How to update mobile number/e-mail id in pancard:- दोस्तों आज कल टेक्नोलोजी इतनी बढ़ गयी है कि हम इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे अपने ज्यादातर डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है। किन्तु इसके लिए उस डॉक्यूमेंट में हमारे मोबाइल नंबर रजिस्टर होने चाहिए, और वो मोबाइल नंबर वर्तमान में हमारे पास मौजूद होना जरूरी है। क्योंकि डॉक्यूमेंट डाउनलोड करते समय हमारे उस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है, जिसे वेरीफाई करने के बाद ही वो दस्तावेज हमारे डिवाइस में डाउनलोड होता है।
लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमे जो दस्तावेज डाउनलोड करना हो, उसमें हमारे मोबाइल नंबर रजिस्टर नही होते है, या जो नंबर रजिस्टर होते है, वो नंबर बन्द हो गया होता है, इसलिए हम उस मोबाइल नंबर के स्थान पर अपने कोई दूसरे नंबर ऐड करने के बारे में सोचते है, किन्तु जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग ऐसा नही कर पाते है।
आज हम आपके लिए एक ऐसी ही जानकारी लेकर है, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि पैनकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें ? या पैनकार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ? यंहा बताये गए तरीके से आप अपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल id दोनों ऐड कर सकते है, और उसके बाद अपने पैनकार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है, इस पर हमने पहले से एक लेख लिख रखा है, अगर आप चाहे तो अभी वो लेख पढ़ सकते है।
Pancard me mobile number change kare
पैनकार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID कैसे जोड़े ?
पैनकार्ड में मोबाइल नंबर और email id जोड़ने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है, अगर आपको याद नही है कि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है ? या नही ? या कौनसे मोबाइल नंबर रजिस्टर है ? तो आप अभी नीचे वाले लेख को पढ़ कर इसके बारे में जान सकते है।
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रेजिस्टर है ? तो आप आगे के स्टेप्स फॉलो करें अन्यथा आपको पहले अपने आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होगा।
भारत मे पैनकार्ड NSDL और UTI 2 एजेंसीयां बनाती है। आपका पैनकार्ड जिस भी एजेंसी के द्वारा बनाया गया है, आपको उसी की वेबसाइट पर जाकर ये स्टेप्स फॉलो करने है। आप अपने पैनकार्ड की बैक साइड में देख कर यह जान सकते है कि आपका पैनकार्ड कोनसी एजेंसी ने बनाया है।
इन दोनों वेबसाइट्स की प्रोसेस बिल्कुल एक जैसी ही है, सिर्फ इनका लेआउट थोड़ा सा अलग है। यंहा हम आपको सिर्फ NSDL की वेबसाइट से पैनकार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करके दिखाएंगे, बाकी uti का भी आप इसी तरीके से कर सकते है। uti वेबसाइट का लिंक भी हम आपको नीचे दे देंगे।
Pancard में मोबाइल नंबर Update कैसे करे ?
1. सबसे पहले पैनकार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
NSDL की वेबसाइट पर जाने के लिए यंहा क्लिक करे।
UTI की वेबसाइट पर जाने के लिए यंहा क्लिक करे।
2. वेबसाइट का पेज इस प्रकार से ओपन हो जाएगा।
यंहा आपको अपने PAN Number, Aadhar Number, Mobile Number, Email ID डालकर नीचे वाले बॉक्स को टिक करना है, यंहा मोबाइल नंबर और email id वो डालनी है, जो आप अभी ऐड करना चाहते है। ये सारी डिटेल डालने के बाद आपको इस पेज में नीचे जाना है, नीचे आपको एक इमेज में कोड दिखेगा और साइड में एक बॉक्स होगा, बॉक्स में वो इमेज वाला कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
3. अगले पेज में Continue with eKYC पर क्लिक करे।
4. इसके बाद आपके आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, अगले पेज में वो otp डाले और Submit बटन पर क्लिक करे।
5. उसके बाद अगले पेज में आपका पूरा एड्रेस आ जायेगा जो पैनकार्ड में है, अगर आप इस एड्रेस को बदलना चाहे तो बदल सकते है, सब डिटेल चेक करने के बाद नीचे Verify बटन पर क्लिक करे।
6. उसके बाद अगले पेज में आपने जो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाली थी, वह आ जाएगी। यहां आपको Verify & Get OTP बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों पर एक एक ओटीपी आएगा। अगले पेज में वो ओटीपी आपको डालना है और Validate बटन पर क्लिक करना है।
7. उसके बाद Generate and Save Print पर क्लिक करे। फिर आपके सामने एक रिसिप्ट आ जायेगी, जिसमे पूरी डिटेल होगी कि आपने पैनकार्ड में क्या क्या अपडेट किया है, आप इस प्रिंट को सेव भी कर सकते है।
बाकी यह प्रिंट सेव करना जरूरी नही है, क्योंकि जैसे ही आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वाला ओटीपी वेरीफाई करेंगे, तो तुरंत आपके पैन कार्ड में आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट हो जाएगी। अगर आप चेक करना चाहे ? तो चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए आपको अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करना पड़ेगा। इस पर हमने अलग से एक आर्टिकल लिखा है। आप अभी नीचे लिंक पर क्लिक करके वो लेख भी पढ़ सकते हैं।
FAQ
क्या हम पैनकार्ड में नए मोबाइल नंबर जोड़ सकते है ?
जी हां, आप खुद अपने फोन से ही पैनकार्ड में नए मोबाइल नंबर जोड़ सकते है। इसका पूरा प्रोसेस इस लेख में बताया गया है।
क्या हम पैनकार्ड में ईमेल आईडी जोड़ सकते है ?
आप अपने पैन कार्ड में ईमेल आईडी भी जोड़ सकते हैं। मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों एक साथ जोड़ने का प्रोसेस ही इस लेख में बताया गया है।
पैन कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए क्या करना पड़ता है ?
पैन कार्ड में नए मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरूरी है। उसके बाद आप UTI या NSDL की वेबसाइट पर जाकर पैनकार्ड में नंबर अपडेट कर सकते है।
इस प्रकार से आप अपने pancard me mobile number change कर सकते हैं। यहां बताए गए तरीके से आप बहुत ही आसानी से pancard me mobile number jodna सिख सकते है।। उम्मीद है कि आपको जानकारी पसंद आई होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ