What is Redeem Code Full Information in Hindi:- क्या आप जानते हैं कि रिडीम कोड क्या होता है ? रिडीम कोड कैसे बनाते हैं ? और रिडीम कोड को withdraw कैसे करते है ? नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से हमारे ब्लॉग पर बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तो आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि यह Redeem Code क्या होता है ? इसके अलावा हम आपको रिडीम कोड बनाना भी सिखाएंगे। इस लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ते रहिएगा।
redeem code banaye, redeem code meaning in hindi, paytm se redeem code kaise banaye, google redeem code kaise banaye, free fire redeem code kaise banaye, google play redeem code kaise banaye, free redeem code kaise banaye
रिडीम कोड क्या होता है ? What is Redeem Code in Hindi
दोस्तों गूगल प्ले स्टोर से जब भी हमें कोई ऐप खरीदना होता है, या किसी ऐप्प की सब्सक्रिप्शन लेनी होती है, या कोई App Item purchase करना होता है, तो वह हम गूगल प्ले स्टोर से ही कर सकते हैं। इसके लिए हमें जो पेमेंट करना होता है, वह हम क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि से कर सकते हैं। लेकिन क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा हर किसी के पास उपलब्ध नहीं होती है। हालांकि ज्यादातर लोगों के पास डेबिट कार्ड मिल जाता है। लेकिन गूगल प्ले स्टोर बहुत कम डेबिट कार्ड को एक्सेप्ट करता है। इसलिए डेबिट कार्ड से गूगल प्ले स्टोर पर पेमेंट करते समय आपको समस्या आ सकती है।
ऐसे में आपके पास रिडीम कोड एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है। Redeem Code एक प्रकार का कोड होता है, जो कि हम किसी भी UPI Payments App से बना सकते हैं। हम ₹10 से लेकर ₹5000 तक का रिडीम कोड बना सकते हैं, और यह कोड बनाने के बाद गूगल प्ले स्टोर में जाकर हम उसे विड्रोल कर सकते हैं।
जैसे ही हम गूगल प्ले स्टोर में वह रिडीम कोड विड्रोल करेंगे, तो जितने रुपए का वो रिडीम कोड होगा, उतने रुपए आपके गूगल प्ले स्टोर अकाउंट में ऐड हो जाएंगे। जैसे कि उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने ₹500 का एक रिडीम कोड बनाया, उसके बाद आपने गूगल प्ले स्टोर में जाकर उसको विड्रोल कर लिया। तो आपके गूगल प्ले स्टोर अकाउंट में ₹500 आ जाएंगे। जिनके द्वारा आप गूगल प्ले स्टोर पर किसी भी ऐप या ऐप्प आइटम को purchase कर सकते हैं।
रिडीम कोड की सबसे ज्यादा जरूरत आजकल के नौजवानों और बच्चों को पड़ती है। क्योंकि आज कल ज्यादातर बच्चे और नौजवान PUBG और Free Fire जैसे गेम खेलते हैं। जिनमें Airdrop, Dimond, UC आदि खरीदने लिए ऑनलाइन पेमेंट करना पड़ता है। और बच्चों के पास कोई भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं होती है। इसलिए उनके लिए रिडीम कोड एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।
तो अगर आपके पास भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है। लेकिन फिर भी आप प्ले स्टोर से कोई App या App Item खरीदना चाहते हैं ? तो रिडीम कोड आपके लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। इससे आप ऐसा कर सकते है।
तो I hope अभी आप समझ गए होंगे कि रिडीम कोड क्या होता है ? इसलिए चलिए अभी हम आपको बताते हैं कि आप अपने मोबाइल से रिडीम कोड कैसे बना सकते हैं ?
रिडीम कोड कैसे बनाएं ?
इसके लिए आपको एक UPI Payments App की जरूरत पड़ेगी। आप किसी भी upi payments app का इस्तेमाल कर सकते है जैसे Google Pay, Phone Pe, Paytm, Airtel Payments Bank आदि। इनके अलावा और भी बहुत सारी यूपीआई पेमेंट एप है जिनकी मदद से आप एक रिडीम कोड बना सकते हैं। अगर आप upi payments ऐप्प का इस्तेमाल नही करते है तो आप अपने परिवार के किसी सदस्य या अपने दोस्त के मोबाइल से रिडीम कोड बना सकते हैं। इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं।
1. जिस मोबाइल से आप रिडीम कोड बना रहे हैं, आपको उस मोबाइल में कोई भी एक यूपीआई पेमेंट एप ओपन करना है। यहां मैं आपको Phone Pe से रिडीम कोड बनाना सिखा रहा हूं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप भी फोन पर से ही रिडीम कोड बनाएं। आप किसी अन्य upi app से भी रिडीम कोड बना सकते हैं।
2. आपको किसी भी एक upi ऐप को ओपन करना है। यूपीआई पेमेंट ऐप्प ओपन होने के बाद, इस प्रकार से आपके सामने उसकी सारी सर्विसेज आ जाएंगी।
कुछ एप्स में See All बटन पर क्लिक करने के बाद सारी सर्विसेज आती है। तो अगर आपको यह ऑप्शन मिले तो आपको उस पर क्लिक करना है। इन सभी ऑप्शन में से आपको Google Play का एक ऑप्शन मिलेगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
3. Google Play ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आगे इस प्रकार का पेज ओपन होगा।
यंहा पर सबसे पहले आपको अमाउंट डालनी है, आप कितने रुपए का रिडीम कोड बनाना चाहते हैं ? आप ₹10 से लेकर ₹5000 तक का रिडीम कोड बना सकते हैं। जितने रुपए का रिडीम कोड आप बनाएंगे, उतने रुपए ही आपके google play store में ऐड होंगे, जब आप इस कोड को withdraw करेंगे। रुपये डालने के बाद नीचे आपको अपना बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना है, जिस बैंक अकाउंट से आप यह पेमेंट करना चाहते हैं। बैंक अकाउंट सिलेक्ट करने के बाद नीचे Pay बटन पर क्लिक करें।
5. उसके बाद आपसे आपका Bhim UPI PIN मांगा जाएगा, आपको वह पिन टाइप करना है और कंटिन्यू करना है। उसके बाद जैसे ही आपका पेमेंट successfully हो जाएगा, तो आपके सामने इस बार प्रकार का पेज ओपन होगा।
यहां पर स्क्रीन में आपके सामने आपका रिडीम कोड आ जाएगा अभी आप इस रिडीम कोड को गूगल प्ले स्टोर में जाकर विड्रोल कर सकते हैं।
रिडीम कोड विड्रोल कैसे करें ? Play Store Me Redeem Code Withdraw Kaise Kare ?
अभी आपने रिडीम कोड तो बना लिया है। लेकिन आपको इसे विड्रोल करना, यानी अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में ऐड करना भी आना चाहिए। वैसे तो यह बहुत ही आसान है। लेकिन अगर आपने पहले कभी यह किया नहीं है ? तो आपको इसमे थोड़ी बहुत प्रॉब्लम आ सकती है। लेकिन अगर आप नीचे बताएं गए स्टेप्स फॉलो करते हैं, तो आपको ऐसी कोई भी समस्या नहीं आएगी।
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करना है।
2. उसके बाद Menu ( 3 लाइन्स) पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।
यंहा आपको Redeem बटन पर क्लिक करना है।
3. आगे ऐसा पेज ओपन होगा।
यंहा ऊपर आपको वो कोड डालना है और नीचे Redeem बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके गूगल प्ले एकाउंट में पैसे ऐड हो जाएंगे, जिनका इस्तेमाल आप app और app item purchase में कर सकते है।
रिडीम कोड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Redeem Code का मतलब हिंदी में क्या होता है ?
रिडीम कोड एक ऐसा कोड होता है जिसके अंदर पहले से निश्चित एक राशि मौजूद होती है। जब हम गूगल प्ले स्टोर में रिडीम कोड को ऐड करते हैं तो उस कोड के अंदर जितने भी पैसे या राशि होती है वह हमारे प्ले स्टोर के वॉलेट में आ जाती है।
रिडीम कोड कहां मिलता है ?
रिडीम कोड आपको खुद को बनाना पड़ेगा, जो की आप किसी भी upi ऐप से बना सकते है। हालांकि बहुत सारे एप्स और यूट्यूबर्स रिडीम कोड giveaway में देते रहते है। अगर आप फ्री में रिडीम कोड लेना चाहते तो आप यूट्यूब पर ऐसे एप्स के बारे में सर्च कर सकते है आपको मिल जाएंगे।
क्या हम Paytm/ Google Pay से रिडीम कोड बना सकते है ?
जी हां, हम अपने मोबाइल से ही पेटीएम, गूगल पे तथा ऐसे ही बाकी किसी भी upi ऐप से रिडीम कोड बना सकते है।
फ्री में रिडीम कोड कैसे बनाएं ?
आप किसी भी upi एप से रिडीम कोड बना सकते हैं। रिडीम कोड बनाना बिल्कुल फ्री होता है इसके लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है, किंतु आप जितने रुपए का रिडीम कोड बनाना चाहते हैं उतने रुपए का पेमेंट तो आपको करना ही पड़ेगा।
फ्री फायर के लिए रिडीम कोड कैसे और कहां से बनाएं ?
फ्री फायर के लिए रिडीम कोड बनाना हो या किसी दूसरे गेम के लिए, आप पेटीएम, फोनपे, गूगल पे या ऐसे ही किसी अन्य upi ऐप से रिडीम कोड बना सकते हैं। रिडीम कोड बनाने का पूरा प्रोसेस इस आर्टिकल में डिटेल से बताया गया है।
ये भी पढ़े...
रिडीम कोड Google Play Store का एक बहुत ही शानदार फीचर है। क्योंकि प्ले स्टोर App या App Item purchase करते समय पेमेंट करना एक बहुत ही बड़ी समस्या होती है। लेकिन गूगल ने यूज़र्स की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए यह फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से 10, 12 साल का बच्चा भी गूगल प्ले स्टोर से कोई भी ऐप्प या ऐप्प आइटम खरीद सकता है। दोस्तों उम्मीद है कि आपको यह जानकारी Redeem code kya hota hai ? Redeem code kaise bnaye ? Play store me redeem code withdrawal kaise kare ? पसन्द आयी होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
1 टिप्पणियाँ
Mera reedem code bajo
जवाब देंहटाएं