How do I pay my electricity bill online with Paytm:- दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि मोबाइल से बिजली बिल कैसे भरते है ? Mobile se electricity bill kaise bhre ? पेटीएम से बिजली बिल कैसे जमा करे ? तो अगर आपको मोबाइल से बिजली बिल भरना सीखना है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है।
क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल भरने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।
क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल भरने के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है।
मोबाइल से बिजली बिल (Electricity Bill) कैसे भरे ?
दोस्तो एक समय था जब हमे अपने घर, आफिस या दुकान का बिजली बिल भरवाने के लिए बिजली बोर्ड आफिस में लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था, जिसमे हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता था। लेकिन अभी समय बदल गया है। अब हम घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल से ही ऑनलाइन mobile व dth recharge, electricity bill pay, online shopping, online movie tickets, train tickets, hotels book कर सकते है।तो जब इंटरनेट पर इतनी सारी सुविधाएं उपलब्ध है तो हम सभी को इसका फायदा उठाना चाहिए। क्योंकि इससे हमारे काम बहुत ही कम समय मे और आसनी से हो जाएंगे।
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे mobile apps है जिन्हें आप अपने मोबाइल में install करके उनसे ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज व बिजली बिल भर सकते है। लेकिन यँहा हम आपको paytm से बिजली बिल भरने के बारे में बताएंगे। क्योंकि paytm इन सभी apps में सबसे ज्यादा पॉपुलर app है।
तो paytm से बिजली बिल भरने से पहले आपको paytm पर एकाउंट बनाना होगा। अगर आपने अभी तक paytm पर एकाउंट नही बनाया है तो पहले नीचे वाले आर्टिकल को पढ़ कर paytm एकाउंट बनाये।
तो अभी हम मान लेते है कि आपने paytm पर एकाउंट बना लिया है या आपका पहले से ही उस पर एकाउंट है। इस लिए चलिए अभी हम आपको बताते है कि paytm से बिजली बिल कैसे भरते है ?
Paytm से बिजली बिल कैसे जमा करे ?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm एप्प ओपन करे।2. Electricity पर क्लिक करे।
3. उसके बाद अगले पेज में अपना राज्य और बिजली board सेलेक्ट करके अपने बिजली बिल के K नंबर (connection number) डालें और 'Proceed' बटन पर क्लिक करे।
4. उसके बाद आपके बिजली बिल की पूरी detail आ जायेगी, जैसे कनेक्शन किसके नाम है, बिल कितने रुपये का है, आदि। आप पूरी डिटेल एक बार चेक कर ले, उसके बाद 'Proceed to Pay' पर क्लिक करे।
5. उसके बाद अगर आपके पास कोई Promo Code है तो वो डालें और फिर 'Proceed To Pay' पर क्लिक करे।
6. अगले पेज में आप जिस के द्वारा पैमेंट करना चाहते है वो सेलेक्ट करे, जैसे Credit Card, Debit Card, Net Banking, Bhim UPI, आदि। अगर आप ATM से पेमेंट करना चाहते है तो Debit Card सेलेक्ट करे। और अगले पेज मे अपने atm कार्ड की डिटेल डाल कर submit करे।
उसके बाद आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा, अगले पेज में वो otp डाल कर सबमिट करें।
Otp वेरीफाई होने के बाद आपका पेमेंट हो जाएगा और आपका बिजली बिल pay हो जाएगा।
अगर आपने पहले कभी ATM से कोई बिल पेमेंट नही किया है तो नीचे वाला वीडियो देखें। इसमें हमने बताया है कि आप atm से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते है। same वो ही प्रोसेस बिजली बिल pay करने की है, तो आप ये वीडियो देख सकते है। 👇👇👇
FAQ
क्या हम अपने मोबाइल से बिजली का बिल भर सकते हैं ?
जी हां आप अपने मोबाइल से ही बिजली का बिल भर सकते हैं।
बिजली का बिल कौन से ऐप से भरा जाता है ?
आप किसी भी UPI पेमेंट एप से बिजली का बिल भर सकते हैं जैसे कि Phonepe, Gpay, Paytm आदि।
ऑनलाइन बिजली का बिल कैसे जमा करवाते हैं ?
आप पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे यूपीआई पेमेंट एप से ऑनलाइन ही बिजली का बिल जमा करवा सकते हैं।
ये भी पढ़े...
निष्कर्ष
दोस्तो इस लेख में आपने जाना कि अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते है ? या पेटीएम से बिजली बिल कैसे जमा करे ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी।
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे। ताकि वो भी मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल भरना सिख सके। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
दोस्तो इस लेख में आपने जाना कि अपने मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भरते है ? या पेटीएम से बिजली बिल कैसे जमा करे ? उम्मीद है कि आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी।
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे। ताकि वो भी मोबाइल से ऑनलाइन बिजली बिल भरना सिख सके। इसके अलावा अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
0 टिप्पणियाँ