सोसाइटी या ट्रस्ट का पैन कार्ड कैसे बनाएं ?

How to Make PAN Card of Society or Trust Full Information in Hindi : - दोस्तों अगर आप में से कोई व्यक्ति ट्रस्ट, फर्म या सोसाइटी का संचालन करता है या चलाता है तो उसे कभी ना कभी अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म के लिए पैन कार्ड बनाने की जरूरत जरूर पड़ेगी। तो किस तरह से आप अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म के लिए पैन कार्ड बनाएंगे ? इसके बारे में हम आपको इस ब्लॉग में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। तो आप इस ब्लॉग को शुरू से लेकर के अंत तक जरूर पढ़िएगा। ताकि आपको सोसाइटी या ट्रस्ट का पेन कार्ड कैसे बनाएं ? इससे संबंधित जानकारी मिल जाए। 


सोसाइटी या ट्रस्ट का पैन कार्ड कैसे बनाएं ? 

अगर आप में से कोई सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म चला रहा है या चलाने की सोच रहा है तो आपको अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म के लिए पैन कार्ड की जरूरत जरूर पड़ेगी। तो आप पैन कार्ड बनाने के लिए किस तरह से फॉर्म अप्लाई करेंगे ? उसका प्रोसेस हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म का पेन कार्ड बनाने का यह प्रोसेस आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी ईमित्र सेंटर या सीएससी सेंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही आपको कोई अलग से चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा। बस आपका केवल पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए ₹107 का टोकन जरूर कटता है। जिसे आप ऑनलाइन माध्यम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या यूपीआइ के थ्रू पेमेंट कर सकते हैं। 

बेसिकली जब भी आप किसी सीएससी सेंटर या कोई अन्य सेंटर पर सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म का पेन कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं तो वहां पर आपसे ₹250 से लेकर ₹300 चार्ज किए जाते हैं। लेकिन अगर आप खुद ही पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपके लगभग 107 रुपए से 110 रुपए ही लगते हैं। 


सोसाइटी या ट्रस्ट का पेन कार्ड बनाने का प्रोसेस : - 

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी भी ब्राउज़र को ओपन करें। 

2. अभी ब्राउज़र के सर्च बॉक्स में Pan Card Apply टाइप करके सर्च करें। 

3. इसके बाद आपके सामने onlineservices.nsdl.com की ऑफिशल वेबसाइट ओपन हो जाएगी इस पर क्लिक करें।

4. फिर अगले पेज में आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पैन कार्ड बनाने से संबंधित इनफॉरमेशन भरनी होगी। 


जैसे : - सबसे पहले आपको एप्लीकेशन टाइप में New Pan Indian Citizen ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। 

Category - इसमें आपको काफी सारी कैटेगरी मिल जाएगी जिनमें से अगर आपकी कोई सोसाइटी या कोई संस्था हैं और उसके लिए आप पैन कार्ड बना रहे हैं तो यहां पर आप Association of Person सेलेक्ट करें। या फिर आप किसी ट्रस्ट व फर्म के लिए पैन कार्ड बनवा रहे है तो उसके अकॉर्डिंग आप Trust व Firm सलेक्ट करें। 

Title - इसमें आप M/S सेलेक्ट करें। 

इसके बाद यहां पर आप सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म का नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें

Date Of Birth - आपने अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म को किस दिनांक को शुरू किया था वह डेट यहां पर डालें।

फिर नीचे आप टर्मस एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके कैप्चा कोड डाल करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें। 

5. फिर आपके द्वारा एप्लीकेशन को सम्मिट करते ही आपके सामने एक टोकन नंबर जनरेट हो करके आ जाएंगे। इस टोकन नंबर को आप कहीं पर नोट करके रख लीजिएगा क्योंकि आगे आपको यह टोकन नंबर काम में आएगा। 

इसके बाद आप Continue With Pan Application Form ऑप्शन पर क्लिक करें। 

इसके बाद अगले पेज में Forward Application Documents Physically का ऑप्शन पहले से ही सेलेक्ट किया हुआ मिलेगा। 

6. इसके बाद Source Of Income में आपकी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म का कोई इनकम सोर्स है तो वह सेलेक्ट करें अन्यथा No Income ऑप्शन सेलेक्ट करें। 

इसके बाद आपको कम्युनिकेशन ऐड्रेस कौन सा रखना है रेसीडेंसी या ऑफिस वाला वह सेलेक्ट करें। अभी आप अपना रेजिडेंस एड्रेस या ऑफिस एड्रेस कंप्लीट रूप से दर्ज करें।

इसके बाद कंट्री कोड सेलेक्ट करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें। 

7. अभी आपको यहां पर Ao Number, Ao Type, Ao Code और  Range Code डालना होगा जिसके लिए आप यहां पर Indian Citizen सेलेक्ट करके अपने राज्य का नाम और शहर का नाम सेलेक्ट करें। फिर आपको यहां पर Ao कोड सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद Next ऑप्शन पर क्लिक करें। 

8. इसके बाद आपको अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म से संबंधित आईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट देना होगा। यहां पर आप जिस भी प्रकार का डॉक्यूमेंट देना चाहते है वह यहां से सेलेक्ट करें। 

यहां पर आप authorised signatory ऑप्शन सेलेक्ट करके नाम डालें। मतलब जिस किसी का भी सिग्नेचर लगता है उसका नाम यहां पर डालें।

इसके बाद यहां पर आप Place और जिस भी डेट को आप फॉर्म भर रहे हैं वह डेट दर्ज करके Submit ऑप्शन पर क्लिक करें। 

9. इसके बाद आपके सामने कंपलीट एप्लीकेशन आ जाएगी जिसमें आप ये चेक कर सकते हैं कि आपके द्वारा भरी गई इंफॉर्मेशन सही है या नहीं। अगर आपके द्वारा भरी गई इंफॉर्मेशन कहीं पर गलत हो गई है तो उसे आप एडिट भी कर सकते हैं। फिर आपको यह लगता है कि आपके द्वारा भरी गई इंफॉर्मेशन सही है तो आप Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।

10. अभी आपको यहां पर पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के लिए आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे उनमें से आप अपने अनुसार पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें। 

यहां पर आपको ₹107 का पेमेंट करना होगा जो आपके सामने आ जाएगा। इसी के साथ ही आपको फिजिकल पैन कार्ड और डिजिटल पेन कार्ड भी मिलेगा। डिजिटल पेन कार्ड आपकी ईमेल आईडी पर सेंड कर दिया जाएगा और फिजिकल पैन कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा। 

इसके बाद यहां पर आप टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके Proceed to Payment ऑप्शन पर क्लिक करें।

11. इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे की ऑफिशल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा वहां पर आपको पेमेंट करने के लिए कई तरह के ऑप्शन मिलेंगे उनमें से आपको अपने अनुसार पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर लेना हैं।

12. इसके बाद आपके सामने पेमेंट रिसिप्ट आ जाएगी Continue ऑप्शन पर क्लिक करें। 

13. अभी आपको अपनी एप्लीकेशन जनरेट करनी होगी। जिसके लिए आप Generate And Print ऑप्शन पर क्लिक करें। 

14. फिर आपके सामने एप्लीकेशन जनरेट हो करके आ जाएगी। बेसिकली यहां पर PDF लोक हुई रहती है इस पीडीएफ को अनलॉक करने के लिए डेट डालें। मतलब आपने एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय जो भी Date डाली थी वही डेट यहां पर डालें और आपकी PDF File अनलॉक हो जाएगी। 

15. इसके बाद इस पीडीएफ फाइल को आप डाउनलोड करके प्रिंट कर लीजिएगा। इस पीडीएफ फाइल को प्रिंट करने के बाद आपको दो एप्लीकेशन फॉर्म मिलेंगे। जिस पर आपको दो जगह पर सिग्नेचर करने होंगे और इसी के साथ ही आप अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म का स्टांप लगाएंगे। 

फिर इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आपको अपनी सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म की एक कॉपी अटैच करनी होगी। 

फिर यह एप्लीकेशन फॉर्म और साथ में अटैच की हुई सोसाइटी, ट्रस्ट या फर्म की कॉपी को पैन कार्ड के हेड ऑफिस के एड्रेस पर बाय पोस्ट सेंड करना होगा। 

Address - 4th Floor, Sterling, Plot No. 341, Servey No. 997/8, Modal Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune - 411016.

इस एड्रेस पर आपको By Post अपनी एप्लीकेशन फॉर्म भेजनी होगी। इसके अलावा आप अपनी एप्लीकेशन फॉर्म को किसी नजदीकी एनएसडीएल ऑफिस में जाकर के भी भेज सकते हैं। 

फिर आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर आपका डिजिटल पेन कार्ड सेंड कर दिया जाएगा और इसी के साथ ही आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर बाय पोस्ट फिजिकल पैन कार्ड मिल जाएगा। 


FAQ

क्या सोसायटी या ट्रस्ट का पैन कार्ड बनाना जरूरी होता है ?

जी हां जिस प्रकार एक आम आदमी का पैन कार्ड जरूरी होता है उसी प्रकार से हर एक सोसायटी, ट्रस्ट और कंपनी का पैन कार्ड बनाना जरूरी होता है।

सोसायटी या ट्रस्ट का पैन कार्ड बनाने के कितने पैसे लगते है ?

सोसायटी या ट्रस्ट का पैन कार्ड बनवाने के लिए लगभग 105 से 110 रुपए लगते है।

सोसायटी या ट्रस्ट का पैन कार्ड कौनसी वेबसाइट पर बनता है ?

आप NSDL या UTI की वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड बना सकते है।

तो इस तरह से आप भी अपनी सोसाइटी या किसी ट्रस्ट का पैन कार्ड बनवा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी society aur trust pancard kaise bnaye in hindi ? पसंद आती है तो आप अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ