जिओ कॉलर ट्यून 30 दिन से पहले फ्री में कैसे बदले ?

How to change jio caller in 30 days without plus membership:- जब जिओ लॉन्च हुआ था तब कंपनी ने कस्टमर्स को इतने ज्यादा ऑफर्स दिए थे कि करोडों लोग सिर्फ कुछ ही दिनों में जिओ से जुड़ गए थे। किंतु जैसे जैसे समय बीत रहा है वैसे वैसे ही जिओ अपने ऑफर्स को महंगा कर रहा है।

                                     जिओ कॉलर ट्यून 30 दिन से पहले फ्री में कैसे बदले ?

अगर हम बात करे जिओ के फ्री कॉलर ट्यून ऑफर की तो पहले हम अपने जिओ नंबर पर किसी भी गाने या डायलॉग को कॉलर ट्यून के रूप में लगा सकते थे, और जब चाहे तब उसे चेंज भी कर सकते थे। पहले हम 1 दिन में जितनी चाहे उतनी बार अपनी जिओ कॉलर ट्यून बदल सकते थे। इस पर हमने एक आर्टिकल भी लिखा था, आप चाहे तो अभी नीचे लिंक पर क्लिक करके वो लेख भी पढ़ सकते है।
किन्तु अब ऐसा नही है। जब से Jio Music, Saavan Music के साथ मर्ज हुआ, तभी से जिओ म्यूजिक ने अपने लगभग सभी फ्री ऑफर्स बन्द कर दिए।

जैसे पहले हम Jio Music में कोई भी गाना डाउनलोड कर सकते थे और बाद में उसे ऑफलाइन भी सुन सकते थे। साथ ही एप्प में कोई भी ads नही आते थे। इसके अलावा उस एप्प से हम जब चाहे तब अपनी जिओ कॉलर ट्यून बदल सकते थे। किन्तु Jio Music और Saavan Music के एक होने के बाद ये सभी फ्री ऑफर्स अब paid हो गए है। अगर अब हमे इन ऑफर्स का फायदा उठाना हो तो हमे Jio Savaan एप्प का plus member बनाना पड़ता है, जिसके लिए हमे कुछ पेमेंट करना होता है।

बिना पेमेंट करे या बिना plus member बने ना तो हम Jio Saavan एप्प में कोई सांग डाउनलोड कर सकते है, और ना ही 30 दिन से पहले अपनी जिओ कॉलर ट्यून बदल सकते है। यानी कि अब अगर हम अपने जिओ नंबर पर कोई भी कॉलर ट्यून लगा ले तो उसके बाद हमे 30 दिन इंतजार करना होगा, क्योंकि 30 दिन के बाद ही हम फ्री में अपनी कॉलर ट्यून बदल पाएंगे। हालांकि आप प्लस मेंबर बनकर 30 दिन से पहले भी ऐसा कर सकते है, किन्तु फ्री में ऐसा करना पॉसिबल नही है।

तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है कि 30 दिन पहले अपनी जिओ कॉलर ट्यून कैसे बदले ? बिना प्लस मेम्बरशिप लिए ? यंहा हम आपको एक दूसरा तरीका बता रहे है जिसके माध्यम से आप अपने जिओ नंबर पर 30 दिन से पहले भी कॉलर ट्यून चेंज कर सकते है।

यह ट्रिक अभी वर्तमान में तो काम कर रही है, किन्तु यह किनते समय तक काम करेगी ? यह कहना मुश्किल है। पर आप एक बार ट्राय करके जरूर देखें, अगर आपका काम हो जाये तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

तो चलिए अभी हम आपको बता देते है कि jio caller tune 30 days se pahle kaise change kare ? Bina jio saavan plus membership ke ?

जिओ कॉलर ट्यून 30 दिन से पहले फ्री में कैसे बदले ?


1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज एप्प को ओपन करे और एक नया मैसेज क्रिएट करे।

2. मैसेज में उस गाने के शुरू के 2 से 3 शब्द टाइप करे। याद रहे आप जो भी शब्द लिखे, उनकी स्पेलिंग एकदम सही होनी चाहिए। अगर आप चाहे तो Jio Saavan एप्प में पहले उस गाने को प्ले करके उसकी स्पेलिंग देख सकते है।

3. गाने का टाइटल टाइप करने के बाद इसे 56789 इस नंबर पर सेंड कर दे। (मैसेज आपको अपने उस जिओ नंबर से ही भेजना है, जिसकी कॉलर ट्यून चेंज करनी है)

4. कुछ देर बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे उस गाने से मिलते जुलते सभी गानों की लिस्ट होगा। इस लिस्ट में हर गाने के आगे एक सीरियल नंबर होंगे जैसे 1,2,3,4,5 ऐसे। तो यंहा आपको जिस भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून बनाना है, उसके सामने वाले सीरियल नंबर मैसेज बॉक्स में टाइप करें और फिर से उसी नंबर पर सेंड कर दे।

5. एक बार फिर से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसके रिप्लाई में आपको 1 टाइप करके फिर से उसी नंबर पर सेंड करना है।

6. इसके बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, नीचे इमेज में देखें।

jio caller tune change kare

7. यंहा आपसे कहा जायेगा कि बहुत ही जल्द आपको 
518930040 इस नंबर से एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसका रिप्लाई आपको Y टाइप करके देना है। नीचे इमेज में देखे। 


8. Y रिप्लाई करने के बाद 5 मिनट के अंदर अंदर आपके जिओ नंबर पर वह गाना कॉलर ट्यून के रूप में सेट हो जाएगा। अगर आपको इस प्रोसेस में कोई समस्या आ रही हो तो आप नीचे कमेंट करके बता सकते है, हम आपको सहायता जरूर करेंगे।
इस प्रकार से आप अपने जिओ नंबर पर 30 दिन से पहले कॉलर ट्यून फ्री में चेंज कर सकते है, उम्मीद है कि यह जानकारी को पसंद आई होगी। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ