Gmail अकाउंट की प्रोफाइल फोटो कैसे Change करे ?

How to change Gmail id profile photo in hindi:- दोस्तों gmail अकाउंट तो हम सभी का होता है, क्योंकि इंटरनेट चलाते समय या android मोबाइल use करते समय हमें बहुत सी जगहों पर जीमेल id की जरुरत पड़ती है। इसलिए लगभग सभी android यूज़र्स या इंटरनेट यूज़र्स की अपनी जीमेल id होती है।

पर उनमें से बहुत से gmail यूजर्स को अपनी ID पर फोटो लगानी नही आती है इस लिए वो अपने gmail account पर अपनी मनपसंद फोटो नही लगा पाते है। या उन्हें ये नहीं पता होता है कि gmail अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर कैसे change करते हैं ? इसलिए वो अपने gmail अकाउंट की पुरानी फोटो change नही कर पाते हैं।

Gmail अकाउंट की प्रोफाइल फोटो कैसे Change करे ?

अगर आप भी नहीं जानते हैं कि google अकाउंट की profile photo कैसे बदलते हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए है। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले है कि gmail अकाउंट की प्रोफाइल फोटो कैसे change करते हैं।

ये भी पढ़े...

अपनी gmail id की फोटो कैसे बदलते है ? इसके बारे में जानने के लिए स्टेप्स फॉलो करें।

Gmail अकाउंट की प्रोफाइल फोटो कैसे Change करे ?


1. इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Gmail App ओपन करे।

2. उसके बाद ऊपर अपनी प्रोफाइल फोटो आइकन पर क्लिक करे।

3. फिर आपके सामने ऐसा पेज ओपन होगा।


> यहां Manage Your Google Account पर क्लिक करना है।

4. उसके बाद ऐसा पेज ओपन होगा।


> यहां सबसे पहले Personal Info पर क्लिक करे, फिर नीचे आपको gmail dp icon दिखाई देगा, इस पर क्लिक करे।

5. उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जाएगा।


यहां आपको Change पर क्लिक करके मोबाइल से वो फोटो select करनी है जो आप अपनी जीमेल id पर लगाना चाहते हैं, और उसके बाद ऊपर Save पर क्लिक कर दे।

बस इतना करते ही आपके google यानी कि gmail id की प्रोफाइल फोटो change हो जाएगी। आप जीमेल एप्लीकेशन में जाकर check कर सकते हैं।


FAQ जीमेल प्रोफाइल फोटो से संबंधित

अपनी Gmail ID की फोटो कैसे बदलते है ?

आप Manage Your Google Account की वेबसाइट पर जाकर जीमेल आईडी की फोटो बदल सकते है।

क्या हम जीमेल आईडी की प्रोफाइल फोटो बदल सकते है ?

जी हां, आप अपनी जीमेल आईडी की प्रोफाइल फोटो बदल सकते है, इसके लिए आपको अपने गूगल अकाउंट की personal info में जाना है, वहां आपको प्रोफाइल चेंज करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

Gmail ID की DP बदलने का सबसे आसान तरीका क्या है ?

> अपने मोबाइल में Gmail ऐप ओपन करे।

> Menu पर क्लिक करके Manage Your Google Account पर क्लिक करे।

> Personal Info पर क्लिक करे वही आपको dp बदलने का ऑप्शन मिल जाएगा।

ये भी पढ़े...


तो इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने google gmail account की profile photo change कर सकते हैं। अगर आपको इसमें कोई प्रॉब्लम आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रही होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ