What is Paramedical Full Information in Hindi:- पैरामेडिकल इस शब्द को आपने कई बार सुना होगा। लेकिन शायद आप इसके बारे में विस्तार से नहीं जानते होंगे। अगर ऐसा है ? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि आज इस लेख में हम आपको पैरामेडिकल के बारे में कंप्लीट इंफॉर्मेशन देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको बताएंगे पैरामेडिकल क्या है ? या पैरामेडिक कौन होता है ? पैरामेडिकल के कौन-कौन से कोर्स होते है ? पैरामेडिकल में job opportunities क्या क्या है ? इस लेख में आपको पैरामेडिकल के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है। इसलिए इसे शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
पैरामेडिकल क्या है ? What is Paramedical ?
एक होता है मेडिकल, जिसमे सामान्य डॉक्टर्स व मानव शरीर के अलग अलग पार्ट्स के स्पेस्लिस्ट डॉक्टर आते है। इनके अलावा दूसरा होता है पैरामेडिकल, इसमे वो लोग आते है जो हॉस्पिटल में इन डॉक्टर्स की सहायता करते है, जैसे X-ray Technician, Lab Technician, CT Scan Technician, Radiographer, MRI Technician and Workers आदि। इनको Paramedic कहा जाता है, तथा ये Paramedical की श्रेणी में आते है। या हम यह भी कह सकते है कि पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद उन्हें यह जॉब मिलती है।
पैरामेडिकल कोर्सेज जॉब ओरिएंटेड एकेडमिक प्रोग्राम होते हैं, जिन्हें करने के बाद आप सीधे एक हेल्थ केयर के रूप में काम कर सकते हैं। पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में Diagnoses, Physiotherapy, Radiography, Laboratory में काम करना शुरू कर सकते है।
अभी आप यह तो जान गए होंगे कि पैरामेडिकल क्या है ? अभी आपको यह भी पता होना चाहिए कि पैरामेडिकल में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं ? और इसमें कितने प्रकार की कोर्स होते हैं ? यहां हम आपको पैरामेडिकल के सभी प्रकार के कोर्सज के बारे में बताने वाले हैं। पैरामेडिकल फील्ड में कई प्रकार के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज है, जिनको आप कर सकते हैं और संबंधित फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं।
क्योंकि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे वैसे ही पैरामेडिकल फील्ड में काफी जॉब अपॉर्चुनिटी भी बढ़ रही है। इसलिए अगर आपको मेडिकल फील्ड में इंटरेस्ट हो ? तो आप इस फील्ड में जा सकते हैं, यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।
Paramedics की कुछ मुख्य पोस्ट निम्न है
- MRI Technician
- Radiology Assistant
- Dialysis Technician
- Nursing Care Assistant
- Ambulance Attendant
- Critical Care Paramedics
- Dental Assistant
- Operation Theater Assistant
इनके अलावा और भी कई पैरामेडिकल पोस्ट है, जंहा आप काम कर सकते है।
Paramedical Courses List:-
पैरामेडिकल में कुछ कोर्सेज ऐसे हैं जो 10th क्लास पास करने के बाद किए जा सकते हैं। लेकिन ज्यादातर कोर्स ऐसे हैं जो कि 12th पास करने के बाद ही किए जा सकते हैं। साथ ही 12th में आपके फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरूरी है।
इसके अलावा किसी भी पैरामेडिकल कोर्स में प्रवेश लेने से पहले आपको एक एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है। लेकिन यह डिपेंड करता है कि आप कौन सी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं। क्योंकि कुछ पैरामेडिकल कॉलेज मेरीट बेस पर कैंडिडेट का सिलेक्शन करते हैं, तो कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम करवाते हैं। इसलिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं उसके बारे में पहले पूरी जानकारी प्राप्त कर लें
Paramedical Certificate Courses List:-
- Certificate in Dental Assistant
- Certificate in Dialysis Technician
- Certificate in ECG and CT Scan Technician
- Certificate in HIV and Family Education
- Certificate in Home Based Health Care
- Certificate in Lab Assistant/Technician
- Certificate in Nutrition and Childcare
- Certificate in Nursing Care Assistant
- Certificate in Operation Theatre Assistant
- Certificate in Rural Health Care
- Certificate in X-Ray Technician
Paramedical Diploma Courses List:-
- Diploma in Anaesthesia Technology
- Diploma in Community Health Care
- Diploma in Dental Hygienist
- Diploma in Dialysis Technology
- Diploma in Medical Imaging Technology
- Diploma in Medical Lab Technology
- Diploma in Medical Record Technology
- Diploma in Nursing Care Assistant
- Diploma in Occupational Therapy
- Diploma in Ophthalmic Technology
- Diploma in Opration Theatre Technology
- Diploma in Physiotherapy
- Diploma in Rural Health Care
- Diploma in X-Ray Technology
- Diploma in Hearing Language and Speech (DHLS)
- ANM (Auxiliary Nursing and Midwifery)
- GNM (General Nursing and Midwifery)
Paramedical Degree Courses List:-
- B.Sc. in Anaesthesia Technology
- Bachelor of Audiology and Speech Language Pathology (BASLP)
- Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery
- B.Sc. in Dialysis Therapy
- B.Sc. in Medical Imaging Technology
- B.Sc. in Medical Lab Technology (MLT)
- B.Sc. in Medical Record Technology
- B.Sc. In Nuclear Medicine Technology
- B.Sc. in Nursing
- B.Sc. in Optometry
- Bachelor of Occupational Therapy
- B.Sc. in Operation Theatre Technology (OTT)
- Bachelor of Physiotherapy
- Bachelor of Radiation Technology
- B.Sc. in Radiography
- B.Sc. in X-Ray Technology
Paramedical Post Graduation Courses List:-
- Master of Hospital Administration
- Master of Medical Lab Technology
- M.Sc. Nursing
- Master of Occupational Therapy
- Master of Optometry & Ophthalmic Technology
- Master of Pathology Technology
- Master of Pharmacy
- Master of Physiotherapy
- Master of Radiation Technology
- Master of Veterinary & Public Health
इनके अलावा पैरामेडिकल में कुछ स्पेशल कोर्सेज भी होते हैं, जिनको करके आप पैरामेडिकल की किसी एक फील्ड में स्पेशलिस्ट बन सकते हैं।
तो यह कुछ पैरामेडिकल कोर्सेज हैं, जिनको करके आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक, ट्रॉमा सेंटर, लेबोरेटरी आदि में काम करना शुरू कर सकते हैं।
FAQ
पैरामडिक में कौन कौन आता है ?
पैरामेडिक में ऐसे सभी लोग आ जाते है जो हॉस्पिटल मुख्य डॉक्टर को सहायता करते है जैसे X-ray Technician, Lab Technician, CT Scan Technician, Radiographer, MRI Technician and Workers आदि।
पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए 12वीं में कौनसा सब्जेक्ट होना चाहिए ?
अगर आप पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो 12वीं कक्षा में आपके साइंस सब्जेक्ट होना चाहिए।
ये भी पढ़े...
तो फ्रेंड्स आज की इस लेख में आपने जाना कि paramedical kya hota hai ? Paramedical courses kon kon se hai ? Paramedical job opportunities ke bare me puri jankari जानी है। अगर आपका अभी भी कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है। इसके अलावा अगर आपको यह जानकारी पसन्द आई हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ