दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि my jio app में linked नंबर या अकाउंट को लॉगआउट कैसे करते हैं ? अपनी पिछली पोस्ट में मैंने आपको बताया था की कैसे हम किसी भी jio नंबर को हमारे मोबाइल के my jio app में लिंक करके उसकी पिछले 6 months तक की कॉल और मैसेज details निकालते सकते हैं। अगर आपने वो पोस्ट नही पढ़ी तो अभी पढ़े।
इस टॉपिक पर मैने एक youtube video भी बनाया था, जिस पर पिछले कुछ समय से बहुत सारे comments आ रहे थे की सर मेरे नंबर को मेरे भाई, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, वाइफ या किसी अन्य ने अपने मोबाइल में link कर रखा है तो हम उसे लॉगआउट कैसे करे ? या अपने अकाउंट को remove कैसे करे ?
अगर आपकी problem भी कुछ ऐसी ही है और आपके नंबर भी किसी ने अपने मोबाइल में link कर रखे है और इस लिए आप अपने number को उसके मोबाइल के my jio app से delete करना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट जरूर पढ़े।
क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको इसकी बारी में बताने वाले हैं कि my jio app में linked अकाउंट या नंबर को remove या logout कैसे करते हैं। तो इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताये है, इन्हें फोलो करें।
ये भी पढ़े...
2. उसके बाद वहां Menu ( 3 Lines ) पर click करें।
3. फिर Profile & Settings पर क्लिक करें।
4. उसके बाद Linked Accounts पर क्लिक करें।
5. फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
इस टॉपिक पर मैने एक youtube video भी बनाया था, जिस पर पिछले कुछ समय से बहुत सारे comments आ रहे थे की सर मेरे नंबर को मेरे भाई, बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, वाइफ या किसी अन्य ने अपने मोबाइल में link कर रखा है तो हम उसे लॉगआउट कैसे करे ? या अपने अकाउंट को remove कैसे करे ?
क्योंकि आज इस पोस्ट में हम आपको इसकी बारी में बताने वाले हैं कि my jio app में linked अकाउंट या नंबर को remove या logout कैसे करते हैं। तो इसके लिए हमने कुछ स्टेप्स बताये है, इन्हें फोलो करें।
ये भी पढ़े...
My Jio App में Linked नम्बर को Delete /Remove कैसे करे ?
1. इसके लिए सबसे पहले आपको उस मोबाइल के My Jio app में जाना है, जिसके अंदर आपके नम्बर लिंक है।2. उसके बाद वहां Menu ( 3 Lines ) पर click करें।
3. फिर Profile & Settings पर क्लिक करें।
4. उसके बाद Linked Accounts पर क्लिक करें।
5. फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।
6. उसके बाद फिर से आपको Remove Account पर क्लिक करना है।
बस उसके बाद आपके नंबर उस मोबाइल के My Jio app में से लॉगआउट/डिलीट हो जाएंगे।
FAQ
दूसरे के My Jio ऐप से अपने मोबाइल नंबर कैसे हटाए ?
इसके लिए आपको उसका मोबाइल लेके उसके फोन में My Jio ऐप में जाना है और Linked Accounts में जाकर अपने नंबर हटाने होंगे।
अपने फोन से ही दूसरे के My Jio ऐप से अपने नंबर कैसे हटाए ?
ऐसा कोई तरीका नहीं है। अगर किसी ने अपने My Jio ऐप में आपके नंबर लिंक कर रखे हैं तो आपको थोड़ी देर के लिए उसका मोबाइल लेना ही पड़ेगा तभी आप अपने नंबर रिमूव कर पाएंगे।
किसी ने मेरे नंबर अपने My Jio ऐप में लिंक कर लिए क्या करूं ?
अगर किसी ने आपके नंबर अपने My Jio ऐप में लिंक कर लिए है और आपकी डिटेल निकाल रहा है तो आप इस लेख में बताए गए तरीके से उसके मोबाइल से अपने नंबर हटा सकते हैं।
कोई हमारे जिओ नंबर की कॉल डिटेल निकल रहा है क्या करें ?
अगर ऐसा हो रहा है तो इसका मतलब है की उसके मोबाइल में My Jio एप के अंदर आपका नंबर लिंक है। आप अपने नंबर को उसके मोबाइल से हटा दीजिए, उसके बाद वह आपकी कॉल डिटेल नहीं निकल पाएगा।
ये भी पढ़े...तो इस तरीके से आप my jio app में linked नंबर को remove या delete कर सकते हैं। तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आप को जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करे। क्योंकि हो सकता है उनके नंबर भी किसी ने अपने mobile में लिंक कर रखे हो और उन्हें भी इस जानकारी की जरुरत हो।
4 टिप्पणियाँ
Wanha no show nhi kr rha h fir bhi details ja rhi h kese
जवाब देंहटाएंUsne kisi dusre mobile me number link kar rkhe hai, tab to
हटाएंBhai uska phone nhi mil sakta 😥 koi dusra upay hai kya
जवाब देंहटाएंअपने नंबर किसी दूसरी टेलीकॉम कंपनी में पोर्ट करवा लें यही एक ऑप्शन ह
हटाएं