Onecode App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ?

How to earn money from onecode app : - दोस्तों आज हम आपको पैसे कमाने का एक ऐसा unique तरीका बताने वाले हैं। जिसे आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर से घर बैठे कर सकते हैं। जिसके लिए आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा। बिना किसी इन्वेस्ट किए अपने घर बैठे पैसा कमा सकेंगे। 

आपने यह तो सुना ही होगा कि ज्यादातर कंपनियां अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए या अपनी कंपनी का प्रमोशन करने के लिए कुछ न कुछ ऐसे तरीके अपनाती है। जिसके कारण उनकी कंपनी का प्रमोशन हो सके। यानी कि ज्यादा से ज्यादा यूजरस उस कंपनी से अटैच हो सके। इसके लिए कंपनी Reffer and earn का प्रोग्राम चलाती है। जिसके जरिए कंपनी को प्रॉफिट होता हैं। 

Reffer and earn प्रोग्राम से जुड़कर के काफी लोग घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसी भी एप्लीकेशन है। जिसके अंदर आपको किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा। वहां पर बहुत सारी ऐसी कंपनी मिल जाएगी। जिनको रेफर कर के आप पैसे जनरेट कर सकते हैं। 

इस ऐप का नाम Onecode है। तो आइए जानते हैं Onecode app क्या है ? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं। इसके बारे में कंप्लीट जानकारी आज के इस ब्लाग में मिलने वाली हैं। 

Onecode App क्या है ? इससे पैसे कैसे कमाए ?


वनकोड एप क्या है ? What is Onecode app in Hindi

वन कोड एप एक पैसे कमाने का जरिया है। जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपने फ्रेंड या अपने रिलेटिव को रेफर करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं। 

अगर किसी व्यक्ति को डिमैट अकाउंट खुलवाना हो तो आप इस ऐप के जरिए रेफर करके उस व्यक्ति का डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं। और उसके पीछे आपको 300 से लेकर के ₹600 का कमीशन मिल जाता है। वैसे देखा जाए तो इस ऐप के अंदर आपको बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है। 


Onecode ऐप को डाउनलोड कैसे करें ? 

Onecode को एक्सेस करने के लिए आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

> सबसे पहले आप Onecode ऐप को अपने मोबाईल में डाऊनलोड कर लें। 

अभी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Download Onecode App

> इसके बाद में इस ऐप को ओपन करें।

> इसके बाद में आप अपनी लैंग्वेज सेलेक्ट करें।

> इसके बाद में मोबाइल नंबर डालकर के कंटिन्यू करें।

> इसके बाद में आप अपना नाम डालकर के Sign up ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर के Confirm करें।

> इसके बाद में आप अपने एरिया का पिन कोड डाल करके अपनी लोकेशन को सेलेक्ट कर लेना है।

> इसके बाद में आपके सामने आपका वन कोड आ जाएगा। इसे चेंज करने के लिए choose different ऑप्शन पर क्लिक करें।

> इसके बाद में आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

> इसके बाद में आपको फुल केवाईसी करना होगा जिसके लिए Proceed करें।

> इसके बाद में आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आप

पैन कार्ड में जो आपका नाम है वही डालें। किन-किन केटेगरी के अंदर आप काम करना चाहते हैं। वह सेलेक्ट करें।

जन्म दिनांक

पैन कार्ड नंबर

एजुकेशन

> इसके बाद में आपको अपनी सेल्फी क्लिक करनी होगी।

> इसके बाद में आपको अपने डिजिटली रूप से सिग्नेचर करने होंगे।

> फिर आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी बाद में आप अपना आईडी कार्ड और ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकेंगे।

> फिर आप इस ऐप को कंप्लीट रूप से इस्तेमाल कर सकेंगे।


Onecode ऐप से पैसे कैसे कमाए ? How to earn money one code app 

1. Network Create : - सबसे पहले आप इस ऐप के अंदर आकर के प्रोफाइल पर जाकर Network ऑप्शन पर क्लिक करें।



यहां पर आप नेटवर्क बना करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपना Onecode शेयर करना होगा। इस Onecode लिंक या Onecode को डालकर कोई व्यक्ति अकाउंट बनाता हैं। तब आपके नेटवर्क में शामिल हो जाएगा। अगर आपके Onecode को डाल कर के 10 व्यक्तियों ने अकाउंट बना लिया हैं। तब यह आपके नेटवर्क में शामिल हो गए। इसके बाद में एक व्यक्ति ₹10000 कमाता है। तब इसका 10 परसेंट कमीशन आपको मिलेगा। मतलब ₹1000 आपको कमीशन मिलेगा। अगर वही 10 में से प्रत्येक व्यक्ति ₹10000 कमाते हैं। तब आपकी कमाई ₹10000 हो जाएगी और यह कमाई आपकी एक समय के लिए नहीं होगी। बल्कि जितने व्यक्तियों को आप जोड़ेंगे और वह जितने पैसे कमाएंगे हर दिन हर समय हर साल उतनी आपकी कमाई होती रहेगी।

2. Refer and earn - इस ऐप के अंदर आप रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप Brands ऑप्शन पर क्लिक करें। 

Banks - यहां पर आप लोगों के बैंकों अकाउंट ओपन करके रेफर के जरिए पैसे कमा सकेंगे। जिस भी बैंक के अंदर आप अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं। उस बैंक पर क्लिक करें।

Credit card - बैंकों के क्रेडिट कार्ड रेफर करके पैसे जनरेट कर सकेंगे।

Demat account - जो व्यक्ति शेयर मार्केट के अंदर रहता हैं। उनको ज्यादातर डिमैट अकाउंट की जरूरत पड़ती है। आप उनका डिमैट अकाउंट खोल करके रेफर के जरिए पैसे कमा सकेंगे। यहां पर आपको अच्छा खासा कमीशन मिलता है।

Loans - यहां पर आप लोगों को लोन रेफर करके पैसे कमा सकते हैं। आप पर्सनल लोन और होम लोन दिला सकते हैं।

Insurance - यहां पर आपको काफी सारे इंश्योरेंस मिल जाएंगे। जिन्हें आप लोगों को रेफर करके उनके इंश्योरेंस कर सकते हैं। और इनके पीछे आप अच्छा खासा कमीशन भी ले सकते हैं। 

यह ऐप आपको पैसे कमाने का अवसर दे रही है। जहां पर आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही पैसे कमा सकेंगे। इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको ज्यादा से ज्यादा कमीशन मिलता है।


FAQ

फ्री में पैसा कमाने वाला ऐप कौनसा है ? 2024

One Code App एक काफी अच्छा ऐप है जिससे आप बिल्कुल फ्री में पैसे कमा सकते है।

One Code में कैसे कैसे पैसे कमाए जा सकते है ?

वन कोड ऐप से आप लोगों डीमैट अकाउंट खुलवाके, लोन और इंश्योरेंस रेफर करके, बैंक अकाउंट और क्रेडिट कार्ड अप्लाई करके पैसे कमा सकते है।

ये भी पढ़े...

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी onecode app kya hai ? kaise use kare ? onecode app se paise kaise kmaye ? जरुर पसन्द आई होगी। अगर पसन्द आए तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ