Youtube Video पर Stylish Font में कमेंट्स कैसे करे ?

How to Change Font Style in Youtube Comments:- दोस्तों youtube पर विडियो देखते समय आपने कई बार नोटिस किया होगा की कुछ videos के कमेंट्स stylish font style में होते है या bold, italic, line break या underline fonts में होते है,

Youtube videos में ऐसे stylish font के कमेंट्स देख कर आपके दिमाग में यह सवाल जरुर आता होगा की आखिर youtube पर stylish font में कमेंट्स कैसे करते है ? या youtube पर bold text में कमेंट्स कैसे करते है ?

Youtube Video पर Stylish Font में कमेंट्स कैसे करे ?

आपके मन में ऐसा कोई सवाल है तो उसका जवाब आपको इस लेख में मिलने वाला है, इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े और ध्यान से पूरा पढ़े

फ्रेंड्स अगर आप youtube पर किसी भी विडियो पर stylish font में कमेंट करते है, तो आपका कमेंट बाकी कमेंट्स से अलग दिखेगा, अगर उस विडियो के क्रिएटर या अन्य कोई भी व्यक्ति उस विडियो के सभी कमेंट्स जल्दबाजी में पढ़ेगा, तब भी आपका कमेंट उनकी नजर में आ जाएगा, क्यूंकि आपके कमेंट की font style बाकि सभी से अलग होगी,

तो अगर आप अपने fevorite youtuber का ध्यान अपनी और आकर्षित करना चाहते है तो यह तरीका आपके लिए हेल्पफुल साबित हो सकता है,

फ्रेंड्स अगर आप youtube पर सिर्फ Bold या Italic fonts में कमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको किसी भी youtube bold text generator या youtube comment font generator app को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी, आप कमेंट करते समय सिम्पली अपने कमेंट के आगे और पीछे कुछ special characters को ऐड करके ऐसा कर सकते है,

इसके अलावा अगर आप अन्य कई प्रकार के stylish font style में कमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको एक app डाउनलोड करना पड़ेगा जिसके बारे में आगे हम आपको बतायेंगे,

Youtube पर Bold/Italic Text में Comment कैसे करे ? How to Bold YouTube Comments on Mobile

Youtube पर bold या italic style में कमेंट करना बहुत ही आसन है, अगर आप bold font में कमेंट करना चाहते है तो आपको अपने कमेंट के शुरुवात में व् अंत में बिना कोई स्पेस दिए * टाइप कर देना है और कमेंट पब्लिश कर देना है। इससे आपका काम हो जायेगा। चलिए इसको एक उदाहरण के साथ समझते है,

जैसे की आपको किसी वीडियो पर कमेंट करना है की Very Good Aapka Video Bahut Hi Achha Hai तो यंहा आपको इस  कमेंट के आगे और पीछे * भी टाइप कर देना है, जैसे *Very Good Aapka Video Bahut Hi Achha Hai*

बिलकुल ऐसे भी आप italic font में कमेंट कर सकते है, इसके लिए आपको * की जगह _ (underscore) का प्रयोग करना है, जैसे _Very Good Aapka Video Bahut Hi Achha Hai_

यंहा एक बार का विशेष  ध्यान रखे की आपके कमेंट और इन special characters के बिच में कोई भी स्पेस नही होना चाहिए नही तो यह ट्रिक काम नही करेगी,

अगर आप इस जानकारी को विडियो में देख कर समझना चाहे तो आप इसका विडियो पर भी देख सकते है,


इस जानकारी को विडियो में देखने के लिए यहां क्लिक करे


Youtube पर Stylish Font में कमेंट्स कैसे करते है ? 

अगर आप bold या italic के अलावा अन्य किसी stylish font style में youtube videos पर कमेंट करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी, जिसका नाम Fonts है, यह एक keyboard app है जो मात्र 2 से 3MB की है, आप बहुत ही आसानी से इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है,

1. सबसे पहले अपने मोबाइल के play store में जाकर इस app को डाउनलोड करे,

अभी इस app को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे 

2. उसके बाद जब इस app को आप ओपन करेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जायेगा.

3. यहां सबसे पहले इस कीबोर्ड को इनेबल करे, उसके बाद इस कीबोर्ड को अपना डिफॉल्ट कीबोर्ड सेट करे।

4. इतनी सेटिंग करने के बाद youtube में जाकर उस विडियो को play करे और कमेंट करने के लिए कमेंट बॉक्स पर क्लिक करे.

5. कमेंट बॉक्स पर क्लिक करने के बाद इस app का कीबोर्ड इस प्रकार से ओपन हो जायेगा,

यहां इस कीबोर्ड में ऊपर की तरफ आपको कई प्रकार की font styles मिल जाएंगी। आप इसको बाईं तरफ स्लाइड करके अलग अलग प्रकार की font स्टाइल चुन सकते है, और इनको यूज करते हुए कमेंट कर सकते है।


FAQ

यूट्यूब कमेंट्स में टेक्स्ट को बोल्ड कैसे करते है ?

आप अपने कमेंट के आगे और पीछे * लगा दीजिए आपका टेक्स्ट बोल्ड हो जाएगा।

यूट्यूब वीडियो पर इटैलिक फॉन्ट्स में कमेंट कैसे करे ?

यूट्यूब वीडियो पर इटैलिक फॉन्ट्स में कमेंट करने के लिए अपने कमेंट के आगे और पीछे _ ये स्पेशल कैरेक्टर टाइप कर दे आपका कॉमेंट इटैलिक फॉन्ट में कन्वर्ट हो जाएगा।

यूट्यूब पर स्टाइलिश फॉन्ट में कमेंट करने के लिए क्या करे ?

इस आर्टिकल में हमने कुछ स्पेशल कैरेक्टर बताए है, आप उन्हें अपने कमेंट के आगे और पीछे टाइप करके अपने कमेंट्स को स्टाइलिश बना सकते है।

यूट्यूब कमेंट्स में टेक्स्ट को स्टाइलिश बनाने के लिए कौनसे स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है ?

यूट्यूब कमेंट्स में टेक्स्ट को स्टाइलिश बनाने के लिए * और _ स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़े...

तो इस प्रकार से आप मोबाइल से youtube videos पर stylish font style में कमेंट कर सकते है, उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है

how to use bold fonts in youtube description, How to bold YouTube comments on mobile, 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ