Amazon Kindle App क्या है ? ये किस काम आता है ? पूरी जानकारी

What is Amazon Kindle app in hindi:- दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि amazon kindle क्या है ? किस काम आता है ? amazon kindle app डाउनलोड कैसे करे और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ? यँहा हम आपको amazon kindle app के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। इसलिए अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।

Amazon kindle app download kis kaam aata hai

Amazon Kindle App क्या है ? किस काम आता है ?

दोस्तों Amazon Kindle एप्प amazon shopping कंपनी के द्वारा बनाई गई एक ऐसी android एप्लीकेशन है, जिसके अंदर हमे हजारों, लाखों ebooks और comics मिलती है, जिन्हें हम अपने मोबाइल में ही पढ़ सकते हैं। यह एप्लीकेशन उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है, जो कि ebooks और comics पढ़ना पसंद करते हैं।

इस एप्प के अंदर आपको अंग्रेजी भाषा में हजारों किताबे और कॉमिक्स मिल जाएगी, इसके अलावा इसमें भारत की कुछ प्रमुख भाषाएं जैसे हिंदी, गुजराती, तमिल, मराठी, मलयालम आदि भाषाओं में भी बुक्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप पढ़ सकते है।


यह एप्प स्टूडेंट्स व ebooks और comics lovers के लिए एक बेहतरीन एप्प है। इसके अंदर आपको दुनिया के सभी महान लेखकों की बुक्स और कॉमिक्स मिल जाएगी, जिन्हें आप बस, ट्रेन, अपने बेड या बाजार में कहीं पर भी पढ़ सकते हैं, आप पर कोई भी पाबंदी नहीं होगी।

इस एप्प को इस्तमाल करना फ्री नहीं है। इस पर कॉमिक्स और बुक्स पढ़ने के लिए आपको इसकी मेंबरशिप लेनी पड़ेगी, जिसके लिए आपको कुछ पेमेंट करना पड़ेगा। हाँ अगर आपने amazon prime membership ले रखी है तो आपको इसमें छूट मिल जाती है।

यह एप्प सबसे पहले 28 जून 2010 को release किया गया था। इस एप्प को अब तक दुनिया भर में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगो अपने मोबाइल में डाउनलोड कर चुके है, इसी से आप अंदाजा लगा सकते है कि यह एप्प लोगो के बीच मे कितना पॉपुलर है।

तो दोस्तों अभी आप amazon kindle app के बारे में काफी अच्छे से जान गए होंगे, इसलिए चलिए अभी हम जान लेते हैं की इस एप्प को कैसे डाउनलोड करते हैं और इसका इस्तमाल कैसे करते हैं ?

Amazon Kindle App कैसे डाउनलोड करे ? इसका इस्तेमाल कैसे करे ?

1. आप अपने मोबाइल के play store में जाकर सर्च बॉक्स में सर्च करके इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

अभी Amazon Kindle App Download करने के लिए यहां क्लिक करें।

2. डाउनलोड करने बाद इसे ओपन करे।

3. अगर आपने अपने मोबाइल में amazon shopping एप्प डाउनलोड कर रखा है तो आपको वो एकाउंट इसमें ऑटोमैटिक ही लोगिन हो जाएगा, नही तो आपको इसमें sign up करना होगा।

4. Start Reading पर क्लिक करे।

5. उसके बाद इसके होम पेज पर आपको अलग अलग category के हिसाब से बुक्स मिल जाएंगी, जिन्हें आप पढ़ सकते है, आप चाहे तो ऊपर search box में books को सर्च भी कर सकते है।


FAQ

Amazon Kindle का उपयोग क्या है ?

इसकी मदद से हम हजारों लाखों ebooks और कॉमिक्स पढ़ सकते है।

क्या Amazon Kindle फ्री है ?

इस पर कुछ ebooks और comics फ्री भी है पर ज्यादातर ebooks और कॉमिक्स paid है जिनको पढ़ने के लिए पेमेंट करना पड़ता है।


ये भी पढ़े...

निष्कर्ष

दोस्तो इस एप्प में आपको दुनिया के सभी पॉपुलर लेखकों की ebooks और comics शामिल है। अगर आप इन्हें पढ़ना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन एप्प हैं।

दोस्तों इस लेख में आपने जाना कि amazon kindle क्या है ? किस काम आता है ? amazon kindle app डाउनलोड कैसे करे और इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ? I hope की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। हमे कमेंट करके जरूर बताएं आपको यह लेख कैसे लगा ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ