Jio POS Lite App क्या है ? कैसे Use करे ? पूरी जानकारी

What is Jio POS Lite App in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Jio POS Lite App है ? किस काम आता है ? Jio POS Lite App को कैसे इस्तेमाल करते हैं ? और Jio Lite App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ? Jio POS Lite App से पैसे कैसे कमाएं ? इन सभी सवालों के जवाब और Jio POS Lite App के बारे में पूरी जानकारी आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है। इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। इसके अलावा अगर आप इस जनकारी को वीडियो में देखना चाहे तो वो भी आपको इस लेख के अंत मे मिल जाएगा, तो आप उसे देख कर इस एप्प के बारे में और भी आसानी से समझ सकते है।

Jio pos lite app kaise use kare

Jio POS Lite App क्या है ?

दोस्तो Jio POS Lite एक android मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसे reliance jio द्वारा लॉन्च किया गया है। इस एप्लीकेशन को अभी 5 अप्रैल 2020 को ही लॉन्च किया गया है। इसके लॉन्च होते है ही लाखों लोगों ने इसे अपने मोबाइल में install किया है और use भी कर रहे है।

Jio POS Lite App किस काम आती है ?

Friends यह एक ऐसी एंड्राइड एप्पलीकेशन है, जिससे आप jio numbers पर recharge करके पैसे कमा सकते है। इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके आप जिओ के पार्टनर बन सकते है और रिलाइंस जिओ के लिए काम कर सकते है। इसके बदले में कंपनी आपको अच्छा खासा commision देगी, जो कि आपकी कमाई होगी।

Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाए ?

इस एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इसमें एकाउंट बनाना है, और उसके बाद आपको इसमें पैसे add करके मोबाइल recharges करने है। इसके बदले में कम्पनी आपको कुछ commision देगी।

Commision आपको पैसे add करते समय ही मिल जाएगा। यानी कि काम करने से पहले ही आपको आपका commision मिल जाएगा।

Jio POS Lite में कितना Commision मिलता है ?

दोस्तो यह app आपको अच्छा खासा commision देगी। अगर हम उन रिटेलर्स की बात करे जो कि मोबाइल दुकान खोल कर recharges करते है, तो उन्हें airtel, vodafone, idea जैसी कंपनियां सिर्फ 2.5% commision देती है। लेकिन ये app आपको 4.1% commision देगी।

यानी कि अगर आप 100 रुपये का रिचार्ज करोगे तो आपको 4.1 रुपये मिलेंगे, और अगर 1000 रुपये का रिचार्ज करोगे तो 41 रुपये मिलेंगे।

Commision आपको पैसे ऐड करते टाइम ही मिल जाएगा। जैसे कि अगर आप इस एप्प में 1000 रुपये ऐड करते है तो आपके एकाउंट में 1041 रुपये ऐड होंगे, जिनसे आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

तो अगर बाकी कंपनियों से जिओ को compare करे तो यह काफी अच्छा commision दे रही है। इस लिए आपको यह app जरूर use करना चाहिए। क्योंकि आप भी जानते है कि जिओ के ज्यादातर यूज़र्स 3 महीने वाला रिचार्ज कराते है। इस लिए अगर आप इस app से सिर्फ अपना, अपने परिवार और पड़ोसियों का रिचार्ज करते है, तब भी इससे अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

इसके अलावा अगर आपकी किसी प्रकार की दुकान है तो आप दूकान के बाहर बैनर लगा सकते है कि हमारे यँहा जिओ के रिचार्ज किये जाते है, और आप अपने उन ग्राहकों का मोबाइल रिचार्ज करके भी कुछ extra पैसे कमा सकते है।

तो अब तक आप जान चुके होंगे कि jio pos lite app क्या है ? यह किस काम आता है ? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है ? इसलिए चलिए अभी हम आपको बताते है कि आप अपने मोबाइल में jio pos lite app को कैसे use कर सकते है ?

Jio POS Lite को कैसे इस्तेमाल करे ? How to Use Jio POS Lite ? 

1. इसके लिए सबसे अपने मोबाइल में Jio POS Lite app इनस्टॉल करे।

अभी Jio POS Lite App Download करने के लिए यँहा क्लिक करे।

2. डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और आपसे जो permission मांगे, उन्हें allow करे।

3. उंसके बाद Sign Up बटन पर क्लिक करे और अपने जिओ नंबर और email id डालकर Generate OTP पर क्लिक करे। उंसके बाद आपके उस नंबर पर एक otp आएगा, next पेज वो otp डालकर अपने नंबर वेरीफाई कर ले।

4. उंसके बाद आपसे जो भी permission मांगे, उन्हें allow करे। इसके बाद ऐसा आगे खुल जायेगा।


यँहा आपका नाम और email ऑटोमैटिक ही आ जायेगी, आपको Choose Your Work Location पर क्लिक करके अपना एड्रेस सेट करना है, उंसके बाद इसके term & conditions को एक्सेप्ट करे और Continue बटन पर क्लिक करे।

बस अभी आपका Jio POS Lite में एकाउंट बन चुका है। अभी आपको Done बटन पर क्लिक करके इसमें Sign In करना है।

5. इसमें Sign IN करने के लिए आपको Sign In बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर डालने है, उंसके बाद आपके नंबर एक otp आएगा, अगले पेज में वो डालें।

6. उंसके बाद आपको mPIN सेट करने के लिए कहा जायेगा। आप जब इस एप्प से रिचार्ज करेंगे तो आपको ये mPIN डालना पड़ेगा। इसलिए यँहा पर आप कोई भी 4 अंको का पिन सेट करना है।

बस इसके बाद आपका Jio POS Lite App में कम्पलीट एकाउंट बन जाएगा। अभी आप इसमें पैसे add करके मोबाइल रिचार्ज करना और इससे पैसे कमाना शुरू कर सकते है ?

Jio POS Lite App में पैसे Add कैसे करे ?

इस एप्प में पैसे ऐड करने के लिए आपको Load Money पर क्लिक करना है। उनके बाद आप जितने पैसे इसमें ऐड करना चाहते है, उतने पैसे डालें और उसके बाद आप UPI, atm card/debit card, credit card, net banking से इसमें पैसे ऐड कर सकते है।

एक बात का विशेष ध्यान रहे। जब आप इसमें पहली बार पैसे ऐड करेंगे तो आपको कम से कम 1000 रुपये ऐड करने पड़ेंगे। उंसके बाद आप चाहे तो कम भी कर सकते है। किंतु पहली बार करने पर आपको कम से कम 1000 या उससे ज्यादा पैसे ऐड करने पड़ेंगे।

पैसे ऐड करने के बाद आप इससे मोबाइल रिचार्ज करना शुरू कर सकते है।

Jio POS Lite App से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे ?

1. इसके लिए simply रिचार्ज ऑप्शन पर क्लिक करे।

2. उंसके बाद वो जिओ नंबर डालें, जिस पर रिचार्ज करना है।

3. उंसके बाद plan सेलेक्ट करे। जो आप करना चाहते है।

4. उंसके बाद mPIN डालकर Procced बटन पर क्लिक करे।

बस इसके बाद आपका रिचार्ज हो जाएगा।

तो इस प्रकार से आप Jio POS Lite से मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।

इस जानकारी को वीडियो में देखने के लिए नीचे वीडियो अपर क्लिक करे। 👇👇👇


Note:- दोस्तो इस एप्प पर एकाउंट बनाने के बाद कुछ froud calls आपके पास आ सकते है, जो कि आपको जिओ कंपनी का बता कर आपसे otp पूछ कर आपके एकाउंट को एक्सेस कर सकते है और आपके लैस चोरी कर सकते है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे। किसी को भी कोई भी OTP न बताए। कम्पनी आपको कभी कॉल करके ओटीपी नही पुछती है।


FAQ

Jio POS Lite ऐप में कितना कमीशन मिलता है ?

इस ऐप से रिचार्ज करने पर आपको 4% कमीशन मिलता है।

Jio POS Lite से रिचार्ज करने पर कितने पैसे मिलते है ?

अगर आप इस ऐप से 1000 रुपए तक के रिचार्ज करते है तो आपको 40 रुपए मिलते है।

Jio POS Lite में ज्यादा कमीशन कैसे मिलेगा ?

अगर आप किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी की सिम जिओ में पोर्ट करवाते है तो आपको काफी ज्यादा कमीशन मिलता है।
निष्कर्ष

दोस्तो आज इस लेख में आपने जाना कि Jio POS Lite क्या है ? किस काम आता है ? Jio POS Lite को कैसे Use करते है ? Jio POS Lite से पैसे कैसे कमाते है ? इससे मोबाइल रिचार्ज कैसे करते है ? आदि। इस लेख में अपने Jio POS Lite एप्प के बारे में A to Z पूरी जानकारी जानी है। अगर इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। इसके अलावा अगर आपको यह जानकारी पसन्द आयी हो तो इसे आपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ