How to remove payment method form Google play store:- दोस्तों एंड्राइड एक बहुत ही बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम है। ज्यादातर लोग एंड्राइड स्मार्टफोन ही इस्तेमाल करते है। एंड्राइड मोबाइल में अगर हमे कोई गेम या एप्प डाउनलोड करना हो तो वो हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
गूगल प्ले स्टोर पर हमें लाखों एप्प्स और गेम्स मिल जाते है जिन्हें हम फ्री में अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा प्ले स्टोर पर हजारों प्रीमियम एप्प्स और गेम्स भी है, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए हमे कुछ पेमेंट करना होता है।
अगर आपने प्ले स्टोर से कभी कोई एप्प खरीदा है या किसी एप्प की मेम्बरशिप ली है तो आपको पता होगा कि जब हम प्ले स्टोर से कुछ भी खरीदते है, तो उस समय हम जो credit card, debit card, upi या net banking आदि, इस्तेमाल करते है, वो प्ले स्टोर के अंदर सेव रह जाती है।
उसके बाद आगे भविष्य में जब भी हम प्ले स्टोर से अन्य कोई एप्प खरीदते है तो वँहा हमारा वो पुराना वाला पेमेंट method भी दिखाई देता है।
तो ऐसे में अगर आप नही चाहते कि प्ले स्टोर में आपके credit card, debit card, upi या बैंक एकाउंट की डिटेल सेव रहे, तो आप उस डिटेल को प्ले स्टोर से रिमूव कर सकते है।
अगर आप नही जानते है कि प्ले स्टोर से payment method remove कैसे करते है ? तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है। क्योंकि आज इस लेख में हम आपको इसी के बारे में डिटेल से बताने वाले है।
इस लेख को पढ़ने के बाद प्ले स्टोर से पेमेंट मेथड हटाने की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और पूरा पढ़े। अगर आपको कोई चीज समझ ना आये तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। How to Remove Credit Card/ Debit Card/ UPI/ Bank Account form Play Store ?
Play Store से Payment Method कैसे हटाये ?
1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे।
2. 3 लाइन्स (Menu) पर क्लिक करे और Payment Method ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
3. उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
यंहा आपके सभी saved payment methods आपके सामने आ जाएंगे। यंहा आपको सबसे नीचे More Payment Settings पर क्लिक करना है।
4. आगे ऐसा पेज ओपन होगा।
यंहा एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर में सेव आपके सभी पेमेंट मेथड्स आ जाएंगे, इनमे से जिसे आपको रिमूव करना है, उसके नीचे वाले Remove बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद आपके सामने 2 प्रकार के पेज ओपन हो सकते है।
1. अगर आप अपनी कोई upi id हटा रहे तो अगले पेज में आपको फिर से Remove का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दे, आपका वो पेमेंट मेथड रिमूव हो जाएगा।
2. अगर आप प्ले स्टोर से debit card/credit card remove कर रहे है तो आपके सामने ऐसा अपगे ओपन हो जाएगा।
यंहा सबसे पहले आपको पेमेंट मेथड में 'Google Play Balance' ऑप्शन सेलेक्ट करना है, उसके बाद 'Save and Rmeove' बटन पर क्लिक करना है, बस इसके बाद आपका कार्ड प्ले स्टोर से रिमूव हो जाएगा।
ये भी पढ़े...
इस प्रकार से आप प्ले स्टोर से कोई भी पेमेंट मेथड डिलीट कर सकते है, अगर आपको इस प्रोसेस में किसी भी प्रकार की समस्या आये तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। तो फ्रेंड्स उम्मीद है कि आपको play store se payment method remove kaise kare ? यह लेख पसन्द आया होगा।
0 टिप्पणियाँ