How to solve automatic emergency call dial problem in android phone:- आज एक दोस्त का कमेंट आया कि सर जब मेरे एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन लॉक होती है और मैं अपने मोबाइल का पावर बटन दबाकर रखता हूं या जब पावर बटन को दो-तीन बार लगातार दबाता हूं तो मेरे फोन में ऑटोमेटिक ही इमरजेंसी को लग जाता है। तो आखिर मोबाइल में ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल क्यों लग रहा है ? तथा इस ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल डायलिंग को बंद कैसे करते हैं ? इसके बारे में बताएं।
तो अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो यह लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसमें हम आपको इस प्रॉब्लम के आने का कारण तो बताएंगे ही साथ ही में इसका समाधान भी बताएंगे।
एंड्राइड मोबाइल में ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल क्यों लगता है ?
एंड्राइड मोबाइल की सेटिंग्स में SOS या Emergency नाम से एक फीचर होता है जिसको चालू करने के बाद हम मोबाइल लॉक होने पर भी सिर्फ मोबाइल के पावर बटन या वॉल्यूम बटन का इस्तेमाल करके अपने एमरजैंसी कॉन्टैक्ट्स को कॉल कर सकते हैं। जब एंड्राइड मोबाइल में यह इमरजेंसी या SOS कॉल सेटिंग चालू होती है तब मोबाइल स्क्रीन लॉक होने पर भी इस प्रकार से इमरजेंसी कॉल लग जाता है। अगर आप इस ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल को बंद करना चाहे तो कर सकते हैं।
मोबाइल में ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल्स को बंद कैसे करे ?
> इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल की Settings में जाना है और SOS कॉल सेटिंग को ढूंढना है। आप चाहे तो सेटिंग्स में मौजूद सर्च बटन पर क्लिक करके SOS लिख कर सर्च कर सकते है आपको यह सेटिंग मिल जाएगी।
> इसके बाद आप इस सेटिंग को सेलेक्ट करें और इसको बंद कर दें।
> अभी आप अपने मोबाइल की स्क्रीन लॉक करके और पाॅवर बटन को प्रेस करके चेक कर सकते हैं अब आपके मोबाइल में पावर बटन दबाने से इमरजेंसी कॉल नहीं लगेगी। इस प्रकार से आप एंड्रॉयड मोबाइल में पावर बटन दबाने से ऑटोमेटिक एमरजैंसी कॉल्स को बंद कर सकते हैं।
FAQ
एंड्राइड मोबाइल में ऑटोमेटिक एमरजैंसी कॉल्स को बंद करने का तरीका क्या है ?
आप अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर SOS Call या Emergency कॉल सेटिंग को बंद कर दीजिए। फिर ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल लगना बंद हो जाएगा।
मोबाइल लॉक होने पर भी पावर बटन दबाने से इमरजेंसी कॉल लग जाता है क्या करें ?
जब मोबाइल में SOS Call सेटिंग चालू होती है तब स्क्रीन लॉक होने पर भी इमरजेंसी कॉल लग जाता है। आप इस सेटिंग को बंद कर दीजिए फिर ऑटोमेटिक इमरजेंसी कॉल नहीं लगेगा।
0 टिप्पणियाँ