Unacademy Learning App क्या है ? Download और इस्तेमाल कैसे करे ?

दोस्तों आज कल आपने Tv, Youtube, और इंटरनेट चलाते समय बहुत बार Unacademy Learning App के ads देखे होंगे, या आपने अपने आस पास के लोगो से इसके बारे में सुना होगा। किंतु क्या आप इस एप्प के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी जानते है ?

अगर नही ? तो आपको ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नही है। क्योंकि आज इस लेख में हम आपको यही बताने वाले है कि Unacademy Learning App क्या है ? किस काम आता है ? Unacademy Learning App कैसे डाउनलोड करे ? Is Unacademy a free learning app, How to get Unacademy for free, Is Unacademy an Indian app, Unacademy फ्री में कैसे प्राप्त करें ? आदि। तो अगर आपको इन सभी सवालों के जवाब जानने है तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।


Unacademy Learning App क्या है ? किस काम आता है ?


दोस्तो Unacademy Learning App एक ऐसी मोबाइल application है, जिसे हम अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद घर बैठे अपने फ़ोन से ही ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है। इस एप्प में आपको high quality courses मिलेंगे, जिनकी मदद से आप पढ़ाई कर सकते है।

आप चाहे किसी भी प्रकार के compitition की तैयारी कर रहे है ? उन सभी के लिए अलग अलग courses आपको इस एप्प में मिल जाएंगे।

इस एप्प को सबसे पहले 15 फरवरी 2017 को release किया गया था। अब तक इस app को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग use कर चुके हैं। play store पर इसकी रेटिंग 4.5 है। जो कि बेहतरीन है। इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि जिन लोगो ने इस एप्प को use किया है, उन्होंने इसे इसे कितना पसन्द किया है।


Unacademy Learning App में कौन कौनसी पढ़ाई होती है ?


इस एप्प में इंडिया के लगभग सभी competition papers की तैयारी ऑनलाइन कराई जाती है। जैसे UPSC CSE, SSC Exams, IIT JEE, NEET-UG, NEET-PG, Bank Exams, NTA-UGC NET, CDS/AFCAT/CAPF, NDA/Air Force X&Y/ Navy, State PSCs आदि। इस एप्प में इनके अलावा और भी बहुत सारे कोर्सेज कराए जाते है।

Unacademy App Ke Features फायदे

  • इसमें आप Live classes join कर सकते है, और live सेशन के दौरान ही अपने सवाल पूछ कर अपने सभी doubt क्लियर कर सकते है।
  • इसमें हर सप्ताह Mock Test लिया जाता है जिसमे आप पार्टिसिपेट कर सकते है।
  • अपनी परफॉर्मेंस चेक कर सकते है, की आपने टेस्ट में कितने मार्क्स स्कोर किये।
  • इसमें practice session भी उपलब्ध है, जिसे जॉइन करके आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते है।
  • इस एप्प में आपकी कोई भी क्लास miss नही होगी। क्योंकि क्लास शुरू होने से पहले ही आपको नोटिफिकेशन के द्वारा सूचना दे दी जाएगी।
  • इस एप्प के क्लासेज आप कंही पर भी और कभी भी अपने मोबाइल का कंप्यूटर में देखे सकते है।


अगर आप चाहे तो इस एप्प की वेबसाइट और इसके यूट्यूब चैनल पर विजिट करके भी इसके बारे में और अधिक सूचना प्राप्त कर सकते है।

Website: https://unacademy.com 
YouTube: https://youtube.com/unacademy 

तो अब तक आप unacademy app के बारे में अच्छे से जान गए होंगे कि यह क्या है और किस काम आता है। इस लिए चलिए अभी हम आपको बताते है कि आप अपने मोबाइल में इस एप्प को कैसे इस्तेमाल कर सकते है।

Unacademy Learning App कैसे डाउनलोड करे ? Unacademy Learning App से ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे ?


1. आप अपने मोबाइल के play store में जाकर Unacademy App  को डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी Unacademy App Download करने के लिए यहां क्लिक करें

2. उंसके इस एप्प को ओपन करे और सबसे पहले अपना Goal सेलेक्ट करे, यानी आप कौनसे competition पेपर की तैयारी कर रहे है। आप इसे बाद में change भी कर सकते है।

3. उंसके बाद अपनी भाषा चुने।

4. उंसके बाद उस कोर्स से सम्बंधित सभी live और recorded videos आपके सामने आ जाएंगे। आप अपने हिसाब से किसी भी वीडियो को प्ले करके देख सकते है।

5. वीडियो play करने पर पहले आपको इस एप्प में registration करने के लिए कहा जायेगा। तो आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, email id, state डाल कर इसमें रजिस्टर कर ले।

उंसके बाद आप इस एप्प में किसी भी कोर्स को जॉइन करके उसके सभी वीडियो देखें सकते है।


FAQ

क्या Unacademy Learning फ्री है ?

नही इस ऐप से पढ़ाई करने के लिए आपको इनके कोर्स खरीदने पड़ेंगे।

Unacademy Learning ऐप का उपयोग क्या है ?

इस ऐप से हम घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।

Unacademy Learning से पढ़ाई करने के कितने पैसे लगते है ?

इस प्लेटफॉर्म पर आपको बहुत सारे कोर्स मिलेंगे जिनकी कीमत अलग अलग है, इसलिए आप जो कोर्स लेते है आपको उसी के हिसाब से पेमेंट करना होगा।


ये भी पढ़े...

दोस्तो अंत मे मैं आपसे एक बार यही कहना चाहूंगा कि आप चाहे इंडिया में किसी भी competition पेपर की तैयारी कर रहे हो, आपको एक बार इस एप्प को use करके जरूर देखना चाहिए। क्योंकि students के लिए इस से बेहतर ऑनलाइन learning app आपको शायद कोई दूसरा नही मिलेगा।

तो दोस्तो आज इस लेख में आपने जाना कि Unacademy Learning App क्या है ? किस काम आता है ? Unacademy App  को कैसे डाउनलोड करे ? इसे कैसे इस्तेमाल करे ? Unacademy App में ऑनलाइन पढ़ाई कैसे करे ? उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ