पीडीएफ का लिंक कैसे बनाये | How to Create PDF File Link

How to create pdf sharing link:- क्या आप जानते है कि पीडीएफ फ़ाइल का लिंक कैसे बनाते है ? और उस लिंक को शेयर करके उस पीडीएफ फ़ाइल को कैसे डाउनलोड किया जा सकता है ? अगर आप इसके बारे में नही जानते है किंतु आप इसके बारे में जानना चाहते है तो ये लेख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

पीडीएफ का लिंक कैसे बनाये | How to Create PDF File Link

अगर आपके पास आपके फोन में कोई पीडीएफ फाइल है जिसे आप दोस्तों के साथ या अपने viewers के साथ शेयर करना चाहते है किंतु आप डायरेक्ट उन्हें वो पीडीएफ फाइल नही भेज सकते, तो ऐसे में आपको जरूरत होती है उस पीडीएफ फाइल का लिंक क्रिएट करने की, क्योंकि उस पीडीएफ फाइल का लिंक क्रिएट करने के बाद आप उस लिंक को अपने यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में दे सकते है या अपने ब्लॉग में डाल सकते है, उसके बाद जिस भी बन्दे को वो लिंक मिलेगा वो उस लिंक पर क्लिक करके वो पीडीएफ फाइल अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकता है।

इस से आपको 2 फायदे होंगे, पहला आपका कीमती डेटा बचेगा, क्योंकि आपको सिर्फ लिंक शेयर करना है, इसके बजाय अगर आप पीडीएफ फाइल सभी के साथ शेयर करेंगे तो आपका बहुत सारा डेटा इसमें बर्बाद हो जाएगा, इसके अलावा इससे आपको दूसरा फायदा यह होगा कि आपका समय बच जाएगा और आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी फाइल पंहुचा सकते है। तो पीडीएफ फाइल को शेयरिंग लिंक के माध्यम से शेयर करने के बहुत सारे फायदे है।

Pdf file ka link create krna आज के इस लेख में हम आपको समझाने वाले है, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।


PDF File Ka Link Create Kaise Kare || PDF File Ka Link Kaise Bnaye

अगर आपके पास मोबाइल में कोई पीडीएफ फ़ाइल है और आप उसका लिंक पता करना चाहते है या उसका लिंक बना कर उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है ? तो इसके लिए सबसे पहले आपको उस पीडीएफ फ़ाइल को इंटरनेट पर अपलोड करनी होगी।

इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जंहा आप अपनी पीडीएफ फ़ाइल अपलोड करके उसका लिंक क्रिएट कर सकते है, किंतु यंहा पर हम आपको google drive की मदद से पीडीएफ फ़ाइल का लिंक बनाना सिखाएंगे, क्योंकि गूगल ड्राइव ऐप्प हम सभी के मोबाइल में पहले से मौजूद रहता है, इसलिए आपको कोई दूसरी ऐप्प या वेबसाइट की जरूर नही पड़ेगी। 

तो गूगल ड्राइव पर पीडीएफ अपलोड करके उसका लिंक कैसे बनाते है ? इसके बारे में जानने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स फॉलो करने है।


पीडीएफ का लिंक कैसे बनाये | How to Create PDF File Link

1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Drive ऐप्प ओपन करे, यह ऐप्प आपको अपने मोबाइल में पहले से इनस्टॉल मिल जाएगा। अगर ना मिले तो आप नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्प को अभी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Download

2. Google Drive ओपन करने के बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।

यंहा आपको Plus आइकॉन पर क्लिक करके Upload ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने फ़ोन से वो पीडीएफ फ़ाइल सेलेक्ट करे, जिसका लिंक बनाना है।

3. पीडीएफ फ़ाइल सेलेक्ट करने के बाद आगे ऐसा पेज ओपन होगा।

यंहा जो फ़ाइल आप अपलोड कर रहे है, उसका नाम, जीमेल आईडी जिस पर वो फ़ाइल अपलोड होने वाली है, और फोल्डर का नाम होगा जिसमें आपकी वो फ़ाइल अपलोड होने वाली है, आप चाहे तो इसका नाम और फोल्डर अपने हिसाब से सेट कर सकते है। आप चाहे तो इसको जैसा है वैसा भी रख सकते है, इस पेज में आपको नीचे Save बटन पर क्लिक करना है।

4. इतना करते ही यह फ़ाइल आपकी गूगल ड्राइव में अपलोड होना शुरू हो जाएगी आप नोटिफिकेशन बार मे भी यह देख सकते है।

कई बार गूगल ड्राइव में फाइल अपलोड नहीं होती है। इसका कारण एक ही होता है, वह यह कि हमारी गूगल ड्राइव की सेटिंग्स में एक ऑप्शन होता है, जो अगर ऑन हो तो हम गूगल ड्राइव में कोई भी फाइल सिर्फ तभी अपलोड कर सकते हैं जब हमारा मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट हो, हम मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके गूगल ड्राइव में कोई भी फ़ाइल अपलोड नहीं कर सकते है। इसलिए अगर आपकी पीडीएफ फाइल भी गूगल ड्राइव में अपलोड ना हो, तो आपको अपनी गूगल गूगल ड्राइव के Menu बटन पर क्लिक करके Settings में जाना है, और सेटिंग्स में सबसे नीचे आपको 'Transfer files only over Wi-Fi' का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको इसे बंद कर देना है। नीचे इमेज में देखे।

इसे बंद करने के बाद आपकी फाइल गूगल ड्राइव में अपलोड हो जाएगी।

5. उसके बाद आपको उस पीडीएफ फाइल को ओपन करना है। और 3 डॉट्स पर क्लिक करना है।

6. उसके बाद इस प्रकार से कुछ ऑप्शन आ जाएंगे।

यंहा आपको Share बटन पर क्लिक करना है।

7. उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।

यंहा इस लॉक पर क्लिक करे। उसके बाद आगे ऐसा पेज ओपन होगा।

यंहा Change ऑप्शन पर क्लिक करे, उसके बाद अगले पेज में Restricted ऑप्शन पर क्लिक करे और Anyone with the link ऑप्शन चुनें।

इसके बाद आप ऊपर Link आइकॉन पर क्लिक करके इस पीडीएफ फाइल के लिंक को कॉपी कर सकते है और उसके बाद जहां चाहे वहां इस लिंक को शेयर कर सकते है।

इसके अलावा गूगल ड्राइव में जब आप इस फाइल को ओपन करेंगे तो आप 3 डॉट्स पर क्लिक करके भी इस पीडीएफ फाइल का शेयरिंग लिंक कॉपी कर सकते है, साथ ही डायरेक्ट इस पीडीएफ फाइल को शेयर भी कर सकते है।


पीडीएफ का लिंक पता करने से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न

पीडीएफ का लिंक कहां मिलता है ?

अगर आपके पास कोई पीडीएफ है और आप उसका लिंक पता करना चाहते हैं तो पहले आपको उसको गूगल ड्राइव या ऐसे ही किसी ऑनलाइन स्टोरेज प्लेटफार्म पर अपलोड करना पड़ेगा उसके बाद आपको उसका लिंक मिलेगा।

मुझे मेरी पीडीएफ का लिंक कैसे मिलेगा ?

पहले आप अपनी पीडीएफ फाइल को गूगल ड्राइव या ऐसे ही किसी दूसरे ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर अपलोड करें, उसके बाद आपको उसका लिंक मिल जाएगा।

पीडीएफ का लिंक बनाने वाले ऐप का नाम क्या है ?

आप गूगल ड्राइव की मदद से किसी भी पीडीएफ का लिंक बना सकते हैं। फिर उस लिंक को जिसके साथ शेयर करना चाह कर सकते हैं।

पीडीएफ को Link के रूप में कैसे शेयर करें ?

किसी भी पीडीएफ को link के रूप में शेयर करने से पहले आपको उस पीडीएफ का एक लिंक क्रिएट करना पड़ेगा जिसका पूरा प्रोसेस इस लेख में विस्तार से बताया गया है।

पीडीएफ को ओपन करने के लिए उसका लिंक कैसे बनाते हैं ?

आप गूगल ड्राइव या किसी भी अन्य ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर पीडीएफ को अपलोड करके उसका लिंक बना सकते हैं। उसके बाद उस लिंक पर क्लिक करके उस पीडीएफ को ओपन कर सकते हैं।

ये भी पढ़े...

आज के इस लेख में अपना जाना कि pdf file ka link kaise bnaye ? Pdf file ka link kaise pta karte hai ? उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी, अगर आपको यह लेख उपयोगी लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ