Facebook Page में Whatsapp Button कैसे लगाए ?

How to add whatsapp button on facebook page ? दोस्तों फेसबुक एक बहुत ही बड़ा सोशल प्लेटफार्म है, जिसके यूज़र्स पूरी दुनिया में मौजूद है, वंही whatsapp भी एक बहुत बड़ा सोशल मैसेंजिंग app है, जिसे फेसबुक चलाने वाले ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते है।

आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे की अभी हाल ही में फेसबुक ने whatsapp को खरीद लिया था। जिसके बाद से फेसबुक, whatsapp व बाकी सोशल apps को आपस में किसी ना किसी तरीके से लिंक करने के फीचर्स लाता रहा है।

Facebook में एक ऐसा फीचर भी available है, जिसकी मदद से हम अपनी प्रोफाइल या fb page में किसी भी दूसरी सोशल साइट पर मौजूद हमारे एकाउंट का लिंक या उसका एड्रेस ऐड कर सकते है।

Facebook Page में Whatsapp Button Add कैसे करे

फेसबुक प्रोफाइल या पेज में whatsapp button ऐड करने के बाद हमारे फेसबुक फ्रेंड्स या फॉलोवर्स इस बटन पर क्लिक करके हमे डायरेक्ट व्हाट्सएप्प पर मैसेज सेंड कर सकते है। हमे अलग से किसी को अपने नंबर बताने की जरूरत नही पड़ती है।

फेसबुक के उन सभी यूज़र्स के लिए यह फीचर बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है, जिनका कोई business fb page है, क्योंकि इस फीचर की मदद से आप अपने पेज में व्हाट्सएप्प बटन लगा सकते है, उसके बाद आपके हजारो लाखों विज़िटर्स सिर्फ एक क्लिक में आपसे व्हाट्सएप्प के माध्यम से सम्पर्क कर सकते है। इसलिए अगर आप भी इन्ही में से एक है, तो आपको भी इसके बारे में पता होना जरूरी है।

सबसे पहले हम आपको facebook page me whatsapp button add करने के बारे में बताएंगे, उसके बाद fb profile के बारे में भी बताएंगे।

फ्रेंड्स इस टॉपिक पर हमने एक वीडियो भी बनाया है, अगर आप चाहे तो वो वीडियो भी देख सकते है। इसका वीडियो आपको इस आर्टिकल के अंत में मिलेगा।


Facebook Page में Whatsapp Button कैसे लगाए ?


1. सबसे पहले किसी भी internet ब्राउज़र में facebook.com की वेबसाइट पर जाए और अपनी id password डालकर एकाउंट लॉगिन करे।


2. उसके बाद अपने उस पेज पर जाए, जिस पर बटन लगाना है।

3. 3 डॉट्स पर क्लिक करे।


4. इसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन्स आएंगे, आपको Edit Settings को सेलेक्ट करे।

5. अगले पेज में Whatsapp पर क्लिक करे।


6. फिर Continue बटन पर क्लिक करे।

7. अगले पेज में अपनी country सेलेक्ट करे और अपने व्हाट्सएप्प नंबर डालकर Send Code बटन पर क्लिक करे।

8. इसके बाद आपके whatsapp नंबर पर फेसबुक की तरफ से एक कोड आएगा, अगले पेज में वो डालें।

9. बस इसके बाद आपके facebook पेज में whatsapp बटन ऐड हो जाएगा। अब जब भी कोई विजिटर आपके पेज पर आएगा, तो वो whatsapp बटन पर क्लिक करके आपको डायरेक्ट whatsapp पर मैसेज सेंड कर सकता है।

इस जानकारी को वीडियो में देखने के लिए नोचे वीडियो पर क्लिक करे 👇👇👇



Facebook Profile में Whatsapp Button Add कैसे करे ?

1. इसके लिए सबसे पहले अपना fb एकाउंट ओपन करे और अपनी प्रोफाइल पर जाए।

2. इसके बाद आपको Edit Detail या Edit Profile का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करे।

3. फिर ऐसा पेज ओपन होगा।

यंहा Link के सामने Edit वाले ऑप्शन को सेलेस्ट करे।


1. सबसे पहले लिस्ट में से Whatsapp ऑप्शन सेलेस्ट करे।

2. यंहा अपने व्हाट्सएप्प नंबर डालें।

3. यंहा इसकी प्राइवेसी चुने।

4. अंत मे Save पर क्लिक करें।

इसके बाद आपकी प्रोफाइल पर आपके whatsapp नंबर ऐड हो जाएंगे।

ये भी पढ़े...

इस प्रकार से आप facebook page में whatsapp button add कर सकते है। इसके अलावा ठीक इसी प्रकार से आप अपने बाकी सोशल एकाउंट्स के लिंक भी ऐड कर सकते है। अगर आपको यह जानकारी फेसबुक में व्हाट्सएप बटन कैसे लगाए ? पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ