसलिए सबसे पहले तो आपको यह चेक करना है कि आपके बैंक अकाउंट में लिंक सिम कार्ड आपके फोन में होनी चाहिए। फिर आपको फोनपे एप्लीकेशन को सारी परमिशन देनी होगी इसके लिए सबसे आसान तरीका तो यही है कि आप एक बार फोनपे ऐप को अपने मोबाइल से अनइनस्टॉल कर दीजिए। उसके बाद फिर से इंस्टॉल करें और इस बार आपसे जो भी परमिशन मांगे उन्हें अलाव कर दे।
इसके अलावा बिना ऐप को अनइनस्टॉल करें भी आप फोनपे ऐप में परमीशंस को आलो कर सकते हैं। इसके लिए आपको फोनपे एप आईकॉन को थोड़ी देर प्रेस करके रखना है। फिर आपको App Info का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
फिर आपको Permissions नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
फिर यहां पर जो भी परमिशन आपको दिखाई दे उन सभी को allow कर दें। आपको बस इतना करना है इसके बाद आप एक बार अपने फोन को स्विच ऑफ करके वापस ऑन करें और अभी आप ट्राई कर सकते हैं फोनपे में यह एरर नहीं आएगी।
Phonepe में we are unable to detect a sim card in your device. please insert a sim card or provide device state permissions and try again का मतलब क्या होता है ?
इस एरर का मतलब होता है कि "हम आपके डिवाइस में सिम कार्ड खोज पाने में असमर्थ है। कृपया अपने फोन में सिम कार्ड डालें या आपने phonepe ऐप को जो परमिशन नही दे रखी है वो परमिशन दे उसके बाद फिर से प्रयास करे"
अगर आपको फोनपे में we are unable to detect a sim card in your device इस एरर के अलावा कोई दूसरी समस्या आ रही हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपको उसका समाधान भी बता देंगे।
0 टिप्पणियाँ