How to became Fino Payment Bank Merchant Full Information in Hindi:- अगर बात की जाए पैसे कमाने की तो हमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे। ऐसे ही एक तरीके बारे में आज हम बात करने वाले है, जो कि बैंकिंग सेक्टर से सम्बंधित है। यंहा बताए गए तरीके से आप अपने एरिया में बैंकिंग सर्विसेज उपलब्ध करवाकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
आपको इंडिया के अंदर बहुत सारी बैंक मिल जाएगी। जिनके अंदर आप मर्चेंट बनकर यानी कि उनकी Bank BC लेकर उनकी सर्विस अपनी शॉप पर दे सकते हैं। उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है।
आज हम आपको एक ऐसी बैंक के बारे में बता रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी शॉप पर बैंकिंग सर्विसेज दे सकते हैं। इस बैंक का नाम " फिनो पेमेंट बैंक " हैं।
फिनो पेमेंट बैंक आपको मर्चेंट बनने का मौका दे रही है। जिसमें आप फिनो पेमेंट बैंक की बैंकिंग सर्विसेज लोगों तक पहुंचा सकते हैं। जैसे कि अकाउंट ओपन करना, पैसे निकालना, पैसे जमा करना, पैसे ट्रांसफर करना इत्यादि। हर ट्रांजेक्शन करने के लिए आपको फिनो बैंक की ओर से अच्छा खासा कमीशन भी दिया जाता हैं।
अगर आप इन सभी सर्विसेज को लोगों तक पहुंच जाते हैं। तब उसके बदले में आपको कमीशन मिलता है। तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको Fino Payment बैंक कैसे खोलें ? फिनो पेमेंट बैंक की आईडी कैसे लें ? या fino payment bank bc kaise le ? इसके बारे में कंप्लीट जानकारी देने वाले हैं। fino payment bank csp registration process in hindi
Fino Bank ID से क्या क्या कर सकते है ?
> आप अपने घर, परिवार या कस्टमर के पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
> इंटरनेशनल पेमेंट को ट्रांसफर कर सकते हैं।
> फिनो पेमेंट बैंक के अंदर शेविंग व करंट अकाउंट खोल सकेंगे।
> इसके अंदर आपको Aadhar enabled payment system की भी सुविधा दी जाएगी। मतलब आप किसी कस्टमर का अंगूठा फिंगरप्रिंट मशीन पर लगाकर उसके बैंक एकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे।
> मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज कर सकेंगे।
> किसी भी तरह का बिल पेमेंट कर सकेंगे जैसे इलेक्ट्रिसिटी बिल, वॉटर बिल इत्यादि
> इसके अंदर आप किसी भी तरह की टिकट बुक कर सकेंगे। जैसे फ्लाइट टिकट, ट्रेन टिकट, बस टिकट।
> इसके अंदर आप पैसे को निकाल व जमा कर सकेंगे।
फिनो पेमेंट बैंक ID लेने के लिए योग्यता
फिनो पेमेंट बैंक BC लेने के लिए आपको कोई हाई लेवल की डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी। बल्कि आपकी आयु 18 वर्ष से ज्यादा हों। साथ ही आपके पास एक दुकान होनी चाहिए।
फिनो पेमेंट बैंक ID लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट -
फिनो मर्चेंट बनने के लिए आपके पास आईडी प्रूफ और एड्रेस दो डॉक्यूमेंट होनी चाहिए जैसे : -
आधार कार्ड (आधार कार्ड में मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड हों)
पैन कार्ड
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
राशन कार्ड
इलेक्ट्रिसिटी बिल
Fino Payment बैंक कैसे खोलें ? फिनो पेमेंट बैंक की आईडी कैसे लें
फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट बनने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। जिसके लिए हम आपको यहां पर स्टेप बता रहे हैं। उनको आप फॉलो करें।
> सबसे पहले आप अपने मोबाइल के अंदर Fino mitra को डाऊनलोड कर लेना हैं।
अभी इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
> इसके बाद में Become fino merchant ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसके बाद में मोबाइल नंबर डालकर Next ऑप्शन पर क्लिक करें।
> आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। उस ओटीपी को यहां पर डालें।
> इसके बाद में आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसे आप कंप्लीट रूप से भर लें।
Account salection - आपको क्या बनना हैं। यह सेलेक्ट कर लेना है।
फिनो मर्चेंट बनने के लिए आपको ₹2000 देने होंगे।
> इसके बाद में आप अपने पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर डालें।
> आपके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है। उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा। उस ओटीपी को यहां पर डालें।
> इसके बाद में आपके आधार कार्ड में जितनी भी डिटेल्स है। वह अपने आप यहां पर डायरेक्ट आ जायेगी।
> Email Id, father, mother name, occupation detail डालें।
> इसके बाद में आप अपनी शॉप का एड्रेस डाल दें।
> इसके बाद में आपको बिजनेस डिटेलस डालनी होगी।
> इसके बाद में आप नॉमिनी डीटेल्स भर ले।
> इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन का प्रीव्यू आ जाएगा। जिसमें आप terms and conditions को accept कर लेना।
> इसके बाद में आपकी एप्लीकेशन सक्सेसफुली सबमिट हो जाएगी।
> अब आपको यहां पर वीडियो केवाईसी करनी होगी। जिसकी गाइडलाइंस यहां पर दी हुई है। आप वीडियो केवाईसी स्टार्ट करेंगे तो फिनो बैंक की ओर से एक एंप्लॉय आपके सामने आएगा और आपसे कुछ डॉक्यूमेंट दिखाने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद में आपकी वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी।
> वीडियो केवाईसी कंपलीट करने के बाद में आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा। जिससे आप यहां पर लॉग इन कर सकेंगे।
> इसके बाद में आप फिनो पेमेंट्स बैंक के अंदर कस्टमर को बैंकिंग सर्विसेज दे सकते हैं।
यहां पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिलने में 7 से 15 दिन लग सकते हैं।
फिनो मर्चेंट बनने के बाद ध्यान देने वाली बातें -
किसी कस्टमर का बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद में आपको बैंक की तरफ से कीट मिल जाएगी। जिन्हें आप कस्टमर को देंगे। उस किट के अंदर कस्टमर को एक डेबिट कार्ड मिलेगा। जिसके माध्यम से कस्टमर कहीं पर भी ऑनलाइन शॉपिंग या ऑफलाइन शॉपिंग करने के लिए पेमेंट कर सकेगा।
फिनो पेमेंट बैंक की ओर से आपको एक MPS डिवाइस मिलती हैं। इसकी मदद से आप कस्टमर से कार्ड के थ्रू पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं और निकाल सकते है।
ये भी पढ़े...
तो दोस्तों इस तरह से आप फीनो मर्चेट बनकर के बैंकिंग सुविधाएं प्रोवाइड करवा सकते हैं। जिसमें आपकी अच्छी खासी कमाई भी हो जाएगी। अगर आपको यह जानकारी Fino Payment बैंक कैसे खोलें ? फिनो पेमेंट बैंक की आईडी कैसे लें पसंद आती हैं। तब आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिएगा।
0 टिप्पणियाँ