आज android मोबाइल लगभग वो सारे काम कर सकता है, जो पहले सिर्फ एक लैपटॉप या PC कर सकता था। android मोबाइल के अंदर बहुत सारे useful features होते है। उन सभी features के बारे में आपको पता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि तभी आप android मोबाइल को अच्छे से use कर पाओगे, और उसके सभी features का लाभ उठा पाओगे।
ये भी पढ़े...
पर उससे पहले में आपको बोलकर type करने से क्या क्या फायदे होंगे, उनके बारे में थोड़ा बता देता हूँ। Friends मोबाइल में बोलकर टाइप करने से आपका typing में बर्बाद होने वाला बहुमूल्य समय बच जाएगा। साथ ही आपको कुछ भी matter टाइप करने के लिए टाइपिंग नहीं करनी पड़ेगी जिससे आपकी अंगुलियां भी नहीं थकेंगी। इस से आप बहुत ही कम समय में बोलकर कितना भी बडा मैसेज टाइप कर सकते हैं या पोस्ट लिख सकते हैं।
Android मोबाइल में बोल कर हिन्दी में Typing कैसे करे ?
बोल कर हिंदी में टाइप करने के लिए सबसे पहले तो आपको जहां पर भी मैसेज टाइप करना है वहां पर massage box में क्लिक करिये, फिर आपके सामने मोबाइल का keyboard ओपन होगा।
अब अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन On है तो आप back पर क्लिक करके उस mike में बोल कर हिंदी में टाइप कर सकते हैं। लेकिन सिर्फ तब जब आपका इंटरनेट कनेक्शन On हो। अगर आप offline भी बोलकर हिंदी में टाइप करना चाहते हैं, मतलब जब आपका इंटरनेट कनेक्शन On ना हो तब भी आप बोलकर हिंदी में टाइप करना चाहते हैं इसके लिए आपको हिंदी भाषा download करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़े...
अगर आप offline भी बोल कर हिंदी में टाइप करने के लिए हिंदी भाषा download करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको फिर से mike के left साइड में जो सेटिंग का icon है, उस पर क्लिक करके सेटिंग में जाना है। इस बार आपको 'Offline Speech recognition' पर क्लिक करना है।
हिंदी भाषा डाउनलोड करने के बाद आप एक बार फिर से चेक कर ले कि Languages में हिंदी भाषा select है या नहीं। अगर नहीं है तो फिर से हिंदी भाषा सिलेक्ट कर ले।
अब आपको वापस back जाना है, और उस mike पर क्लिक करके हिंदी में बोलना है। अब आप जो भी बोलेंगे, वो सब massage box में automatic ही टाइप होता जाएगा।
तो इस तरह आप अपने Android मोबाइल में बोलकर हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।
अंत में मैं आपको एक advice देना चाहूंगा कि आप जब भी बोलकर टाइप करें, तो Earphone का इस्तेमाल करे। मतलब आपको जब भी बोलकर typing करनी हो तो सबसे पहले Earphone को अपने मोबाइल से connect करे, और आपको जो भी type करना हो वो earphone के माइक में बोले। इससे हमारे मोबाइल को हमारी आवाज साफ सुनाई देगी और वह ज्यादा अच्छी और सही टाइपिंग कर पाएगा।
FAQ Related to Voice Typing
Whatsapp पर बोलकर कैसे लिख सकते हैं ?
Google Voice Typing फीचर की मदद से हम व्हाट्सएप पर बोलकर लिख सकते है। इसका फीचर मोबाइल कीबोर्ड में ही Mic आइकन के रूप में मिल जाता है।Whatsapp पर बोलकर लिखने वाला ऐप कौनसा है ?
Whatsapp पर बोलकर लिखने के लिए अलग से कोई ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। मोबाइल कीबोर्ड में ही Mic आइकन होता है जिस पर क्लिक करके हम whatsapp पर बोलकर लिख सकते है।
बोलकर लिखने वाला कीबोर्ड कौनसा है ?
Gboard और Google Indic Keyboard में बोलकर टाइपिंग करने का फीचर मिलता है। वैसे ये फीचर सभी कीबोर्ड में होता है बस हमे मोबाइल सेटिंग में Keyboard Settings में जाकर Google Voice Typing को चालू करना पड़ता है।
हिंदी वॉइस टाइपिंग कैसे करते है ?
Google Voice Typing में हिंदी भाषा सिलेक्ट करें हम हिंदी वॉइस टाइपिंग कर सकते है।
ये भी पढ़े...
अगर आपको बोलकर हिंदी में Type करने में कोई problem आये, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं। और अगर आपको यह जानकारी Android मोबाइल में बोल कर हिन्दी में Typing कैसे करे ? अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
3 टिप्पणियाँ
hindi me type nhi hota h
जवाब देंहटाएंInternet connection on karke kariye ya hindi language ko download kar lijiye ho jayegi.
जवाब देंहटाएंTop Tricks
जवाब देंहटाएं