Humari Gmail id kon konse device me login hai kaise pta kare:- दोस्तों एंड्राइड मोबाइल के सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाले apps Youtube, Play Store, Gmail, Chrome Browser, Google Drive आदि है, और इन सभी apps को यूज़ करने के लिए हमारे पास एक जीमेल id का होना बहुत जरुरी है।
इसके अलावा हमारा और भी पर्सनल डाटा जीमेल में सेव होता है, इसलिए हमे अपनी जीमेल id को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है की हमारी gmail id कौन कौन से मोबाइल में लोगिन है ? यह कैसे पता लगाते है ?
दोस्तों इस टॉपिक पर हमने एक विडियो भी बनाया है, अगर आप चाहे तो वो भी देख सकते है, विडियो आपको इस लेख के अंत में मिल जायेगा।
Gmail ID सभी इन्टरनेट users के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, क्यूंकि हम में से ज्यादातर लोग अपने सभी contacts, photos, videos documents आदि, अपनी जीमेल में सेव करके रखते है।
इसके अलावा हमारा और भी पर्सनल डाटा जीमेल में सेव होता है, इसलिए हमे अपनी जीमेल id को हमेशा सुरक्षित रखना चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है की हमारी gmail id कौन कौन से मोबाइल में लोगिन है ? यह कैसे पता लगाते है ?
क्यूंकि हम बहुत सी बार अपनी जीमेल ID किसी दुसरे के मोबाइल या कंप्यूटर में लोगिन करके भूल जाते है, और उसके बाद कोई भी हमारे उस अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा अगर आपने कभी भी अपने जीमेल अकाउंट को किसी दुसरे डिवाइस में लोगिन नही किया हो, तब भी आपको यह चेक करते रहना चाहिए की कंही आपका अकाउंट किसी दुसरे डिवाइस में लोगिन तो नही है ?
आज इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है की हमारा जीमेल अकाउंट कौन कौन से मोबाइल में लोगिन है ? यह कैसे चेक करते है ? और अगर किसी दुसरे डिवाइस में लोगिन हो तो अपने मोबाइल से ही दुसरे फोन से जीमेल अकाउंट लॉगआउट कैसे करते है ? किन्तु इसके बारे में बताने से पहले से मै आपसे कहना चाहूँगा की आपको अपने जीमेल में Two Step Verification Security को ऑन करके रखना चाहिए, ताकि अगर आपके अकाउंट के पासवर्ड भी किसी व्यक्ति को पता चल जाये तो भी वो आपके अकाउंट को लोगिन नही कर पाए।
दोस्तों इस टॉपिक पर हमने एक विडियो भी बनाया है, अगर आप चाहे तो वो भी देख सकते है, विडियो आपको इस लेख के अंत में मिल जायेगा।
हमारी Gmail ID कौन कौन से डिवाइस में Login है ? कैसे पता लगाये ?
1. यह चेक करने के लिए सबसे पहले यंहा क्लिक करके myaccount.google.com की वेबसाइट पर जाये।
2. उसके बाद इसमें अपनी जीमेल id और पासवर्ड डालकर लोगिन करे।
3. उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जायेगा।
यंहा Security ऑप्शन पर क्लिक करे।
4. उसके बाद Your Devices टैब में जाये, वंहा आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी की आपका जीमेल अकाउंट कब कब और कौन कौनसे डिवाइस में लोगिन किया गया है। इसके अलावा उन सभी devices की लिस्ट भी आपको मिल जाएगी, जिनमे अभी आपका जीमेल अकाउंट लोगिन है।
अभी अगर आप इनमे से किसी भी डिवाइस में से अपने अकाउंट को लॉगआउट करना चाहे तो आप कर सकते है। इसके लिए आपको Manage Devices पर क्लिक करना है और लिस्ट में से उस डिवाइस के सामने वाली 3 डॉट्स पर क्लिक करना है, जिसमें से आप अपने अकाउंट को हटाना चाहते है।
3 डॉट्स पर क्लिक करने के बाद आपको Sign Out का ऑप्शन मिल जायेगा, आपको सिम्पली उस पर क्लिक करना है, उसके बाद आपका जीमेल अकाउंट उस डिवाइस में से लॉगआउट हो जायेगा।
इस जानकारी को विडियो में देखने के लिए निचे विडियो पर क्लिक करे
FAQ
क्या हम चेक कर सकते है की हमारी जीमेल आईडी कौन कौनसे फोन में चालू है ?
जी हां, आप अपने मोबाइल से ही पता लगा सकते हैं कि आपका जीमेल अकाउंट कितने मोबाइल में तथा कौन-कौनसे मोबाइल में लॉगिन है।
दूसरे के मोबाइल से अपना जीमेल अकाउंट लॉगआउट कैसे करे ?
आप अपने मोबाइल में myaccount google की वेबसाइट पर जाकर उन सभी मोबाइल से अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर सकते है जिनमे अकाउंट लॉगिन है।
मेरी जीमेल आईडी दूसरे फोन में चालू है क्या करे ?
अगर आपकी जीमेल आईडी किसी दूसरे फोन में लॉगिन है तो आपको उसे लोग आउट कर देना चाहिए। आप अपने फोन के माध्यम से ही दूसरे फोन से अपने जीमेल अकाउंट को लॉगआउट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े...
इस प्रकार से आप यह चेक कर सकते है की आपका जीमेल अकाउंट कौन कौनसे मोबाइल में लोगिन है ? और आप दुसरे के मोबाइल से अपना जीमेल अकाउंट लॉगआउट या रिमूव कर सकते है। तो दोस्तों उम्मीद करते है की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, अगर यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे।
0 टिप्पणियाँ