आधार कार्ड में DOB कैसे Change करे ? ऑनलाइन

How to Change DOB in Aadhar Card Online:-आधार कार्ड में DOB कैसे Change करे ? ऑनलाइन:- दोस्तों भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्यूंकि इसमें हमारी Biomatric पहचान मोजूद रहती है, इसके अलावा जब भी हमे दस्तावेजो से सम्बन्धित कोई नया काम करवाना होता है, तो सबसे पहले आधार कार्ड की जरुरत पडती है,

अभी क्यूंकि आधार कार्ड इतना जरुरी दस्तावेज है इसलिए हमारे आधार कार्ड में हमारी सारी जानकारी सही होनी चाहिए, नही हमे बहुत सी समस्यों का सामना करना पड़ सकता है,

आधार कार्ड को अपडेट  करवाने के लिए समान्यत हमे किसी आधार एनरोलमेंट  सेण्टर पर जाना पड़ता है, किन्तु अभी हाल ही में uidai (Unique Identification Authority of India) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नया अपडेट किया है, जिसकी मदद से अब हम घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते है,

uidai के इस नए अपडेट के बाद अब आप ऑनलाइन अपने आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, ईमेल id आदि,घर बैठे अपने फ़ोन से अपडेट कर सकते है,

how to update aadhar card online

इस लेख में हम आपको online aadhar card me dob kaise change kare इसके बारे में बताने वाले है, इसलिए यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, अगर आप इस जानकारी को विडियो में देखना चाहे तो आप ऐसा भी कर  सकते है, हमने इस टॉपिक पर एक विडियो भी बनाया है

इस जानकारी को विडियो में देखने के लिए यंहा क्लिक करे

aadhar card me dob correction kaise kare ? इसके बारे में बताने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे की अगर आपको आधार कार्ड से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप निचे Categories में Aadhar Card को सेलेक्ट करके हमारे बाकि आर्टिकल्स भी पढ़ सकते है,


आधार कार्ड में DOB कैसे Change करे ? ऑनलाइन

आगे बढने से पहले मै आपको बताना चाहूँगा aadhar card me birth date change करने के लिए आपके आधार कार्ड में कोई भी एक मोबाइल नंबर रजिस्टर होना जरुरी है और वो मोबाइल नंबर अभी आपके पास मोजूद होना जरुरी है, क्यूंकि aadhar card me dob change करते समय आपके उस नंबर पर एक OTP आएगा, जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी,

अगर आप नही जानते है की आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए है या नही ? या कौनसे मोबाइल नंबर जुड़े है ? तो पहले निचे वाला लेख पढ़े

इसके अलावा आपके आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है, वो आपके पास मौजूद है ? तो आगे के स्टेप्स फॉलो करें।

1. सबसे पहले यंहा क्लिक करके uidai.gov.in की वेबसाइट पर जाये

2. इसका homepage इस प्रकार से ओपन हो जायेगा,

यंहा पर "Update Demographic Data Online" पर क्लिक करे,

3. उसके बाद आगे इस प्रकार का पेज ओपन हो जायेगा

यंहा "Proceed to Update Aadhar" इस  ऑप्शन पर क्लिक करे।

इससे पहले अगर आपको चेक करना हो कि आधार कार्ड में नाम, DOB, पता आदि अपडेट करने के लिए हम कौन कौन से डाक्यूमेंट्स लगा सकते है ? तो यह जानने के लिए आपको इसी पेज में "List of Supporting Documents" इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपके सामने सभी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट आ जायेगी।

4.  "Proceed to Update Aadhar" ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आगे ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


1. यंहा सबसे पहले वो 12 डिजिट का आधार नंबर डालें जिसमे अपडेट करना है।

2. यंहा साइड में दिख रहा इमेज वाला कोड डालें।

3. फिर Send OTP पर क्लिक करे। इसके बाद उस आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

4. यंहा वो ओटीपी डालें।

5. अंत मे Login बटन पर क्लिक करे।

5. इसके बाद आगे ऐसा पेज ओपन होगा।


यंहा "Update Demographic Data" इस option पर क्लिक करे।

6. उसके बाद आगे ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


यंहा आपको अपने आधार कार्ड में जो जो चीजे अपडेट करनी है, वो सेलेक्ट कर ले। जैसे कि यंहा हम सिर्फ dob change कर रहे है इसलिए इमेज में हमने सिर्फ date of birth सेलेक्ट की है। अगर आपको नाम, एड्रेस या अन्य कोई जानकारी भी अपडेट करनी हो तो वो भी यंहा से सेलेक्ट करे।

इसके अलावा यंहा आप यह भी देख सकते है कि आप कौनसी जानकारी कितनी बार चेंज कर सकते है। जैसे कि आप यंहा देख सकते है कि यंहा साफ साफ लिखा है कि आप अपनी dob सिर्फ एक बार ही change कर सकते है। बहुत से लोगो के मन मे यह सवाल होता है कि aadhar card me dob kitni bar change kar sakte hain तो यंहा मैंं आपको बताना चाहूंगा की आप लाइफ मेंं सिर्फ एक बार ही अपने आधार कार्ड की जन्म दिनांक बदल सकते है। इस लिए आधार कार्ड अपडेट करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे और आधार करेक्शन करते समय कोई भी गलती ना करे।

7. तो आगे proceed करने के बाद आपके सामने uidai की term और condition आएगी, जिसे आपको एक्सेप्ट करना है और Proceed बटन पर क्लिक करना है।

8. आगे ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


1. यंहा सबसे पहले Enter your correct Date of Birth पर क्लिक करके अपनी नई वाली जन्म दिनांक डालें, जो अभी आप करना चाहते है।

2. यंहा क्लिक करके अपनी सही जन्म दिनांक का कोई भी एक id प्रूफ अपलोड करें। ( आप जो भी प्रूफ अपलोड करे वो JPG या PNG फॉरमेट में होना चाहिए और इसकी अधिकतम साइज 2MB की हो सकती है। इसलिए फ़ाइल की साइज 2MB से कम ही रखे।) अगर आपको JPG यानी फ़ोटो की साइज कम करनी नही आती हो तो आप नीचे वाला आर्टिकल पढ़ सकते है।
3. फ़ाइल अपलोड करने के बाद "Preview" बटन पर क्लिक करे।

9. उसके बाद आप जो जानकारी अपडेट कर रहे है उसका preview आपके सामने आ जायेगा। आप इसे एक बार फिर से चेक कर ले, उसके बाद उसी पेज में नीचे आपको इमेज में एक कोड मिलेगा, वो कोड बॉक्स में डाल दे। और Send OTP बटन पर क्लिक कर दे।

10. इसके बाद उस आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर फिर से एक ओटीपी आएगा, उसी पेज में नीचे वो ओटीपी डालें और नीचे "Make Payment" बटन पर क्लिक करे।

11. इसके बाद आपके सामने पेमेंट गेटवे ओपन हो जाएगा। यंहा आपको ₹50 का एक छोटा सा पेमेंट करना होगा, क्यूंकी Aadhar Correction की सर्विस फ्री नही है, इसके लिए हमे 50 रुपये का पेमेंट करना होता है। यह पेमेंट आप net banking, credit card या अपने atm card सभी कर सकते है।

अगर आपने पहले कभी atm card से ऑनलाइन पेमेंट नही किया है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है, क्योंकि इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है जिसमे हमने atm से ऑनलाइन पेमेंट करके दिखाया है, आप वो वीडियो देख कर अपने atm card से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। उस वीडियो का लिंक हम already इसी आर्टिकल में ऊपर दे चुके है, आप वापस ऊपर जाकर वो वीडियो देख सकते है।

12. तो 50 रुपये का पेमेंट करने के बाद आपके सामने पेमेंट रिसिप्ट आ जायेगी, जिसे आप अपने डिवाइस में डाउनलोड कर ले या उसका स्क्रीनशॉट ले ले।

उस रिसिप्ट में आपके आधार नंबर, URN number और SRN नंबर होंगे जिनकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस देख सकते है।


URN/SRN क्या है ?

URN का मतलब Update Request Number होता है,वंही SRN का मतलब Service Request Number होता है। इनकी मदद से आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है।


Online Aadhar Update Status कैसे चेक करे ?

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने के बाद अगर आपको चेक करना हो कि आपने जो आवेदन किया था उसका क्या हुआ ? तो इसके लिए आप uidai की वेबसाइट पर जाकर यह चेक कर सकते है।

1. इसके लिए सबसे पहले uidai की वेबसाइट पर जाए।

2. वेबसाइट के होमपेज में ही आपको Update Aadhar सेक्शन में "Check Online Demographic Update Status" का ऑप्शन मिल जाएगा, आपको उस पर क्लिक करना है, नीचे इमेज में देखे।


3. उसके बाद अगले पेज में आपको अपने आधार नंबर, URN Number या SRN Number डालकर Send OTP पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद उस आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, वो otp नीचे बॉक्स में डालकर आपको Check Status बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपके सामने आ जायेगा।


FAQ

क्या हम खुद अपने आधार कार्ड में जन्मतिथि सही कर सकते हैं ?

अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप खुद भी आधार की जन्मतिथि सही कर सकते हैं।

आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

आधार कार्ड में जन्मतिथि सही करने के लिए आप जन्म प्रमाण पत्र या दसवीं की मार्कशीट लगा सकते हैं। इसके अलावा और भी कई डॉक्यूमेंट है जिन्हें आप जन्मतिथि के सबूत के तौर पर लगा सकते हैं। उन दस्तावेजों की लिस्ट आपको uidai की वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगी।

आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार अपडेट कर सकते हैं ?

आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि आप सिर्फ एक बार ही अपडेट कर सकते हैं।

क्या लिमिट क्रॉस होने के बाद भी आधार में जन्मतिथि अपडेट की जा सकती है ?

हां की जा सकती है।

ये भी पढ़े...

अंतिम शब्द:-

दोस्तों आज इस लेख में आपने सिखा है की aadhar card me dob kaise change kare ? URN/SRN Number kya hai, Aadhar update status kaise check kare ? आदि। अगर आपको इस प्रोसेस में कोई भी प्रॉब्लम आये तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है, हम आपकी पूरी सहायता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ