Whatsapp Account Information Report कैसे डाउनलोड करे ?

How to Download Whatsapp Account Information in Hindi:- इंटरनेट पर जितनी भी वेबसाइट और एंड्राइड ऐप्स है, उन में से किसी पर भी जब हम अपना अकाउंट बनाते हैं, तो उस App/Website में हमारे अकाउंट की बहुत सारी इनफार्मेशन सेव होती है। उस ऐप में हमारी ऐसी बहुत सारी जानकारियां होती है जो कि हमारे लिए काफी इंपोर्टेंट होती है। फिर चाहे वह फेसबुक हो, टि्वटर हो, इंस्टाग्राम हो या फिर व्हाट्सएप हो।


इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि आप अपने Whatsapp Account की Information को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ? या अगर दूसरे शब्दों में कहें तो इस लेख में हम आपको यह बताएंगे कि Whatsapp में Request Account Info क्या है ? यह ऑप्शन किस काम आता है ? क्योंकि whatsapp के इसी ऑप्शन की मदद से हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट की इंफॉर्मेशन अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।

Whatsapp Account Information Report कैसे डाउनलोड करे ?


Whatsappn Request Account Info क्या है ?

जैसा कि आप ऊपर ही समझ गए होंगे कि व्हाट्सएप के इस ऑप्शन की मदद से हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सारी इनफार्मेशन एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं। जिसका इस्तेमाल हम अपनी आवश्यकता के अनुसार कहीं पर भी कर सकते हैं। अभी आप यह तो जान गए हैं कि इस ऑप्शन की मदद से हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट की इंफॉर्मेशन डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपको यह भी पता होना जरूरी है, की जो रिपोर्ट आप डाउनलोड करेंगे, उसमें आपकी कौन-कौन सी जानकारियां होंगी ? तो चलिए पहले हम यह जान लेते हैं।


Whatsapp Account Information Report में हमारी कौन-कौन सी जानकारियां होती हैं ?

Whatsapp account information report में आपको निम्न जानकारियां देखने को मिलेंगी।

  • User Information
  • Name
  • Mobile Number
  • Device Activity
  • About
  • About Set Time
  • Profile Picture
  • Profile Picture Upload Time
  • All Contact Numbers
  • All Groups
  • Whatsapp All Terms of Service 
  • Registration Information
  • All Whatsapp Settings Information
  • Last Seen Privacy
  • Profile Picture Privacy
  • About Privacy
  • Status Privacy
  • Blocked Numbers
  • All Settings Updated Time
  • Device Information and more

तो अभी आप whatsapp account information report के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं। इसलिए चलिए अभी हम आपको बताते हैं कि आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट की रिपोर्ट कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?


Whatsapp Account Ki Report Download Kaise Kare ?

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन करना है।

2. उसके बाद ऊपर 3 डॉट्स पर क्लिक करके Settings में जाना है।

3. फिर Account में जाए।

4. उसके बाद आपके सामने ऐसे ऑप्शन आएंगे।

5. आपको Request Account Info पर क्लिक करना है। 

6. उसके बाद आगे ऐसा ओपन होगा।

7. यहां पर आपको Request Report पर क्लिक करना है। बस इसके बाद आपके सामने एक ऐसा मैसेज तो हो जाएगा, जिसमें आपको बताया जाएगा कि आपके अकाउंट की रिपोर्ट डाउनलोड करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो चुकी है, और 3 दिन के बाद आप यहीं पर आकर अपने अकाउंट की रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसलिए 3 दिन के बाद आपको वापस यहीं पर आना है। जब आप यहां पर आएंगे, तो आपको डाउनलोड रिपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको सिम्पली उस बटन पर क्लिक करके अपनी अकाउंट इनफार्मेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है। जब आप इंफॉर्मेशन डाउनलोड कर लेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

8. यहां पर आपको Export Report पर क्लिक करना है, और उसके बाद उस रिपोर्ट की फाइल को आपको अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर में सेव करना है। आप चाहे तो डायरेक्ट यहीं से इस रिपोर्ट को शेयर भी कर सकते हैं। लेकिन क्योंकि हमें अपनी रिपोर्ट देखनी है, इसलिए आपको फाइल मैनेजर में इस फाइल को सेव करना है। यह फाइल zip फॉर्मेट में डाउनलोड होगी। इसलिए डाउनलोड होने के बाद आपको इसको Extract करना पड़ेगा। 

अगर आपको zip फाइल एक्सट्रैक्ट करना नहीं आता है ? तो आप हमारे द्वारा बनाया गया वीडियो भी देख सकते हैं। जो कि हमने इसी टॉपिक पर बनाया है और उस वीडियो में हमने आपको यह भी बताया है कि आप इस फाइल को एक्सट्रैक्ट कैसे कर सकते हैं ? वह वीडियो अभी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

तो फाइल एक्सट्रैक्ट करने के बाद आपको दो फाइल मिलेंगी, आप नीचे इमेज में देख सकते है। 

आपको html फाइल ओपन करनी है। जब आप html फाइल ओपन करेंगे, तो उसमें आपके व्हाट्सएप अकाउंट की कंप्लीट इंफॉर्मेशन होगी। उसे देख कर आप अपने अकाउंट के बारे में संपूर्ण जानकारी जान सकते हैं, और चाहे तो इस रिपोर्ट को किसी और के साथ शेयर भी कर सकते हैं।


FAQ

Whatsapp में Account Information ऑप्शन किस काम का है ?

इस ऑप्शन की मदद से हम अपने अकाउंट की सारी इंफॉर्मेशन डाउनलोड कर सकते है।

Whatsapp Account Information किसलिए डाउनलोड की जाती है ?

जब भी किसी को अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सारी जानकारी एक पीडीएफ में चाहिए तो वह इस ऑप्शन की मदद से व्हाट्सएप इनफॉर्मेशन डाउनलोड करता है।

ये भी पढ़े...

तो दोस्तों आज के इस लेख में आपने सीखा कि whatsapp me request account info option kya hota hai ? Kis kaam aata hai ? Whatsapp account information report kaise download kare ? उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ