शिशु को कौन कौन से टीके लगाए जाते है ? शिशु टिकाकरण सारणी:- एक समय था जब हमारे देश में हजारों, लाखों बच्चों की मृत्यु उनके जन्म के बाद 5 साल के अंदर अंदर हो जाती थी और हजारों बच्चे जन्म के बाद किसी ना किसी बीमारी से ग्रषित हो जाते थे।
क्योंकि जैसे जैसे समय बीत रहा है, हमारे आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है और वातावरण में तरह तरह के जीवाणु और बीमारियां जन्म ले रही है।
यह बीमारियां नवजात शिशु पर ज्यादा असर दिखाती है, क्योंकि जब बच्चा जन्म लेता है तो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही कम होती है इसलिए बीमारियां बच्चों पर बहुत ही जल्दी और ज्यादा प्रभाव दिखाती है और उन्हे बीमार कर देती है।
इस समस्या को हल करने के लिए व बच्चों की जन्म मृत्यु दर कम करने के लिए सरकार द्वारा गांवो व शहरों में बच्चों को जन्म के बाद कई प्रकार के टीके लगाए जाते है, ताकि बच्चे किसी बीमारी का शिकार ना हो।
अगर आपके घर मे नवजात शिशु है या 5 साल से छोटा बच्चा है तो आपको अपने घर के बच्चों को ये टिके जरूर लगवाने चाहिए, क्योंकि ये टिके हमारे बच्चों को बीमारियों से दूर रखते है।
यंहा हम आपको बच्चे के जन्म से लेकर उसके 12 साल तक होने पर जो जो टिके लगाए जाते है, उन सभी के बारे में बताएंगे। इस लिए अगर आप नही जानते है कि नवजात शिशु को कौन कौन से टीके कब कब लगवाने है ? तो यह जानने में हमारा यह लेख आपकी मदद करेगा।
शिशु को कौन कौन से टीके लगाए जाते है ? शिशु टिकाकरण सारणी।
उम्र टीके का नाम
At Birth BCG
OPV 0
Hepatitis B-1
6 Weeks DTP 1
IPV 1
Hepatitis B-2
Rotavirus 1
PCV 1
10 Weeks DTP 2
IPV 2
Hib 2
Rotavirus 2
PCV 2
14 Weeks DTP 3
IPV 3
Hib 3
Rotavirus 3
PCV 3
6 Months Hepatitis B-3
OPV 1
9 Months MMR 1
OPV 2
9-12 Months Typhoid Conjugate
12 Months Hepatitis A-1
15 Months MMR 2
Vericella 1
PCV Booster
18 Months DTP B1
IPV B1
HiB B1
Hepatitis A-2
2 Years Typhoid 2
2-5 Years DTP B2
OPV 3
MMR 3
Varicella 2
Typhoid 3
10-12 Years Tdap/Td
Other Flu Vacine
HPV 1
HPV 2
HPV 3
ये भी पढ़े...
इस सारणी के अनुसार आप उम्र के अनुसार अपने बच्चों को टिके लगवा सकते है। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कॉमेंट करके पूछ सकते है, इसके अलावा अगर आपको हमारा यह लेख शिशु को कौन कौन से टीके लगाए जाते है ? शिशु टिकाकरण सारणी। नवजात शिशु को कब कब टीके लगवाने चाहिए, बच्चों को टीके लगवाने की सारणी। पसन्द आया होगा। अगर लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ