LearnVern App क्या है ? इससे फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करे ?

What is LearnVern App ? How to Do Free Computer Courses in Hindi:- दिन प्रतिदिन इंटरनेट और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है, इसलिए आने वाले समय में ज्यादातर कार्य इंटरनेट और कंप्यूटर के माध्यम से ही होने शुरू हो जाएंगे। अगर हम अभी की बात करे, तो वर्तमान समय मे कंप्यूटर और इंटरनेट के माध्यम से आज हम घर बैठे ही ऐसे बहुत सारे कार्य कर सकते हैं जिनके लिए पहले हमें बाहर जाना पड़ता था। 

तो अभी क्योंकि इंटरनेट और कंप्यूटर की भूमिका हमारे जीवन में इतनी ज्यादा बढ़ गई है। इसलिए हम सभी को कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में नॉलेज होना जरूरी है। कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में नॉलेज ने लेने के लिए बहुत प्रकार के कोर्स होते हैं, जो कि हम कर सकते हैं। यहां पर हम आपको एक ऐसा ही तरीका (एक ऐप्प के बारे में) बताने वाले हैं जिसके द्वारा आप कर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से इंटरनेट और कंप्यूटर के बहुत सारे कोर्सेज बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए आपको एक भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ना ही आपको कहीं पर जाने की जरूरत पड़ेगी।

LearnVern App क्या है ? इससे फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करे ?

इस एप्प का नाम LearnVern है, चलिए जानते हैं कि LearnVern ऐप्प क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करे ? LearnVern ऐप्प से कौन कौनसे कोर्सेज कर सकते है ? LearnVern से घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से ही किसी भी कंप्यूटर कोर्स को फ्री में कैसे करे ?


LearnVern ऐप्प क्या है ? 

LearnVern एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिस पर हमें इंटरनेट और कंप्यूटर से संबंधित सैंकड़ो कोर्सेज मिल जाते हैं, जिनको हम बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। साथ ही इस प्लेटफार्म से आप जो भी कोर्स करते हैं, अगर आपको उस कोर्स का सर्टिफिकेट चाहिए तो आपको वो भी यह एप्लीकेशन प्रोवाइड कराती है। आप अपनी जॉब प्रोफाइल में इस सर्टिफिकेट को भी अटैच कर सकते हैं। 

LearnVern के सभी कोर्सेज के सर्टिफिकेट भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है। इसलिए आप इन सर्टिफिकेट को अपनी जॉब प्रोफाइल में भी ऐड कर सकते हैं। इससे आपकी जॉब प्रोफाइल और भी स्ट्रांग बन जाएगी और आपको अच्छी जॉब प्राप्त करने में यह सर्टिफिकेट आपकी मदद करता है। 

LearnVern की सबसे अच्छी बात यह कि इसके सभी कोर्सेज हिंदी भाषा के साथ-साथ भारत की और भी कई लोकल भाषाओं में उपलब्ध है। तो आप जिस भाषा में इन कोर्स को करना चाहे कर सकते हैं। क्योंकि LearnVern टीम का कहना है कि स्टूडेंट्स को कठिन से कठिन कॉन्सेप्ट्स आसानी से समझ आ सकते है अगर वो कॉन्सेप्ट्स उन्हें उनकी ही भाषा मे images, examples और प्रक्टिकल के साथ समझाया जाए। 


LearnVern से फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ?

LearnVern से कंप्यूटर कोर्स करना बहुत ही आसान है।

> इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में LearnVern एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है। आप अभी नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

> यह ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको सिंपल इसको ओपन करना है और इसमें रजिस्टर करना है। आप इस एप्लीकेशन में अपनी फेसबुक आईडी, ईमेल आईडी या एप्पल आईडी से रजिस्टर कर सकते हैं।

> रजिस्टर करने के बाद आपके सामने इस एप्लीकेशन के सभी कोर्सेज आ जाएंगे। आप इन कोर्सेज में जिसको करना चाहे उस पर क्लिक कर दीजिए। 

> उसके बाद आप उस कोर्सेज में इनरोल कर लीजिए यानी कि उस कोर्स में एडमिशन ले लीजिए। उसके बाद उस कोर्स के सभी वीडियोस, आर्टिकल्स आपके सामने आ जाएंगे। तो आप चैप्टर वाइज उन सभी वीडियोस को देख लीजिए। जब आप उस कोर्स के सभी वीडियोस देख लेंगे तो आपको उस कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी हो जाएगी।

> इसके अलावा उस कोर्स के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप उस कोर्स के आर्टिकल्स भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको वहीं पर अलग से आर्टिकल का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको बता दें कि जब आप LearnVern के किसी भी कोर्स में इनरोल करते हैं तो इनरोल करते समय आप से पूछा जाता है कि आप इस कोर्स को फ्री में करना चाहते हैं या पेमेंट करके। अगर आप उस कोर्स को फ्री में सिलेक्ट करते हैं तो आप सिर्फ वह कोर्स करके उस कोर्स के बारे में नॉलेज हासिल कर सकते हैं। 

लेकिन अगर आपको वह कोर्स कंप्लीट होने के बाद उसका सर्टिफिकेट भी चाहिए, इसके लिए आपको उस कोर्स के लिए एक छोटा सा पेमेंट करना पड़ेगा। वो पेमेंट करने के बाद जवाब पूरा कोर्स कंप्लीट कर लेंगे तो उसके बाद LearnVern आपको एक सर्टिफिकेट भी देता है जिसे आप अपनी जॉब प्रोफाइल में ऐड कर सकते हैं। चलिए हम जानते हैं कि आखिर लर्नवर्न एप्लीकेशन कौन-कौन से कोर्स करवाती है ?


LearnVern कौन कौनसे कोर्स करवाते है ?

LearnVern में Business, Software Courses, Mechanical/Civil/Electrical, Designing And Animation, Hardware and Networking, Live Project तथा Free Webinar से सम्बंधित कोर्सेज करवाये जाते है। अगर आपको learnvern के सभी कोर्सेज की लिस्ट देखनी हो तो आप नीचे देख सकते है।


LearnVern All Courses List:- 

  1. Advanced PHP with MVC Programming with Practicals 
  2. WordPress Course
  3. PHP Course For Beginners
  4. CREO Course
  5. Basic Android Course
  6. Codelgniter Course 
  7. C# Course
  8. MS Word Course
  9. Angular JS Course
  10. Graphic Designing with Photoshop
  11. Ruby Programming Course
  12. Web Designing with HTML and HTML5 Course
  13. Web Designing with CSS3 Course
  14. R Programming Course
  15. AutoCAD Mechanical
  16. Angular JS Advance Course
  17. Magento Course
  18. Digital Marketing Course
  19. Python Programming Course
  20. C++ Course in Bangla
  21. Software Testing Course in Bangla
  22. MS Excel in Bangla
  23. IOT Arduino Course
  24. Database Management Course 
  25. Python Django Course 
  26. Selenium Automation Testing Course 
  27. Java Programming Advance Course 
  28. C Language Basic to Advance Course 
  29. MS Excel Course
  30. Graphic Designing with illustrator
  31. Live Project in Android with Source Code 
  32. Python Webinar - How to Build Virtual Assistant
  33. Webinar an How to Build Android App
  34. C++ Course Webinar an Software Testing
  35. Webinar an Machine Learning
  36. Webinar an Building a Game in Android App
  37. Webinar on How to create a 3D Logo
  38. Webinar on Learn PYTHON in 60 minutes
  39. Data Science Course
  40. Webinar on How to do HVAC Designing and Drafting
  41. Webinar on Keyword research in Digital Marketing
  42. Webinar on Inventory management using Java Swing
  43. Webinar on Project lifecycle of Machine Learning
  44. Webinar on How to create Whatsapp Emoji
  45. Webinar on How to create website with HTML and CSS
  46. Webinar on How to do 3D modelling
  47. Webinar on How to set up Email Marketing
  48. New Features with Android App Development Webinar
  49. Software Testing Course
  50. Webinar on Learn how to find Defects as Software Tester
  51. Advanced Android Course
  52. Computer Hardware
  53. Webinar on How to create a Carousel Image in Instagram
  54. Webinar on Python for Data Science
  55. Webinar on Becoming a PHP developer
  56. Webinar on How to build a responsive Website
  57. 2D Character Design And Animation for Games
  58. The Complete JavaScript Course - Beginner to Advance
  59. Webinar on Building your career as a network engineer
  60. AutoCAD Civil 2d
  61. Matlab Programming Course
  62. Excel For Data Analysis
  63. Computer Networking Course
  64. Industrial Automation Course with PLC/ Scada
  65. Webinar On Interview Preparation Series-1 For java
  66. Webinar On How To Create 3D Logo In Illustrator & Photoshop
  67. Web Development with Angular Tutorial
  68. Core Java Course
  69. Sketchup Tutorial
  70. After Effects Tutorial
  71. Graphic Designing with CorelDRAW Tutorial
  72. Cyber Forensics Masterclass with Hands on learning
  73. Tally course with Accounting and GST
  74. Master Solidworks 2021 with Real Time Examples and Projects
  75. JavaScript Course For Beginners
  76. Complete MATLAB Simulink Course In Hindi
  77. Blender Interface For Beginners
  78. 3D Modeling with Blender
  79. Jquery Course for Web Development
  80. HVAC Course
  81. Advanced Networking with CISCO (CCNA)
  82. 3D Modeling with Maya
  83. 3D Animation with Blender
  84. Web Scraping With Python And BeautifulSoup
  85. ASP.NET Course
  86. Spoken English Course
  87. SEO 2021 - Beginners to Advance

LearnVern रोज नए नए कोर्स इस लिस्ट में जोड़ता जा रहा है, इसलिए learnvern के लेटेस्ट कोर्स की लिस्ट देखने के लिए और ये कोर्स कौन कौनसी भाषाओं में उपलब्ध है ? तथा कौनसे कोर्स के कितने एक्टिव लर्नर्स है ? यह सब आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। आप अभी यंहा learnvern.com क्लिक करके इनकी वेबसाइट पर जा सकते है।

ये भी पढ़े...

अगर आप एक स्टूडेंट है और कंप्यूटर और इंटरनेट से संबंधित कोर्स करना चाहते हैं ? तो लर्नवर्न से अच्छी जगह आपको कहीं भी नहीं मिलेगी। क्योंकि एक तो यह प्लेटफार्म बिल्कुल फ्री है, दूसरी बात learnvern के सभी कोर्सेज के जितने भी वीडियो हैं, उन वीडियोज में सभी चैप्टर्स को इतने आसान शब्दों में और बारीकी से समझाया गया है कि छोटे बच्चे को भी उसके कोर्स के बारे में अच्छी जानकारी हो जाती है। तो अगर आप एक स्टूडेंट है या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए आप ऑनलाइन कंप्यूटर या इंटरनेट कोर्स करने के लिए एक बढ़िया प्लेटफार्म ढूंढ रहे हैं ? तो आपके लिए LearnVern एप्लीकेशन से बेहतर और कोई दूसरा प्लेटफार्म नहीं हो सकता हैं। आप एक बार इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके जरूर देखें। हमें उम्मीद है कि आपको यह प्लेटफार्म जरूर पसंद आएगा। 


FAQ

क्या LearnVern से फ्री में कोर्स कर सकते है ?

जी हां प्लेटफार्म की ज्यादातर कोर्स बिल्कुल फ्री है।

क्या LearnVern से कोर्स करने पर सर्टिफिकेट मिलता है ?

हां

क्या LearnVern से किए गए कोर्स की मान्यता होती है ?

जी हां यह प्लेटफार्म भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।

क्या LearnVern पर हिंदी भाषा में कोर्स कर सकते है ?

इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर कोर्स हिंदी भाषा में ही उपलब्ध है।

तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी LearnVern App क्या है ? इसको कैसे यूज़ करें ? LearnVern से फ्री कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ? फ्री में ऑनलाइन कंप्यूटर कोर्स कैसे करें ? यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर अभी भी आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ