How to Enable Voice Typing in Google Keyboard:- कीबोर्ड मोबाइल फ़ोन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, क्यूंकि इस कीबोर्ड की मदद से हम अपने मोबाइल में दोस्तों के साथ chat कर सकते है, इन्टरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते है, कॉल व मेसेज कर सकते है, आदि,
एंड्राइड मोबाइल में google voice typing का एक option अलग से होता है जिसकी मदद से हम बोलकर अपने मोबाइल में कुछ भी टाइप कर सकते है, यानि की मोबाइल में इस option की मदद से हम बोलकर जितना चाहे उतना बड़ा मेसेज या पोस्ट टाइप कर सकते है, एंड्राइड फ़ोन के इस फीचर को Google Voice Typing Keyboard कहते है, इस फीचर की मदद से आप अपनी लोकल लैंग्वेज में भी typing कर सकते है,
अगर आपको गूगल की इस फीचर को यूज़ करना नही आता है तो आप पहले निचे वाला आर्टिकल पढ़े, ताकि आप यह जान सके की google voice typing option की मदद से मोबाइल में बोलकर typing कैसे करते है,
फ़िलहाल यंहा इस लेख में हम बात करने वाले है की अगर हमारे मोबाइल के कीबोर्ड में Google Voice Typing का ऑप्शन ना हो तो मोबाइल कीबोर्ड में इस voice typing ऑप्शन को कैसे लाते है ? क्यूंकि बहुत बार देखा गया है की जो लोग अपने smartphones में गूगल का Gboard Keyboard या Google Indic Keyboard का इस्तेमाल करते है, उनके कीबोर्ड में voice typing mic आइकॉन नही होता है,
इस लिए आज के इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है की Gboard keyboard व Google Indic Keyboard में Voice Typing ऑप्शन कैसे इनेबल करते है ?
google keyboard voice typing not working, google voice typing cannot be used for this field
मोबाइल कीबोर्ड में Google Voice Typing ऑप्शन कैसे Enable करे ?
मोबाइल में Google Voice Typing टूल इनेबल करने के लिए आपको 2 काम करने है,
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के play store में जाये और आप जिस भी कीबोर्ड app को यूज़ कर रहे है उसे अपडेट करे
2. यह सबसे इम्पोर्टेन्ट काम है जो आपको करना ही करना है, इसके लिए निचे बताये गये स्टेप्स फॉलो करे
1. सबसे पहले अपने मोबाइल की "Settings" में जाये
2. सेटिंग्स में आपको "Language & Input" ऑप्शन को ढूँढना है और उस पर क्लिक करना है, यह ऑप्शन आपको मोबाइल की Additional Settings में मिल सकता है, इस ऑप्शन को आप सर्च बॉक्स में सर्च करके भी ढूँढ सकते है,
3. Language & Input में आने के बाद आपके सामने कई ऑप्शन आ जायेंगे, यहां आपको "Current Keyboard" पर क्लिक करना है,
4. उसके बाद ऐसा पेज ऑप्शन होगा।
यहां "Choose Keyboard" ऑप्शन पर क्लिक करे,
5. फिर आगे ऐसा पेज ओपन हो जायेगा।
यहां इस Google Voice Typing ऑप्शन को ऑन कर दे,
बस इसके बाद आपके मोबाइल कीबोर्ड में Google Voice Typing ऑप्शन इनेबल हो जायेगा,
FAQ Related to Voice Typing
How To Enable Voice Typing In Keyboard ?
> मोबाइल Settings में जाए।
> फिर Language & Input में जाए।
> Keyboard ऑप्शन सिलेक्ट करें Google Voice Typing ऑन कर दे। फिर वॉइस टाइपिंग चालू हो जाएगी।
Keyboard Voice Typing Setting कहां होती है ?
मोबाइल में Settings> Language & Input> Keyboard में कीबोर्ड वॉइस टाइपिंग सेटिंग होती है।
गूगल वॉइस टाइपिंग कीबोर्ड कैसे डाउनलोड करे ?
अगर आपके मोबाइल में Gboard या Google Indic Keyboard है तो आपको अलग से वॉइस टाइपिंग कीबोर्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। इसी कीबोर्ड में वॉइस टाइपिंग का ऑप्शन मिलता है। जिसको चालू करना करने का प्रोसेस इस लेख में बताया गया है।
ये भी पढ़े...
तो फ्रेंड्स उम्मीद है की Mobile Keyboard Me Google Voice Typing Option Kaise Laye ? यह लेख आपको पसंद आया होगा, अगर जानकारी उपयोगी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ whatsapp पर जरुर शेयर करे
0 टिप्पणियाँ