Facebook Data Download कैसे करे ? Fb Backup कैसे ले ?

Facebook Ka Data Kaise Download Kare ? Facebook Data Save Kaise Kare ? Facebook Data Ka Backup Kaise Le ?

दोस्तों अगर आप एक Facebook यूज़र हैं ? और facebook पर आप अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं ? तो आपके लिए जरूरी है कि आपको समय समय पर अपने facebook डेटा का back up लेते रहना चाहिए। क्योंकि आजकल facebook पर बहुत से लोगों के अकाउंट hack होते रहते हैं। इसके अलावा हमारी कुछ गलतियों के कारण भी कई बार facebook अपने यूजर का अकाउंट delete या disable कर देता है।


इसलिए हम facebook पर जो भी फोटो, वीडियो, कमेंट्स, पोस्ट आदि डालते है, हमे उन सभी को अपने मोबाइल में एक फाइल के अंदर डाउनलोड करके रखना चाहिए। Facebook अपने सभी users को अपना डेटा और इंफॉर्मेशन डाउनलोड करने का ऑप्शन देता भी है। जिसके द्वारा हम सिर्फ एक क्लिक में facebook posts, photos, videos आदि को download कर सकते हैं।

Facebook Data Download कैसे करे ? Fb Backup कैसे ले ?

तो इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं कि अपनी facebook photos और videos को सिर्फ एक क्लिक में कैसे डाउनलोड करते है ? या facebook data का backup कैसे लेते है ? तो अगर आपको इसके बारे में जानना है ? तो इस आर्टिकल को शुरु से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।


Facebook Data Download कैसे करे ? Fb Backup कैसे ले ?

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook App डाउनलोड करनी पड़ेगी। क्योंकि यह ट्रिक facebook lite के अंदर काम करें या ना करें। लेकिन facebook की main एप्लीकेशन के अंदर यह जरूर काम करेगी।

अभी Facebook App Download करने के लिए यहां क्लिक करें।

2. Facebook ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और अपने अकाउंट को इसमें लॉगिन करें।

3. उसके बाद ऊपर राइट कॉर्नर में दिख रही 3 लाइन्स पर क्लिक करें। और नीचे Settings & Privacy ऑप्शन पर क्लिक करे, उंसके बाद Settings ऑप्शन पर क्लिक करे।

4. उंसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे। आपको नीचे 'Your Facebook Information टैब में Download Your Information ऑप्शन पर क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखे।


5. उसके बाद आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


यँहा आप अपने facebook अकाउंट के कौन-कौन ने डाटा को डाउनलोड करना चाहते हो ? जैसे posts, photos, videos, comments, groups, pages आदि, उन्हें उन्हें सेलेक्ट या मार्क करे। अगर आपको सिर्फ फोटो और वीडियो डाउनलोड करना है ? तो सिर्फ फोटो और वीडियो वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करे और नीचे जाकर 'Create File' पर क्लिक करे।

6. उसके बाद facebook के पास आपकी रिक्वेस्ट सेंड हो जाएगी और 24 घंटों के अंदर अंदर आपका डाटा तैयार हो जाएगा। डेटा तैयार होने के बाद आप उसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है।


आपका डेटा डाउनलोड करने के लिए तैयार हुआ या नही ? या डेटा को डाउनलोड करने के लिए आपको वापस इसी जगह 'Download Your Information' पेज पर आना है और इस बार आपको Available Copies टैब पर क्लिक करना है। नीचे इमेज में देखे।

जब आपका डाटा डाउनलोड करने के लिए ready रेडी हो जाएगा तो आपको उंसके सामने Download का बटन दिखाई देगा। डेटा डाउनलोड करने के लिए आपको उस पर क्लिक करना है।

7. उंसके बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर, जो भी आप use कर रहे है। उसमे facebook वेबसाइट ओपन हो जाएगी और आपसे आपके fb अकाउंट का पासवर्ड मांगा जाएगा। तो आपको अपना पासवर्ड डालना है और Continue बटन पर क्लिक करना है।

8. उसके बाद आपके डिवाइस में एक zip फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगी। डाउनलोड होने के बाद आपको उसे extract करना है। extract करने के बाद आपको उंसके अंदर आपकी facebook id के सभी image और video फोल्डर मिल जाएंगे और उनके अंदर आपकी सभी फ़ोटो और वीडियो मिलेंगी।

इस प्रकार से आप अपने fb एकाउंट का सारा डेटा एक साथ डाउनलोड कर सकते है। अगर आपको इस जानकारी को समझने में कुछ प्रॉब्लम आयी हो तो हमने इस पर वीडियो भी बनाया है, आप इस जानकारी को और भी बेहतर तरीके से समझने की लिए हमारे द्वारा बनाए गए इस वीडियो को देख सकते हैं। वीडियो देखने के लिए अभी नीचे वीडियो पर क्लिक करे।


FAQ

क्या मैं फेसबुक से अपनी सारी फोटो एक साथ डाउनलोड कर सकता हूं ?

जी हां फेसबुक में Download Your Information नाम से एक ऑप्शन होता है इसकी मदद से हम अपनी सारी फोटो और वीडियो एक साथ डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक से अपनी सारी फोटो एक साथ डाउनलोड करने के लिए क्या करें ?

> इसके लिए सबसे पहले फेसबुक ओपन करें और Menu बटन पर क्लिक करके Settings में जाएं।

> फिर Download Your Information ऑप्शन पर क्लिक करके Continue बटन पर क्लिक करें।

> उसके बाद Request A Download पर क्लिक करके फोटो वीडियो सेलेक्ट करके सबमिट कर दें। इसके बाद कुछ ही देर में आपका सारा डाटा आपके सामने आ जाएगा आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

फेसबुक Download Your Information से क्या क्या डाउनलोड होता है ?

फेसबुक के इस ऑप्शन की मदद से हम अपनी फेसबुक की सारी की सारी इनफार्मेशन डाउनलोड कर सकते हैं जैसे की हमारी प्रोफाइल की डिटेल, हमारे दोस्तों की डिटेल, हमारे मैसेज की डिटेल, हमारे फोटो और वीडियो तथा और भी बहुत कुछ।

ये भी पढ़े...

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज इस लेख में आपने सीखा की facebook डाटा को अपने मोबाइल में कैसे डाउनलोड करते हैं ? या facebook डाटा का backup कैसे लेते हैं या facebook की सभी photo और video एक साथ कैसे डाउनलोड करें ? आदि। उम्मीद करता हु की आपको यह जानकारी पसन्द आयी होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज इसे डालने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ