लेकिन स्मार्टफोन के आने के बाद कांटेक्ट नंबर तथा ऐसे ही बाकी अन्य मोबाइल सेवाओं में काफी सुधार देखा गया है। अगर हमारे पास स्मार्टफोन हो तो हम हमारे सारे कांटेक्ट नंबर अपनी जीमेल आईडी में सेव कर सकते हैं। उसके बाद अगर हमारा मोबाइल कभी खराब हो जाए या गुम भी हो जाए तो हम दूसरे फोन में अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करके अपने सारे कांटेक्ट नंबर रिकवर कर सकते हैं क्योंकि जिस भी मोबाइल में हम अपनी जीमेल आईडी लॉगिन करते हैं उसमें हमारे सारे कांटेक्ट नंबर अपने आप ही आ जाते हैं।
खैर यह फीचर तो हमें स्मार्टफोन में मिलता है, लेकिन अगर आप या आपके घर में कोई सदस्य अभी भी कीपैड वाला मोबाइल यूज करता है और आप उस मोबाइल में अपने स्मार्टफोन या अपनी जीमेल आईडी के सारे कांटेक्ट नंबर उस कीपैड वाले मोबाइल में ट्रांसफर करना चाहते हैं या फिर किसी सिम कार्ड में अपनी जीमेल आईडी और स्मार्टफोन के कांटेक्ट नंबर कॉपी करना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं ? यही इस लेख में हम आपको बताएंगे।
यहां बताए गए तरीके से आप न सिर्फ अपने मोबाइल के बल्कि अपनी जीमेल आईडी के सारे कांटेक्ट नंबर अपनी सिम कार्ड में कॉपी कर सकते हैं। उसके बाद आप चाहे उस सिम कार्ड को किसी कीपैड वाले मोबाइल में डालें या फिर किसी दूसरे मोबाइल में आपके सारे कांटेक्ट नंबर उस फोन में भी चले जाएंगे। तो चलिए अभी आपको जीमेल आईडी के कांटेक्ट नंबर सिम में ट्रांसफर कैसे करें ? पूरी प्रोसेस हिंदी में बताते हैं।
मोबाइल और Gmail ID के कांटेक्ट नंबर सिम में कॉपी कैसे करें ?
> इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड मोबाइल में एक एप्लीकेशन इनस्टॉल करनी पड़ेगी इसका नाम Copy to Sim Card है। आप प्ले स्टोर में जाकर सर्च करके इस ऐप को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा अभी नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके भी आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं।
> ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें। आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उन्हें अलाव करें। फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
> यहां पर आपको Contacts on Sim Card और Contacts on Phone यह दो ऑप्शन मिलते हैं। सिम कार्ड वाले सेक्शन में आपको वह कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे जो कि आपकी सिम कार्ड में सेव है और फोन कांटेक्ट नंबर सेक्शन में आपको वह कांटेक्ट नंबर दिखाई देंगे जो कि आपके फोन तथा जीमेल आईडी में सेव हैं।
> यहां आपको Contacts on Phone ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने आपके फोन तथा जीमेल आईडी में सेव सभी कांटेक्ट नंबरों की लिस्ट ओपन हो जाएगी।
> इस लिस्ट में से आप जिस जिस नंबर को सिम कार्ड में कॉपी करना चाहते हैं उन्हें सेलेक्ट कर ले। उसके बाद नीचे Copy बटन पर क्लिक करें। बस इतना करते ही आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए सारे कांटेक्ट नंबर सिम कार्ड में कॉपी हो जाएंगे। अभी आप चाहे तो उस सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर देख सकते हैं उस दूसरे मोबाइल में आपके सारे कांटेक्ट नंबर आ जाएंगे।
नोट:- यहां आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है, अगर आपके मोबाइल में दो सिम कार्ड है तो जब आप यह प्रक्रिया करें तो आप अपनी दूसरी सिम कार्ड को बंद कर दें या एक बार मोबाइल से बाहर निकाल ले और जिस सिम कार्ड में आप कांटेक्ट नंबर कॉपी करना चाहते हैं सिर्फ वही मोबाइल में चालू रखें, नहीं तो आपकी दूसरी सिम कार्ड में भी कांटेक्ट नंबर कॉपी हो सकते हैं।
FAQ
क्या हम फोन और जीमेल के कॉन्टैक्ट नंबर सिम में कॉपी कर सकते है ?
हां
जीमेल के कांटेक्ट नंबर सिम में कैसे डाले ?
इस आर्टिकल में हमने एक ऐप के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपनी जीमेल के सारे कांटेक्ट नंबर सिम में कॉपी कर सकते हैं।
जीमेल आईडी के कांटेक्ट नंबर सिम में कॉपी करने वाला ऐप कौनसा है ?
Copy to Sim Card ऐप से हम जीमेल के कॉन्टैक्ट नंबर सिम में कॉपी कर सकते है।
तो इस प्रकार से आप अपने मोबाइल तथा जीमेल आईडी के सारे कांटेक्ट नंबर अपनी सिम कार्ड में कॉपी कर सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी mobile aur Gmail id ke contact number sim card me transfer kaise kare ? पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।
0 टिप्पणियाँ