RBSE की किसी भी Class के Old Pepar/Model Paper डाउनलोड करे

दोस्तों अगर आप या आपके घर का कोई सदस्य RBSE यानि कि ( Rajasthan Board of Secondary Education ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की किसी कक्षा जैसे 8th, 9th, 10th, 11th या 12th में पढ़ रहा है ? और आपको उसके लिए Old एग्जाम पेपर या मॉडल पेपर डाउनलोड करना है ? तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम आपको यही बताने वाले हैं कि rbse की किसी भी कक्षा का old पेपर या मॉडल पेपर मोबाइल या कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करते है ?

rbse ki kisi bhi class ke old papers, model papers kaise download kare

तो देखिए फ्रेंड्स Rbse की किसी भी क्लास का ओल्ड एग्जाम पेपर या मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे लिंक पर क्लिक करके राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर जाना है।

Link:- http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/books/

जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ऐसा पेज खुल जायेगा।

rbse all papers download

यंहा आपको जिस साल ( Year ) का पेपर डाउनलोड करना हो, उस year पर क्लिक करे, अगर आपको मॉडल पेपर डाउनलोड करना है तो 'Model Paper' पर क्लिक करे।

उसके बाद आपके सामने अलग अलग कक्षाओं के अलग अलग विषयों के पेपर्स आ जाएंगे, नीचे इमेज में देखे।

rbse all subjects papers download

यंहा आपको जिस कक्षा के पेपर डाउनलोड करने है, उस कक्षा में जाये और जो पेपर डाउनलोड करना है, उस पर क्लिक करे।

इसके बाद ऐसा पेज खुल जायेगा।

rbse exam paper pdf download

यंहा आपको 'Open' बटन अपर क्लिक करना है।

बस इसके बाद वो पेपर डाउनलोड हो जाएगा और आप उसे ओपन करके उसके प्रश्न पढ़ सकते है।

इस तरीके से आप Rbse की किसी भी कक्षा के old पेपर या मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है।


RBSE के पुराने एग्जाम पेपर डाउनलोड करने से संबंधित प्रश्न और उत्तर

12th कक्षा के पुराने पेपर कहां से डाउनलोड करे ?

आप rbse की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 12वीं कक्षा के पुराने पेपर डाउनलोड कर सकते है।

10वीं कक्षा के पुराने पेपर कैसे डाउनलोड करे ?

आप RBSE की वेबसाइट पर जाकर Books/ Old Paper ऑप्शन पर क्लिक करके 10वीं कक्षा के पुराने पेपर डाउनलोड कर सकते है।

BSER के मॉडल पेपर कौनसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है ?

आप http://rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाकर BSER की किसी भी क्लास के मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है।

10वीं कक्षा के मॉडल पेपर कहां से डाउनलोड करे ?

आप http://rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर जाए और Model Paper पर क्लिक करके 10वीं कक्षा का चयन करे। फिर आपके सामने 10वीं कक्षा के मॉडल पेपर आ जायेंगे।


Ye Bhi Padhe...

मित्रो इस आर्टिकल को अपने बाकि दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि वो भी इस आर्टिकल को पढ़ कर अपनी कक्षा का एग्जाम पेपर डाउनलोड कर सके।

Tags:- 8th old paper download, 10th class old paper download, 12th class model paper, rbse old paper, rbse all papers,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ