How to use computer keyboard in mobile:- दोस्तों आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूँ कि कम्प्यूटर कीबोर्ड को android मोबाइल में कैसे use करते हैं। जी हां दोस्तों आपने सही सुना। आप ऐसा कर सकते हैं और computer के keyboard को अपने android मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक कम्प्यूटर कीबोर्ड में जितनी भी keys होती है, जैसे Ctrl, Alt, Shift, Delete, Home Page या Function keys, Modifier keys, Arrow keys या इसके अलावा keyboard में जितनी भी keys होती है, आप उन्हें अपने android मोबाइल मे use कर सकते हैं।
ये भी पढ़े...
अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका बहुत सा काम पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। जैसे की इसके बाद आप अपने android मोबाइल में कीबोर्ड से ही Ctrl+C से किसी भी Text को कॉपी कर पाएंगे या Ctrl+V से उसे वापस Paste कर पाएंगे। इनके अलावा भी ऐसे बहुत सारे काम है जो आप इस computer keyboard से अपने मोबाइल में ही कर पाएंगे।
ये भी पढ़े...
अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका बहुत सा काम पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। जैसे की इसके बाद आप अपने android मोबाइल में कीबोर्ड से ही Ctrl+C से किसी भी Text को कॉपी कर पाएंगे या Ctrl+V से उसे वापस Paste कर पाएंगे। इनके अलावा भी ऐसे बहुत सारे काम है जो आप इस computer keyboard से अपने मोबाइल में ही कर पाएंगे।
Computer Keyboard को मोबाइल में कैसे चलाये ?
मोबाइल में कम्प्यूटर कीबोर्ड को चलाने के लिए सबसे पहले आपको अपने android मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। जिसका नाम है Hacker Keyboard है। ये एक keyboard application है, जो की आपको play store पर मिल जायेगी। और अगर आप इस app को अभी डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।इस Application को डाउनलोड करने के बाद जब इसे ओपन करेंगे तो ऐसा पेज open हो जायेगा।
2. फिर Set Input Method पर क्लिक करके इस कीबोर्ड को default कीबोर्ड के रूप में set कर ले।
उसके बाद आप इस कीबोर्ड को अपने मोबाइल में use तो कर सकते है, पर इसे अपने मोबाइल में एक कम्प्यूटर कीबोर्ड की तरह use करने के लिए आपको इसके अंदर कुछ सेटिंग्स करनी होगी, क्योंकि अगर हम ये सेटिंग्स नही करेंगे तो यह एक normal mobile keyboard की तरह ही दिखाई देगा। इस लिए आपको इसकी सेटिंग्स करनी होगी।
वैसे तो आप अपनी जरुरत के अनुसार इसमें सेटिंग्स कर सकते है पर यंहा मैं आपको इसकी कुछ बेसिक सेटिंग्स के बारे में बता रहा हूँ जो की बहुत जरुरी है।
ये भी पढ़े...
तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल में कंही पर भी टाइपिंग करने के लिए text box पर क्लिक करना है। उसके बाद ये कीबोर्ड स्क्रीन पर आ जायेगा।
फिर इस तरह से बहुत सारे options आ जायेंगे।
उसे enable करने के लिए आपको उस पर क्लिक करके 'Use Ctrl-A (No override) सेलेक्ट करना है। बस उसके बाद आप उस कम्प्यूटर कीबोर्ड को अपने मोबाइल में भी चला सकते है और अपने मोबाइल के कीबोर्ड से ही कॉपी पेस्ट जैसे बेसिक काम कर सकते है।
FAQ Related to Keyboard
मोबाइल के लिए कंप्यूटर जैसा कीबोर्ड ऐप कौनसा है ?
मोबाइल के लिए कंप्यूटर जैसा कीबोर्ड ऐप Hacker Keyboard है जो को एंड्रॉयड के लिए डिजाइन किया गया है।
क्या हम कंप्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट कर सकते है ?
नही, कंप्यूटर कीबोर्ड को मोबाइल से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। लेकिन ऐसी कुछ एंड्रॉयड कीबोर्ड एप्लीकेशन है जो की बिल्कुल कंप्यूटर कीबोर्ड की तरह दिखती है, आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कंप्यूटर जैसा कीबोर्ड ऐप कौनसा है ?
Hacker Keyboard बिल्कुल कंप्यूटर कीबोर्ड की तरह दिखता है।
कंप्यूटर कीबोर्ड जितने बटन कौनसे एंड्रॉयड कीबोर्ड में होते है ?
Hacker Keyboard में कंप्यूटर कीबोर्ड वाले लगभग सारे बटन होते है।
ये भी पढ़े...
तो इस तरीके से इस कम्प्यूटर कीबोर्ड एप्लीकेशन की मदद से अपने android मोबाइल में भी कम्प्यूटर कीबोर्ड कि सारी keys को इस्तेमाल कर सकते हैं या computer keyboard को अपने फ़ोन में भी चला सकते है।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी computer keyboard phone me kaise chlaye ? आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
0 टिप्पणियाँ