दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि आईफोन इतने महंगे क्यों होते हैं ? यह सवाल अक्सर हम सभी के दिमाग में आता रहता है। क्योंकि बाकी स्मार्टफोंस के मुकाबले iphone काफी महंगे होते हैं। हालांकि इसके फीचर्स लगभग एक सामान्य स्मार्टफोन जैसे ही होते हैं लेकिन फिर भी iphone मार्केट में यह काफी महंगे मिलते हैं।
iphone एप्पल कंपनी का एक प्रोडक्ट है। Apple टेक्नोलॉजी पर आधारित एक बहुत ही बड़ी कंपनी है जोकि कई प्रोडक्ट बनाती है। जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप कंप्यूटर, स्मार्ट घड़ी आदि। एप्पल कंपनी के स्मार्टफोन को ही आईफोन कहा जाता है।
Apple कंपनी कहां की है ? और इसकी स्थापना कब हुई ?
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि एप्पल एक अमेरिकन कंपनी है। जिसकी शुरुआत 1 अप्रैल 1976 को हुई थी, और अभी यह एक बहुत ही बड़ी और अमीर कंपनी है। इसका व्यापार पूरी दुनिया में फैला हुआ है। इसके प्रोडक्ट्स दुनियाभर में खरीदे जाते हैं।
एप्पल कंपनी मुख्य रूप से अपने महंगे प्रोडक्ट के कारण जानी जाती है। इस कंपनी का हर प्रोडक्ट बाकी कंपनीज के मुकाबले काफी महंगा होता है। यद्यपि आईफोन काफी महंगे होते हैं लेकिन फिर भी जब भी कोई आईफोन का नया मॉडल मार्केट में आता है तो वह बहुत ही जल्दी आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है। लोग इसको खरीदने के लिए दुकानों के बाहर घंटों लाइनों में लगे रहते हैं। iphone को बहुत से लोग Status Symbol के रूप में देखते हैं। लेकिन इसको बेहतरीन क्वालिटी और अच्छी परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है।
iPhone इतने महंगे क्यों होते है ?
1. Display
आईफोन में रेटीना डिस्पले का इस्तेमाल किया जाता है, रेटिना डिस्प्ले में बाकी स्मार्टफोन डिस्प्ले के मुकाबले अधिक पिक्सल्स होते हैं। जिस डिस्प्ले में जितने ज्यादा पिक्सेल होते हैं उसकी पिक्चर क्वालिटी उतनी ही अच्छी होती है। ज्यादा पिक्सेल होने से मोबाइल का डिस्प्ले काफी अच्छा दिखता है, इसके अलावा रेटिना डिस्प्ले हमारी आंखों को भी कम हानि पहुंचाता है। रेटीना डिस्पले की कीमत ज्यादा होती है, इसलिए बहुत ही कम स्मार्टफोन कंपनियां इसका इस्तेमाल करती है।
2. Camera Quality
आईफोन की कैमरे की क्वालिटी बाकी स्मार्टफोन से काफी अच्छी होती है। क्योंकि आईफोन में सैंकड़ो महंगे व अलग-अलग पार्ट को जोड़कर एक बेहतरीन कैमरा बनाया जाता है। कैमरे की क्वालिटी को और भी बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी में सैकड़ों इंजीनियर सिर्फ कैमरे की क्वालिटी बेहतरीन बनाने के लिए काम करते हैं। जब भी आईफोन का कैमरा बनकर तैयार हो जाता है तो इसको अलग-अलग मोड्स में इस्तेमाल करके देखा जाता है और उसके बाद ही उसे मार्केट में उतारा जाता है।
3. Processor
किसी भी फ़ोन की स्पीड उसके प्रोसेसर पर डिपेंड करती है। आईफोन का प्रोसेसर बाकी स्मार्टफोन से काफी अच्छा और एडवांस होता है। बाकी स्मार्टफोंन कंपनी किसी थर्ड पार्टी कंपनी का प्रोसेसर इस्तेमाल करते हैं। लेकिन एप्पल कंपनी i phone में खुद का प्रोसेसर यूज करती है, जिसकी स्पीड और प्रोसेस काफी फास्ट होती है। इसलिए प्रोसेसर के मामले में भी आईफोन काफी स्मार्टफोन से अच्छा है। इसके प्रोसेसर को काफी हाई क्वालिटी और महंगे पार्ट्स के द्वारा बनाया जाता है, इसलिए इसको बनाने की कीमत भी अधिक होती है।
4. Operating System
दुनिया के लगभग सभी स्मार्टफोन्स में गूगल के android ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन आईफोन एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जिसका खुदका एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। जिसको ios कहते हैं। एंड्रॉयड के बाद यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह बहुत ही सिक्योर ऑपरेटिंग सिस्टम है इसलिए इसमें एंड्राइड जितने फीचर्स नहीं आते है।
बहुत से लोग सिर्फ i phone की हाई सिक्योरिटी को देख कर ही इसे खरीदते है।
Apple कंपनी से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Apple कंपनी की शुरुवात कब हुई ?
Apple कंपनी की शुरुवात 1 अप्रैल 1976 को हुई थी।
Apple कंपनी कहां की है ? कौनसे देश की है ?
यह कंपनी अमेरिका की है। जिसका हेडक्वार्टर Cupertino, California, United States में स्थित है।
Apple कंपनी का मालिक कौन है ?
Apple कंपनी के वर्तमान CEO Tim Cook है।
Apple के प्रोडक्ट्स में ऐसा क्या होता है जो ये इतने महंगे होते हैं ?
एप्पल कंपनी अपने नाम और अपनी क्वालिटी के लिए जानी जाती है। एक तो यह कंपनी सिर्फ क्वालिटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है और दूसरा यह एक ब्रांडेड कंपनी है इसलिए इसके प्रोडक्ट इतने महंगे होते हैं।
क्या iPhone एंड्रॉयड मोबाइल से बेहतर होते है ?
ये कहना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि आईफोन और एंड्राइड मोबाइल दोनों की अपनी अपनी खासियत होती है। इसलिए इन दोनों के ही अलग-अलग बेनिफिट्स होते है। फिर भी क्वालिटी और सिक्योरिटी के मामले में आईफोन एंड्रॉयड से ज्यादा बेहतर होते हैं।
ये भी पढ़े...
तो यह कुछ कारण है जिनकी वजह से एप्पल का आईफोन इतना महंगा बिकता है, आप कौन सा स्मार्टफोन यूज़ करते हैं नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह लेख आईफोन इतना महंगा क्यों होता है ? पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ