How to Solve Your bank has blocked or frozen your account problem in Phonepe:- फोनपे चलाने वाले यूजर्स को अक्सर कई प्रकार की एरर और प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। आज इस लेख में हम फोन पर आने वाली एक ऐसी ही एरर के बारे में बात करने वाले हैं जो कि अक्सर यूजर्स के सामने आ जाती है वह एरर है Your bank has blocked or frozen your account. Please contact your bank for more information.
बहुत सी बार जब हम फोनपे से किसी को पैसे भेजते हैं तो हमारे सामने यह एरर आ जाती है। आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे कि फोनपे पर Your bank has blocked or frozen your account एरर क्यों आती है ? तथा इस प्रॉब्लम को ठीक कैसे करते हैं ? तो चलिए सबसे पहले इस एरर का मतलब जानते हैं
Your Bank Has Blocked Or Frozen Your Account का मतलब क्या है ?
अगर हम इस एरर का हिंदी अनुवाद करें तो आपको इसका मतलब आसानी से समझ में आ जाएगा। इस एरर का मतलब है कि आपकी बैंक ने आपके अकाउंट को फ्रिज या ब्लॉक कर दिया है। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको अपनी बैंक से संपर्क करना पड़ेगा।
फोनपे में Your Bank Has Blocked Or Frozen Your Account एरर क्यों आती है ?
बहुत सी बार बैंक अपने यूजर्स के अकाउंट को कुछ समय के लिए ब्लॉक या फ्रीज कर देता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि अगर ग्राहक के अकाउंट की केवाईसी नहीं की हुई है तो उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया जाता है। इसके अलावा कई बार अगर किसी ग्राहक के बैंक अकाउंट से अनयूजुअल ट्रांजैक्शन लगातार हो रही हो या किसी एक ही अकाउंट पर बार-बार पैसे सेंड किए जा रहे हो तब भी अकाउंट को फ्रीज कर सकता है। इसके अलावा और भी कई रीजन होते हैं, अगर आपका अकाउंट फ्रीज हुआ है तो उसका रीजन पता करने के लिए आपको अपनी बैंक में जाना पड़ेगा।
Phonepe में Your Bank Has Blocked Or Frozen Your Account प्रॉब्लम को ठीक कैसे करते हैं ?
अभी बात आती है इस प्रॉब्लम को ठीक करने की। अगर फोनेपे चलाते समय आपके सामने यह एरर आ रही है तो इसका मतलब साफ है कि फोनपे में कोई भी प्रॉब्लम नहीं है, बैंक ने आपके अकाउंट को फ्रीज कर दिया है। इसलिए अगर आप इस प्रॉब्लम को ठीक करना चाहते हैं तो आपको अपनी बैंक में जाना होगा और उन्हें बताना होगा कि आपके अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। अगर आप अपने अकाउंट को वापस चालू करवाना चाहते हैं तो बैंक वाले आपसे एक छोटा सा फॉर्म भरवाएंगे। उसके बाद आपके अकाउंट को वापस चालू कर दिया जाएगा और फोनपे में आने वाली यह प्रॉब्लम ठीक हो जाएगी।
तो इस प्रकार से आप फोनपे में आने वाली इस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं। अगर आपको इसके अलावा भी फोनपे में कोई प्रॉब्लम आ रही हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी सहायता जरुर करेंगे।
0 टिप्पणियाँ